रो रहा था 15 दिन का बच्चा, फ्रिज में रखकर सोने चली गई मां...किचन से बच्चे की आवाज़ सुन भागी दादी, देखते ही उड़ गए होश
यूपी के मुरादाबाद में एक अजीब-गरीब मामला सामने आया है जहां एक मां ने 15 दिन पहले जन्में बच्चे को न सोने की वजह से फ्रिज में रख दिया और फिर सोने चली गई.
Follow Us:
मुरादाबाद. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से सोमवार को एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां कटघर थाना क्षेत्र की जब्बार कॉलोनी में 15 दिन के बच्चे को उसकी मां ने फ्रिज में रख दिया. गनीमत रही कि समय रहते बच्चे के रोने की आवाज सुनकर परिजन दौड़े और उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया. जिसके बाद परिजनों ने जब बच्चे की मां से पूछा कि उसने ऐसा क्यों किया? तो मां ने हैरान करने वाला जबाव दिया. इस मां ने बताया कि बच्चा सो नहीं रहा था, रोए जा रहा था इसलिए उसने उसे फ्रिज में रख दिया.
15 दिन के बच्चे को मां ने फ्रिज में रखा
जिसके बाद परिवार ने तुरंत महिला को साइकेट्रिक विशेषज्ञ डॉक्टर कार्तिकेय गुप्ता के पास भर्ती कराया. डॉक्टर के मुताबिक, प्रसव के बाद महिला पोस्टपार्टम डिसऑर्डर (जच्चगी के बाद होने वाली मानसिक समस्या) की शिकार हो गई थी. डिलीवरी के बाद लगभग 5% महिलाओं को ऐसी मानसिक बीमारियां घेर लेती हैं. इसमें मरीज कभी-कभी मानसिक इमरजेंसी की स्थिति में पहुंच जाता है.
डिप्रेशन की वजह से महिला ने बच्चे को रखा फ्रिज में
डॉक्टर ने बताया, "इसमें मानसिक इमरजेंसी रहती है लेकिन जानकारी के अभाव में लोग पहले बाबाओं के पास जाते हैं और डॉक्टर के पास आने में देर कर देते हैं. इस केस को बीते पंद्रह दिन हो गए थे. पहले महिला के परिजन ऊपरी चक्कर समझते रहे लेकिन जब महिला अपने बच्चे को पूरी तरह से मारने पर उतारू हो गई, तब जाकर परिजन महिला को डॉक्टर के पास लेकर आए.”
तांत्रिक के पास ले गए थे परिजन
यह भी पढ़ें
महिला 23 साल की है और 15 दिन पहले उसने बेटे को जन्म दिया था. वह अपने पति, जो पीतल का काम करते हैं, और सास-ससुर के साथ रहती है. महिला में प्रसव के बाद मानसिक बदलाव दिखे, लेकिन परिवार ने इसे भूत-प्रेत का असर समझ लिया. शनिवार को परिजन उसे तांत्रिक के पास झाड़-फूंक कराने भी ले गए, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. इसके बाद महिला को डॉक्टर के पास लाया गया, जहां इलाज जारी है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें