Advertisement

Bahraich Violence: मृतक के पिता ने कहा - 'जैसे मेरा बेटा मरा है वैसे ही हत्यारा मारा जाए', योगी आदित्यनाथ से मिलने के लिए रवाना हुए सदस्य

Bahraich Violence: रामगोपाल मिश्रा के परिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने आवास पर मिलने के लिए बुलाया है। जानकारी के अनुसार, पीड़ित परिवार के सदस्य सीएम से मिलने के लिए लखनऊ रवाना हो गए हैं।

Google

 Bahraich Violence:  उत्तर प्रदेश के बहराइच में रविवार को दुर्गा विसर्जन के दौरान पथराव हुआ। इसके बाद हुई फायरिंग में गोली लगने से रामगोपाल मिश्रा की मौत हो गई थी। रामगोपाल मिश्रा के परिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने आवास पर मिलने के लिए बुलाया है। जानकारी के अनुसार, पीड़ित परिवार के सदस्य सीएम से मिलने के लिए लखनऊ रवाना हो गए हैं। भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह पीड़ित परिवार के सदस्यों को सीएम के पास लेकर जा रहे हैं।आइए जानते है इस कहबर को विस्तार से ....

मुख्यमंत्री से मिलने जा रहे मृतक की मां पत्नी और पिता (Bahraich Violence)

मुख्यमंत्री से मिलने जा रहे मृतक की मां पत्नी और पिता का कहना है कि हम सीएम से मिलकर उचित कार्रवाई की मांग करेंगे। परिजनों ने यह भी कहा कि जिस तरह से उनके बेटे को गोली मारी गई है, ऐसे में आरोपियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाए और उनका एनकाउंटर किया जाए। मृतक के भाई ने बताया कि हम मुख्यमंत्री से मिलने जा रहे हैं। हम उनसे मांग करेंगे की आरोपी का एनकाउंटर होना चाहिए। मेरे भाई की गोली मारकर हत्या की गई है। अब्दुल हमीद के लड़के ने हत्या की है। जब हम मौके पर पहुंचे तो वहां लाठीचार्ज हो चुका था। भगदड़ मची थी। हम भी भागने लगे, हमें अपने भाई की चिंता थी कि वह कहां फंस गया है। एक बच्ची ने फायरिंग का इशारा किया तो हम वहां पहुंचे। जिस घर से हम होकर गुजरे थे, उसे भी आरोपियों ने जमकर पीटा था। वह भी अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहा है।

पिता की मांग - ''जैसे मेरा बेटा मरा है वैसे  ही हत्यारा मारा जाए'' (Bahraich Violence)

 यह घटना महाराजगंज मार्केट की है। हम अपने भाई को वहां से उठाकर ले आए। हम रोड पर वाहन का इंतजार करते रहे, लेकिन किसी ने हमारी मदद नहीं की। हमने किसी तरह उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यदि हम आधे घंटे पहले अस्पताल पहुंच जाते तो शायद मेरा भाई बच जाता। मृतक के पिता ने कहा कि हम मुख्यमंत्री से मांग करेंगे की आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। जिस तरह से हमारे लड़के को मारा गया है, आरोपी को भी एनकाउंटर में मारा जाए। मेरे बेटे को गोली लगी थी। हम बहुत दुखी हैं।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीड़ित परिवार से मिलने की इच्छा जाहिर की (Bahraich Violence)

 वहीं भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीड़ित परिवार से मिलने की इच्छा जाहिर की है। सीएम योगी ने कहा है कि इस कृत्य के लिए जो भी जिम्मेदार लोग होंगे, वो चाहें किसी भी पक्ष के हों, अधिकारी हों उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि सोमवार दोपहर के बाद से स्थिति कुछ सामान्य हुई है। अब कार्रवाई शुरू होगी। सीएम योगी ने बुलाया है तो कुछ न कुछ जरूर करेंगे। बता दें कि 13 अक्टूबर को प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए बवाल में विशेष समुदाय के द्वारा चलाई गई गोली से रामगोपाल की हत्या की गई थी। उपद्रव को शांत करने के लिए महाराजगंज में बड़े पैमाने पर पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। शासन से भेजे गए पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल की पल-पल की जानकारी ले रहे हैं।

Input: IANS 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →