Advertisement

दक्षिण 24 परगना में महिला होम गार्ड की रहस्यमय मौत, सब-इंस्पेक्टर पर हत्या का केस

पुलिस को शक है कि रेशमी मोल्ला की रहस्यमयी मौत की खबर सामने आने के तुरंत बाद सायन भट्टाचार्य छिप गया. पीड़िता के परिवार ने आरोप लगाया है कि रेशमी का सब-इंस्पेक्टर के साथ विवाहेत्तर संबंध थे, और रिश्ता सामने आने के बाद उसकी हत्या कर दी गई.

Image Credits_IANS

पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में एक महिला होम गार्ड की रहस्यमय मौत की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) बनाई गई है. मामले में एक पुलिसकर्मी पर ही हत्या का केस दर्ज हुआ है.

बंगाल में महिला होम गार्ड की रहस्यमय मौत

पुलिस ने सोमवार को बताया कि कैनिंग पुलिस स्टेशन के सब-इंस्पेक्टर सायन भट्टाचार्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. आरोपी पुलिसकर्मी को इस मामले में ड्यूटी से सस्पेंड कर दिया गया है. मृतिका के परिवार ने उस पर महिला की मौत में शामिल होने का आरोप लगाया है. रेशमी मोल्ला नाम की होम गार्ड का शव शनिवार को कैनिंग में पुलिस क्वार्टर से बरामद किया गया था.

सब-इंस्पेक्टर पर हत्या का केस

घटना के बाद आरोपी सब-इंस्पेक्टर गायब हो गया है और पुलिस उसे पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चला रही है.

पुलिस अधिकारी ने बताया, "होम गार्ड के परिवार की हत्या की शिकायत के आधार पर पुलिसकर्मी के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही है. छह सदस्यों वाली एक एसआईटी बनाई गई है और बारुईपुर पुलिस जिले के अपर पुलिस अधीक्षक रूपांतर सेनगुप्ता को टीम का प्रमुख बनाया गया है."

पुलिस को शक है कि रेशमी मोल्ला की रहस्यमयी मौत की खबर सामने आने के तुरंत बाद सायन भट्टाचार्य छिप गया. पीड़िता के परिवार ने आरोप लगाया है कि रेशमी का सब-इंस्पेक्टर के साथ विवाहेत्तर संबंध थे, और रिश्ता सामने आने के बाद उसकी हत्या कर दी गई.

आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज

शिकायत के आधार पर, बारुईपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया और जांच शुरू की.

पुलिस के मुताबिक, रेशमी शुक्रवार को अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद कैनिंग पुलिस स्टेशन के पीछे क्वार्टर में गई थी. हालांकि, उसके बाद उसके परिवार वाले उससे संपर्क नहीं कर पाए. बार-बार फोन करने पर भी कोई जवाब नहीं मिला. शनिवार को भी उससे संपर्क करने की कोशिशें जारी रहीं, लेकिन बात नहीं हो पाई.

इसके बाद परिवार कैनिंग पुलिस स्टेशन गया. उसकी बहन रुखसाना खातून पुलिस क्वार्टर में गई और दरवाजा खोलने पर उसने रेशमी की लाश छत से दुपट्टे से लटकी हुई देखी. रुखसाना की चीख सुनकर पुलिस समेत दूसरे लोग भी मौके पर पहुंचे.

पुलिस रेशमी को तुरंत कैनिंग सब-डिविजनल हॉस्पिटल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE