'बिस्तर और पलंग तक नहीं दिया गया...', जेल में बंद आजम खान की तबीयत खराब, पत्नी तंजीम और बेटे अदीब ने बयां किया दर्द
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान से मिलने जेल पहुंची, उनकी पत्नी तंजीम फातिमा ने बताया कि आजम खान की तबीयत खराब है. सोमवार को तंजीम अपने बेटे अदीब और आजम खान की बहन के साथ उनसे मिलने रामपुर जेल पहुंची. जेल से बाहर निकाल कर उन्होंने मीडिया से ज्यादा देर बातचीत नहीं की और बताया कि आजम खान की तबीयत खराब है.
Follow Us:
यूपी के पूर्व मंत्री व समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान की तबीयत बीते कई दिनों से खराब चल रही है. दो पैन कार्ड मामले में पूर्व विधायक आजम खान अपने बेटे अब्दुल्लाह आजम के साथ रामपुर की जेल में बंद है. इस बीच सोमवार को आजम खान से मुलाकात करने उनकी पत्नी तंजीम फातिमा, बेटा अदीब आजम और उनकी बहन पहुंची, उसके बाद जेल में करीब 1 घंटे की मुलाकात के बाद बाहर आने पर आजम खान की पत्नी तंजीम फातिमा ने बताया कि उनकी तबीयत पहले से ही खराब चल रही है. हालांकि, आजम की पत्नी की मुलाकात बेटे अब्दुल्ला से नहीं हो सकी. इससे पहले 23 सितंबर को आजम खान सीतापुर जेल से 23 महीने बाद वापस आए थे, लेकिन 55 दिन बाद उन्हें फिर से जेल जाना पड़ा.
आजम खान की तबीयत खराब
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान से मिलने जेल पहुंची, उनकी पत्नी तंजीम फातिमा ने बताया कि आजम खान की तबीयत खराब है. सोमवार को तंजीम अपने बेटे अदीब और आजम खान की बहन के साथ उनसे मिलने रामपुर जेल पहुंची. जेल से बाहर निकाल कर उन्होंने मीडिया से ज्यादा देर बातचीत नहीं की और बताया कि उनकी तबीयत खराब है. इस दौरान मीडिया ने जब उनके बेटे और आजम खान की बहन से बात करने की कोशिश की, तो बहन बिना जवाब दिए निकल गईं, लेकिन बेटे ने बात की और अपने पिता का जेल में रहने का हाल बताया. इस दौरान तीनों के साथ पार्टी के स्थानीय नेता मौजूद नहीं थे. इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि समाजवादी पार्टी ने आजम खान परिवार से दूरी बना ली है.
55 दिन बाद फिर जेल चले गए
आजम खान 23 महीने तक सीतापुर जेल में रहने के बाद 23 सितंबर को जमानत पर बाहर आए थे, लेकिन 55 दिन बाद फिर से पैन कार्ड मामले में उन्हें कोर्ट ने 7 साल की सजा सुनाई. आजम के साथ उनके बेटे को भी 7 साल की सजा सुनाई गई. आजम खान के परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें जानबूझकर फंसाया जा रहा है.
बिस्तर और पलंग तक नहीं दिया गया
आजम खान की पत्नी की बेटे अब्दुल्ला आजम से उनकी मुलाकात नहीं हो सकी, उन्होंने बताया कि जेल में उन्हें बुनियादी सुविधाओं की भी कमी झेलनी पड़ रही है. उनका कहना था कि आजम खान को जेल में शुरुआत से ही बिस्तर और पलंग तक नहीं दिया गया. वहीं आजम खान के बेटे अदीब आजम ने कहा कि जेल में अच्छा आदमी भी बुरा हो जाता है. जेल में इंसान परेशान हो जाता है.
आजम खान के ऊपर 100 से अधिक मुकदमे दर्ज
रामपुर विधानसभा से 9 बार के विधायक आजम खान के ऊपर कुल 100 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. इनमें कई में उन्हें जमानत मिल चुकी है. 93 मुकदमे रामपुर में दर्ज हैं, जिनमें 11 जमीनों से जुड़े विवाद हैं. मजिस्ट्रेट कोर्ट में कुल 59 पेंडिंग केस हैं, इसके अलावा सेशन कोर्ट में भी 19 मामले पेंडिंग चल रहे हैं. रामपुर के बाहर 3 मामले पेंडिंग हैं. वहीं 12 में फैसला आ चुका है.
कौन हैं आजम खान?
यह भी पढ़ें
बता दें कि आजम खान समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य हैं. इसके अलावा वह सपा सरकार में पूर्व विधायक और मंत्री भी रह चुके हैं. साल 1989 में हुआ पहली बार यूपी के कैबिनेट मंत्री बने थे और श्रम रोजगार, वक्फ और हज जैसे विभाग संभाले. साल 1993 में मुलायम सरकार में दोबारा मंत्री बने. उसके बाद 2003 से लेकर 7 तक यूपी के शहरी विकास जल आपूर्ति और गरीबी उन्मूलन मंत्री रहे. 2012 से 17 के बीच अखिलेश सरकार में वह नगर विकास मंत्री रहे.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें