Chrome को भूल जाइए, भारत में लॉन्च हुआ Perplexity Comet ब्राउज़र - AI के साथ बदलेगा इंटरनेट सर्फिंग का तरीका
Perplexity Comet का भारत में लॉन्च सिर्फ एक और टेक प्रोडक्ट लॉन्च नहीं है, बल्कि इसे इंटरनेट ब्राउज़िंग की दुनिया में एक क्रांतिकारी कदम माना जा रहा है. इसकी एडवांस AI क्षमताएं, स्मार्ट टैब मैनेजमेंट, पर्सनल असिस्टेंट फीचर्स और मज़बूत सिक्योरिटी सिस्टम इसे बाकी ब्राउज़र्स से अलग बनाते हैं.
Follow Us:
कौन कर सकता है इस्तेमाल?
- अभी Comet ब्राउज़र सिर्फ Perplexity Pro सब्सक्राइबर्स के लिए भारत में उपलब्ध है.
- इसे Windows और macOS पर इस्तेमाल किया जा सकता है.
- Android यूज़र्स के लिए Google Play Store पर प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू है.
- iPhone और iPad वर्ज़न भी जल्द आने की उम्मीद है.
खास फीचर्स
AI साइडबार असिस्टेंट : Comet का सबसे खास फीचर इसका AI साइडबार है. यह हमेशा एक्टिव रहता है और आपके लिए कई काम आसान बनाता है, जैसे मीटिंग शेड्यूल करना, किसी वेब पेज को ईमेल में बदलना या शॉपिंग साइट पर बेस्ट ऑफ़र ढूंढना.
स्मार्ट टैब और प्रोजेक्ट मैनेजमेंट : यह ब्राउज़र सिर्फ टैब खोलने तक सीमित नहीं है. यह आपके काम और प्रोजेक्ट्स को समझकर उसी हिसाब से वेब पेज और जानकारी सजेस्ट करता है.
प्राइवेसी और सिक्योरिटी : Comet ब्राउज़र में एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन और एडवांस सिक्योरिटी फीचर्स दिए गए हैं. आपकी ब्राउज़िंग हिस्ट्री और AI चैट्स लोकल रूप से सेव रहती हैं. इसमें पासवर्ड मैनेजर भी मौजूद है.
भारत में लॉन्च और ऑफर्स : Perplexity ने भारत लॉन्च के साथ ही Bharti Airtel से पार्टनरशिप की है. Airtel यूज़र्स को एक साल की फ्री Pro सब्सक्रिप्शन मिलेगी.
Preplexity Comet Browser इंस्टॉल करने के स्टेप्स (Windows और Mac के लिए)
स्टेप 1 : इसके लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट यानी perplexity.ai/comet पर जाना होगा.
स्टेप 2 : उसके बाद अपने सिस्टम यानी Windows या Mac के अनुसार "Download" बटन पर क्लिक करना होगा.
स्टेप 3 : अब आपको डाउनलोड की गई इंस्टॉलर फाइल को रन करना होगा.
स्टेप 4 : अगर आप Windows इस्तेमाल कर रहे हैं तो उसकी स्क्रीन पर दिए गए गाइडलाइन्स को फॉलो करके इंस्टॉलेशन प्रोसेस को कंप्लीट करना होगा.
स्टेप 5 : अगर आप Mac इस्तेमाल कर रहे हैं तो Comet आइकन को Applications फोल्डर में ड्रैग करना होगा और फिर इंस्टॉलेशन प्रोसेस को पूरा करना होगा.
स्टेप 6 : इंस्टॉलेशन करने के बाद, Windows में Start मेन्यू और Mac में Applications फोल्डर से Comet Browser को खोलना होगा.
स्टेप 7 : अब आपको अपने Perplexity अकाउंट से साइन इन करना होगा या एक नया अकाउंट बनाएं और सेटअप प्रोसेस पूरा करना होगा.
मोबाइल यूजर्स को करना होगा इंतजार
Perplexity Comet अब तक इन्वाइट बेस्ड ब्राउजर है यानी सभी को इसका ऐक्सेस नहीं मिला है. अब भारत में इसे विंडोज और मैक कंप्यूटर्स और लैपटॉप्स में यूज किया जा सकेगा. हालांकि एंड्रॉयड और आईफोन में कॉमेट ब्राउजर के लिए और इंतजार करना होगा, क्योंकि अभी सिर्फ साइन अप कर सकते हैं. जब एवेलेबल होगा तब ही आप इसे मोबाइल फोन में डाउनलोड कर सकेंगे.
फ्यूचर प्लान
Perplexity ने इस बात की ओर इशार किया है कि आने वाले समय में Comet ब्राउज़र को और ज़्यादा यूज़र्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. साथ ही इसमें नए फीचर्स भी जोड़े जाएंगे, जिससे इसका परफॉर्मेंस और स्टेबिलिटी बेहतर हो सके.
Airtel के साथ साझेदारी के चलते लाखों भारतीय यूज़र्स को फ्री Pro सब्सक्रिप्शन मिलेगा, जिससे इसकी पहुंच और तेजी से बढ़ेगी. आने वाले समय में जब इसके मोबाइल वर्ज़न भी लॉन्च होंगे तो यह ब्राउज़र भारत में हर तरह के यूज़र्स की पहली पसंद बन सकता है. ऐसे में कहा जा सकता है कि Comet केवल एक ब्राउज़र नहीं, बल्कि इंटरनेट इस्तेमाल करने का नया और स्मार्ट तरीका है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें