Advertisement

Canada ने लगाया भारत पर गंभीर आरोप । कहा- 'भारत Lawrence Bishnoi के साथ मिलकर Canada में खालिस्तान नेताओं पर हमला करवा रहा है'

Canada: इन सबके बीच अमेरिका अखबार वाशिंगटन पोस्ट ने दावा किया है की पिछले महीने सिंगापूर में भारीतय सुरक्षा सलाहकार अजित डोबाल ने कनाडाई के साथ एक गुप्त बैठक की है ,इस बैठक में कनाड़ियो अधिकारियो के साथ एक गुप्त बैठक की है।

Google

Canada: प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने कनाडा और भारत के बीच जारी तनाव के बीच कहा है की भारत लॉरेंस बिश्नोई के गैंग की खालिस्तान आतंकी हरदीप सिंह निज्जर और खालिस्तान नेताओं पर हमला करने में मदद कर रहा है। वही इन सबके बीच अमेरिकी अखबार वाशिंगटन पोस्ट ने दावा किया है की पिछले महीने Singapore में भारतीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोबाल ने कनाडाई अधिकारियों के साथ एक गुप्त बैठक की है। इस बैठक में कनाडाई अधिकारियों ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग को लेकर चर्चा की है

भारत लॉरेंस बिश्नोई के साथ मिलकर  कनाडा में खालिस्तान नेताओ पर हमला करवा रहे है 

महाराष्ट्र के कदावर नेता और NCP के विधायक बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में लॉरेंस बिश्नोई चर्चा में आ गया गए है।  अभी इस वक्त वो जेल में है , लेकिन 700 से अधिक शूटर्स के साथ जेल में बैठकर घटनाओ को अंजाम देता है, और उनका नेटवर्क विदेशो तक में है।  वही लॉरेंस बिश्नोई गैंग भी बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल होने की आशंका है।  वही इस बीच कनाडा सरलार ने भारत पर आरोप लगाना शुरू कर दिया है। उनका कहना है की भारत लॉरेंस बिश्नोई के साथ मिलकर  कनाडा में खालिस्तान नेताओ पर हमला करवा रहे है।  

लॉरेंस बिश्नोई जेल में बैठकर सारे घटनाओं को अंजाम दे रहा है

वही रिपोर्ट में कहा है की कनाडाई सरकार ने अंजित डोभाल के साथ बैठक में लॉरेंस बिश्नोई के समर्थन पर जोर दिया है।  एक कनाडाई अधिकारी ने बताया की बैठक के दौरान अजित डोभाल ने पहले ऐसा दिखाया है की वह लॉरेंस बिश्नोई को नहीं जानता है , लेकिन बाद में उन्होंने कहा की लॉरेंस बिश्नोई जेल में बैठकर सारे घटनाओं को अंजाम दे रहा है।  

खालिस्तान आतंकी हरदीप सिंह निर्जार की हत्या पिछले साल कर दी गयी थी। कनाडा ने भारत को इसका लिंक लॉरेंस बिश्नोई से बताया था , जिसमे छह राजयनीयको ,जिसमे कनाडा उच्चायोग संजय वर्मा भी शामिल है।  इसके साथ ही , भारतीय विदेश मंत्रालय ने कनाडा पर लागए गए आरोपों को स्पस्ट रूप से ठुकरा दिया था। 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE