Advertisement

पुणे में श्रद्धालुओं से भरी पिकअप वैन खाई में गिरी, 7 की मौत और 20 घायल, पीएम मोदी ने जताया दुख

महाराष्ट्र के पुणे में श्रद्धालुओं से भरी एक पिकअप वैन के खाई में गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई है. इनमें 20 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. इस हादसे पर प्रधानमंत्री मोदी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दुख जताया है. दोनों की तरफ से मृतकों के लिए आर्थिक सहयोग की भी घोषणा की गई है.

महाराष्ट्र के पुणे में एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां श्रद्धालुओं से भरी पिकअप वैन पलटने से 7 लोगों की मौत हो गई है. इनमें अधिकतर बच्चे और महिलाएं सवार थे. खबरों के मुताबिक, यह सभी पापलवाडी गांव के कुंडेश्वर मंदिर जा रहे थे. इसी दौरान अचानक से गाड़ी 25-30 फीट गहरी खाई में गिर गई. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना पर पीएम मोदी ने भी दुख जताया है.

श्रद्धालुओं से भरी पिकअप वैन खाई में गिरी 7 की मौत

बता दें कि पुणे जिले के खेड़ तालुका में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. वहीं 20 से अधिक लोग घायल हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. खबरों के मुताबिक, यह हादसा तब हुआ जब श्रद्धालुओं से भरी पिकअप कुंडेश्वर मंदिर दर्शन के लिए जा रही थी. इसी दौरान गाड़ी का बैलेंस बिगड़ा और वह सीधे खाई में पलट गई. 

पीएम मोदी ने जताया दुख

इस घटना की जानकारी मिलते ही प्रधानमंत्री मोदी ने भी दुख जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट X के जरिए लिखा कि “महाराष्ट्र के पुणे में हुई दुर्घटना में जान-माल की हानि से दुखी हूं. दिवंगतों के परिजनों के प्रति संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.”

पीएम राहत कोष से 2 लाख की मदद

प्रधानमंत्री मोदी ने इस हादसे पर दुख जताने के अलावा अपने राहत कोष से मृतकों को 2 लाख रुपए की मदद की घोषणा की है. इसके अलावा घायलों को आर्थिक सहायता के लिए 50 हजार रुपए की मदद का ऐलान हुआ है. 

सीएम राहत कोष से 4 लाख की मदद

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी इस हादसे पर अपना दुख जताया है. उन्होंने  पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए मृतकों के लिए 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता की घोषणा की है. इसके अलावा दुर्घटना में घायल 20 से अधिक लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज के लिए पूरी उचित व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि वह खुद पुलिस आयुक्त के संपर्क में हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →