जिस गाने ने मोदी-नीतीश की जोड़ी को बनाया हिट, उसी पवन सिंह को BJP देगी खास तोहफा
बिहार विधानसभा चुनाव एनडीए ने 202 सीटों के साथ बड़ी जीत दर्ज की. इस जीत में पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार के साथ भोजपुरी स्टार पवन सिंह की भूमिका भी अहम रही. पवन सिंह ने जोरदार प्रचार किया और उनका चुनावी गीत खूब वायरल हुआ, जिसका असर युवाओं और ग्रामीण वोटरों पर साफ दिखा.
Follow Us:
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. 202 सीटों के साथ सरकार बनाने के बाद अब सियासी हलकों में नई चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है. इस जीत के पीछे जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी को श्रेय दिया जा रहा है, वहीं भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार पवन सिंह का नाम भी खूब लिया जा रहा है. चुनाव प्रचार के दौरान पवन सिंह का जोश और उनका चर्चित चुनावी गीत ‘जोड़ी मोदी आ नीतीश जी के हिट होई…’ लोगों की जुबान पर छाया रहा. यही वजह है कि अब बीजेपी की ओर से उन्हें ‘रिटर्न गिफ्ट’ दिए जाने की अटकलें तेज हो गई हैं.
चुनावी प्रचार में पवन सिंह ने की थी खूब मेहनत
बिहार चुनाव के दौरान पवन सिंह ने कई सीटों पर ताबड़तोड़ प्रचार किया. उनके रोड शो और जनसभाओं में भारी भीड़ उमड़ी. भोजपुरी भाषी मतदाताओं के बीच उनकी लोकप्रियता का सीधा असर चुनावी माहौल पर पड़ा. चुनाव से पहले और नतीजों के बाद भी उनका गीत सोशल मीडिया और आम लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहा. राजनीतिक जानकारों का मानना है कि एनडीए की जीत में पवन सिंह की मौजूदगी ने युवाओं और ग्रामीण वोटरों को खासा प्रभावित किया.
राज्यसभा की पांच सीटें बन रहीं चर्चा का केंद्र
बिहार विधानसभा चुनाव खत्म होते ही राजनीति का फोकस राज्यसभा की खाली होने वाली सीटों पर आ गया है. आगामी 9 अप्रैल 2026 को बिहार से राज्यसभा की पांच सीटें खाली हो रही हैं. इनमें दो सीटें आरजेडी, दो जेडीयू और एक सीट उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी के पास है. सत्ता पक्ष एनडीए की कोशिश है कि इन सभी सीटों पर उसके उम्मीदवार ही जीत दर्ज करें और महागठबंधन को कोई मौका न मिले.
बीजेपी कोटे से पवन सिंह का नाम सबसे आगे
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीजेपी अपने कोटे से पवन सिंह को राज्यसभा भेज सकती है. हालांकि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने अभी इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन अंदरखाने तैयारियां चल रही हैं. सूत्रों की मानें तो सीटों के बंटवारे में बीजेपी और जेडीयू को दो-दो सीटें मिल सकती हैं, जबकि एक सीट लोजपा रामविलास को दिए जाने की संभावना है. वहीं ‘हम’ के संरक्षक जीतन राम मांझी भी एक सीट की मांग कर चुके हैं. ऐसे में अगर पवन सिंह को राज्यसभा भेजा जाता है, तो यह बीजेपी के खाते से ही संभव माना जा रहा है.
बीजेपी में हालिया बदलावों से बढ़ी अटकलें
बिहार चुनाव के बाद बीजेपी ने प्रदेश संगठन में कई बड़े बदलाव किए हैं. मंत्री रहे नितिन नबीन को पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया. प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल की जगह संजय सरावगी को नई जिम्मेदारी दी गई. इन अचानक फैसलों ने यह संकेत दिया है कि पार्टी आने वाले समय में कुछ और चौंकाने वाले कदम उठा सकती है. ऐसे में पवन सिंह को राज्यसभा भेजे जाने की चर्चा और मजबूत हो गई है.
यह भी पढ़ें
फिलहाल राज्यसभा चुनाव में कुछ महीने का वक्त है. लेकिन जिस तरह से पवन सिंह का नाम लगातार सुर्खियों में है, उससे साफ है कि बीजेपी उनके योगदान को नजरअंदाज नहीं करना चाहती. अब सबकी नजरें इस पर टिकी हैं कि पावरस्टार के सियासी करियर को बीजेपी किस दिशा में आगे बढ़ाती है और क्या वाकई उन्हें संसद के ऊपरी सदन तक पहुंचाया जाएगा.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें