Advertisement

2 दिन के दौरे पर दिल्ली पहुंचे सीएम योगी, जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन से पहले किया निरीक्षण, पीएम मोदी, अमित शाह और राजनाथ को देंगे न्यौता

दिल्ली में तीनों नेताओं से मुलाकात से पहले सीएम योगी आज दोपहर जेवर एयरपोर्ट पहुंचे और वहां हो रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. अफसर से एयरपोर्ट निर्माण से जुड़े काम के बारे में जानकारी ली. निरीक्षण की जानकारी सीएम योगी ने अपने X अकाउंट पर भी शेयर की है. इसके बाद वह दिल्ली स्थित उत्तर प्रदेश सदन के लिए रवाना हो गए.

2 दिन के दौरे पर दिल्ली पहुंचे सीएम योगी, जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन से पहले किया निरीक्षण, पीएम मोदी, अमित शाह और राजनाथ को देंगे न्यौता

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 2 दिन के लिए दिल्ली दौरे पर रहेंगे. इस दौरान उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से हो सकती है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सीएम योगी तीनों नेताओं को जेवर एयरपोर्ट के लोकार्पण और निर्माण कार्य से जुड़े कार्यक्रम का निमंत्रण दे सकते हैं. इसके अलावा बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा हो सकती है. जानकारी के लिए बता दें कि बिहार चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट में सीएम योगी एक बड़े चेहरे हैं. 

जेवर एयरपोर्ट का किया निरीक्षण 

दिल्ली में तीनों नेताओं से मुलाकात से पहले सीएम योगी आज दोपहर जेवर एयरपोर्ट पहुंचे और वहां हो रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. अफसर से एयरपोर्ट निर्माण से जुड़े काम के बारे में जानकारी ली. निरीक्षण की जानकारी सीएम योगी ने अपने X अकाउंट पर भी शेयर की है. उन्होंने लिखा कि 'आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के मार्गदर्शन एवं डबल इंजन सरकार के संकल्प से उत्तर प्रदेश वैश्विक निवेश और आधुनिक कनेक्टिविटी का नया केंद्र बन रहा है. आज नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जेवर के निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर प्रगति की समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. यह एयरपोर्ट सम्पूर्ण उत्तर भारत की आर्थिक प्रगति का नया द्वार खोलेगा साथ ही रोजगार सृजन के माध्यम से प्रदेश के युवाओं को आत्मनिर्भरता की नई उड़ान भी प्रदान करेगा.' इसके बाद सीएम योगी दिल्ली स्थित उत्तर प्रदेश सदन के लिए रवाना हो गए. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम मोदी, अमित शाह और राजनाथ सिंह से मिलने की संभावना जताई गई है. इसके अलावा पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात कर सकते हैं. 

आगामी चुनाव को लेकर हो सकती है चर्चा 

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, सीएम योगी पार्टी के बड़े नेताओं के साथ आगामी चुनावी रणनीति, संगठन से जुड़ी अहम् विषयों और बिहार चुनाव को लेकर भी चर्चा कर सकते हैं. 

26 अक्टूबर को गाजियाबाद में रहेंगे 

सीएम योगी रविवार 26 अक्टूबर को गाजियाबाद दौरे पर होंगे. यहां पर वह यशोदा हॉस्पिटल के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे, उसके बाद वह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात कर सकते हैं. 

उड़ान भरने को तैयार जेवर एयरपोर्ट 

बता दें कि 1334 हेक्टेयर में बन रहे जेवर एयरपोर्ट के पहले चरण का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. 30 अक्टूबर को एयरपोर्ट का उद्घाटन होना है. उद्घाटन के 45 दिनों के भीतर उड़ान संचालन भी शुरू हो जाएगा. इंडिगो एयरलाइंस सबसे पहले अपनी सेवाएं शुरू करेगी. 

पहले चरण में इन शहरों से मिलेगी सीधी फ्लाइट 

30 अक्टूबर को एयरपोर्ट का उद्घाटन होने के बाद पहले चरण में एयरपोर्ट को बेंगलुरु, हैदराबाद, मुंबई और कोलकाता सहित 10 प्रमुख शहरों से जोड़ा जाएगा. जानकारी के लिए बता दें कि इस एयरपोर्ट के निर्माण का जिम्मा स्विट्जरलैंड की कंपनी 'यूरिख इंटरनेशनल' के पास में है. कंपनी 40 साल तक इस एयरपोर्ट को रन करेगी और पहले चरण की क्षमता करीब एक करोड़ 20 लाख पैसेंजर की बताई जा रही है. 

कब से शुरू हुआ कंस्ट्रक्शन? 

यह भी पढ़ें

उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में बन रहे जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन 30 अक्टूबर को होना है. सभी चरण का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद यह भारत के सबसे बड़े एयरपोर्ट में शामिल हो जाएगा. इस एयरपोर्ट के कंस्ट्रक्शन की शुरुआत जून 2022 में हुई थी. एयरपोर्ट के निर्माण की लागत 29 हजार 650 करोड़ रुपए है. यह यूपी सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है. एयरपोर्ट का पहला चरण बनकर तैयार है. यह कुल 4 चरण में तैयार हो रहा है. इस एयरपोर्ट में कुल 6 रनवे बनाए जा सकते हैं. एयरपोर्ट के ऑपरेशन की जिम्मेदारी यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (YIAPL) के पास में है.

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें