Advertisement

CM सैनी का बड़ा ऐलान, हरियाणा में बनेंगी दो फिल्म सिटी, युवाओं को मिलेगा रोजगार का बड़ा मौका

हरियाणा सरकार ने पंचकूला के पिंजौर में लगभग 100 एकड़ भूमि फिल्म सिटी के पहले चरण के लिए पहचान ली है. यहां लगभग 200 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे और सलाहकारों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

17 Nov, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
08:37 AM )
CM सैनी का बड़ा ऐलान, हरियाणा में बनेंगी दो फिल्म सिटी, युवाओं को मिलेगा रोजगार का बड़ा मौका
Image Source: Social Media

CM Nayab Singh Saini: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हाल ही में एक बड़ा फैसला सुनाते हुए बताया कि राज्य में दो मॉडर्न फिल्म सिटी बनाई जाएंगी. सरकार का उद्देश्य है कि हरियाणा को हॉलीवुड, बॉलीवुड और अंतरराष्ट्रीय फिल्म निर्माताओं के लिए एक शानदार शूटिंग डेस्टिनेशन बनाया जाए. यानी आगे आने वाले समय में हरियाणा भी फिल्मों, वेब सीरीज और बड़े प्रोजेक्ट्स की शूटिंग का केंद्र बन सकता है. इससे न सिर्फ राज्य का नाम आगे बढ़ेगा बल्कि रोजगार और व्यापार के नए अवसर भी पैदा होंगे. सीएम ने यह भी कहा कि हरियाणवी फिल्मों को ज्यादा दर्शकों तक पहुंचाने के लिए प्रसार भारती के साथ बात की जा रही है, ताकि हर हफ्ते दूरदर्शन पर हरियाणवी फिल्मों का प्रसारण किया जा सके.

स्कूलों और विश्वविद्यालयों में बढ़ेगा फिल्म शिक्षा पर फोकस

सीएम सैनी ने बताया कि दादा लख्मी चंद स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ परफॉर्मिंग एंड विजुअल आर्ट्स (सुपवा) को एक बड़ी जिम्मेदारी दी जा रही है. अब सुपवा राज्य की सभी विश्वविद्यालयों में फिल्म मेकिंग के कोर्स शुरू करवाएगी, ताकि युवाओं को फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ने का मौका मिल सके. इसके अलावा सुपवा शिक्षा विभाग के साथ मिलकर स्कूल स्तर पर थिएटर और कला शिक्षा को भी बढ़ावा देगा. सरकार चाहती है कि बच्चों में एक्टिंग, निर्देशन, फोटोग्राफी और फिल्म निर्माण जैसी स्किल्स शुरुआत से ही विकसित हों.

सिंगल स्क्रीन थिएटर और क्षेत्रीय सिनेमा को मिलेगी नई जान

हरियाणा में लंबे समय से मांग उठ रही थी कि पुराने सिंगल स्क्रीन सिनेमा हॉल को फिर से सक्रिय किया जाए. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार पहले ही फिल्म प्रमोशन बोर्ड बना चुकी है, जो क्षेत्रीय सिनेमा को बढ़ावा देने के लिए काम कर रहा है. इस कदम से उम्मीद है कि हरियाणवी फिल्में ज्यादा थिएटर तक पहुंच सकेंगी और दर्शकों को स्थानीय भाषा की फिल्में देखने का अवसर मिलेगा.

हरियाणा में आवारा पशु से हादसा? सरकार देगी 5 लाख तक का मुआवजा

फिल्म सब्सिडी जल्द होगी जारी, नए आवेदन भी शुरू होंगे

फिल्म सब्सिडी को लेकर सीएम ने साफ कहा कि जिन पाँच फिल्मों के आवेदन लंबित हैं, उन्हें अगले 30 दिनों के भीतर सब्सिडी का भुगतान कर दिया जाएगा. इसके साथ ही नए आवेदनों की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि सिनेमा सिर्फ मनोरंजन का माध्यम नहीं है, बल्कि यह सामाजिक संदेश देने, संस्कृति को बचाने और समाज में बदलाव लाने का एक मजबूत साधन है. हरियाणवी सिनेमा ने अब तक अपने कंटेंट के जरिए लोगों को जागरूक करने और परंपराएँ आगे बढ़ाने में बड़ी भूमिका निभाई है.

युवाओं के लिए सकारात्मक सिनेमा पर जोर

युवा पीढ़ी पर सिनेमा के प्रभाव की बात करते हुए सीएम ने कहा कि फिल्म कलाकारों और निर्देशक को जिम्मेदारी के साथ ऐसी फिल्में बनानी चाहिए जो युवा पीढ़ी को सही दिशा दिखाएँ. उन्होंने यह भी कहा कि हरियाणा में फिल्म उद्योग के लिए बहुत संभावनाएँ हैं और इन्हें पूरा करने के लिए राज्य सरकार ने आधुनिक फिल्म और मनोरंजन नीति लागू की है. इस नीति के तहत शूटिंग की अनुमति अब पूरी तरह ऑनलाइन मिलेगी, जिससे फिल्मकारों को आसानी होगी.

पंचकूला और गुरुग्राम में बनेगी दो बड़ी फिल्म सिटी

यह भी पढ़ें

हरियाणा सरकार ने पंचकूला के पिंजौर में लगभग 100 एकड़ भूमि फिल्म सिटी के पहले चरण के लिए पहचान ली है. यहां लगभग 200 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे और सलाहकारों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. दूसरी फिल्म सिटी गुरुग्राम में बनाई जाएगी, जिसके लिए जमीन की तलाश चल रही है. इसे सरकार दूसरे चरण में विकसित करेगी. दोनों परियोजनाएं पूरी होने पर हरियाणा भारत के बड़े फिल्म हब में शामिल हो सकता है.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें