बिहार STF का बड़ा एक्शन, अपराधियों की गिरफ़्तारी और करोड़ों की तस्करी का खुलासा
पिछले कुछ दिनों की पुलिस कार्रवाई यह साफ कर रही है कि चुनाव को लेकर प्रशासन किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरतना चाहता. STF और जिला पुलिस की सक्रियता यह दिखा रही है कि अपराध, तस्करी और संगठित गिरोहों को अब बख्शा नहीं जाएगा. जनता के मन में भी यह भरोसा बन रहा है कि बिहार पुलिस अब हर मोर्चे पर सजग और मजबूत तरीके से काम कर रही है.
Follow Us:
STF: बिहार में आगामी चुनाव को लेकर पुलिस पूरी तरह सतर्क हो चुकी है. इसका साफ असर राज्यभर में चल रही पुलिस की कार्रवाइयों में देखा जा सकता है. एसटीएफ (STF) और जिला पुलिस की संयुक्त टीमों ने बीते कुछ दिनों में कई बड़ी कार्रवाइयाँ की हैं. अपराधियों की धरपकड़ और तस्करी के खिलाफ कार्रवाई यह दिखाती है कि पुलिस सिर्फ कागज़ों तक नहीं, बल्कि ज़मीन पर भी पूरी मुस्तैदी से काम कर रही है.
गोपालगंज से कुख्यात अपराधी विशाल यादव गिरफ्तार
29 अगस्त को STF और गोपालगंज पुलिस ने मिलकर एक बड़े अपराधी विशाल कुमार यादव को गिरफ्तार किया. यह अपराधी लंबे समय से फरार था और हाल ही में मांझागढ़ इलाके में अपने साथियों के साथ मिलकर एक ज्वेलरी शॉप से लगभग 4 लाख रुपये के गहने लूट चुका था. उसकी गिरफ्तारी के समय पुलिस ने उसके पास से 14.88 ग्राम स्मैक और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की. विशाल पर पहले से ही लूट और अवैध हथियारों से जुड़े कई मामले दर्ज हैं.
नेपाल से जुड़े तस्करी गिरोह का भंडाफोड़
30 अगस्त को STF ने सीतामढ़ी पुलिस के साथ मिलकर नेपाल से जुड़े एक अंतर्राज्यीय तस्करी गिरोह का खुलासा किया. इस अभियान में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया, वीरे बहादुर महतो, जीरजोधन प्रसाद चौरसिया, और रामजी. इनके पास से भारी मात्रा में 18.5 किलो गांजा (करीब 75 लाख रुपये की कीमत), 3.5 किलो चरस, दो मोटरसाइकिल, दो मोबाइल फोन, और नेपाली मुद्रा बरामद की गई. यह गिरोह नेपाल से मादक पदार्थों की तस्करी कर बिहार के रास्ते इन्हें देश के अलग-अलग राज्यों तक पहुंचा रहा था.
अंतर्राज्यीय तस्करी नेटवर्क पर कड़ी चोट
पूछताछ में खुलासा हुआ है कि यह गिरोह नेपाल से गांजा और चरस बिहार के रास्ते दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र तक सप्लाई करता था. यह नेटवर्क बहुत ही संगठित और फैला हुआ था. STF की यह कार्रवाई दिखाती है कि बिहार पुलिस अब केवल स्थानीय अपराधियों तक सीमित नहीं, बल्कि अंतर्राज्यीय और अंतरराष्ट्रीय गिरोहों को भी निशाने पर ले रही है. इससे साफ है कि पुलिस ने अब अपराध को जड़ से खत्म करने का मन बना लिया है.
सुरक्षा को लेकर गंभीर है बिहार पुलिस
पिछले कुछ दिनों की पुलिस कार्रवाई यह साफ कर रही है कि चुनाव को लेकर प्रशासन किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरतना चाहता. STF और जिला पुलिस की सक्रियता यह दिखा रही है कि अपराध, तस्करी और संगठित गिरोहों को अब बख्शा नहीं जाएगा. जनता के मन में भी यह भरोसा बन रहा है कि बिहार पुलिस अब हर मोर्चे पर सजग और मजबूत तरीके से काम कर रही है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement