बिना LG के ये निर्णय कभी नहीं ले पाएंगे अब्दुल्ला , अब क्या करेंगे ?
जम्मू -कश्मीर में चुनाव लगभग 10 साल बाद हुए है , 10 साल बाद घाटी के लोगों को मुख्यमंत्री मिल रहा है , 2019 में धारा 370 खत्म हुई उसके बाद जम्मू - कश्मीर में पहली बार चुनाव हुए है और लोगों ने नेशनल कॉन्फ्रेंस को चुनकर अब्दुल्ला को सीएम के रूप में चुना अब्दुल्ला पर भरोसा जताया लेकिन जम्मू कश्मीर 10 साल से केंद्र शासित प्रदेश है वहां LG के पास पावर है ऐसी में पूर्ण राज्य नहीं होने के कारण कुछ ऐसे नियम जो अब्दुल्ला को मानने ही होंगे केंद्र और LG के बिना अब्दुल्ला कोई भी निर्णय नहीं ले पाएंगे
Follow Us:
यह भी पढ़ें
Advertisement
Advertisement