Advertisement

26 साल पहले सऊदी अरब में मर्डर कर भारत भाग आया था दिलशाद... 1999 के आरोपी को सीबीआई ने दिल्ली एयरपोर्ट से किया गिरफ्तार

सऊदी अरब से मर्डर कर भारत आए आरोपी दिलशाद को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है. 1999 मर्डर के आरोपी दिलशाद की गिरफ्तारी 26 साल बाद दिल्ली एयरपोर्ट से हुई है.

17 Aug, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
01:45 AM )
26 साल पहले सऊदी अरब में मर्डर कर भारत भाग आया था दिलशाद... 1999 के आरोपी को सीबीआई ने दिल्ली एयरपोर्ट से किया गिरफ्तार

26 साल पहले सऊदी अरब से हत्या करके भारत भागने वाले एक शातिर अपराधी को सीबीआई ने दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है. उसपर साल 1999 में अपने एक साथी की हत्या करने का आरोप है. काफी लंबे समय से उसकी तलाश चल रही थी.

क्या है पूरा मामला? 

दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से गिरफ्तार दिलशाद पर आरोप है कि उसने सऊदी अरब में मैकेनिक और गार्ड की नौकरी के दौरान साल 1999 में अपने एक साथी की हत्या कर दी थी. इससे पहले हत्या की जानकारी पुलिस और किसी अन्य को होती, उससे पहले दिलशाद वहां से भागकर भारत आ गया. वह नई पहचान और आधार कार्ड के जरिए भारत में ही रहने लगा. 

2002 में सीबीआई ने दर्ज किया मामला

सीबीआई की रिपोर्ट के अनुसार, सऊदी अरब के अधिकारियों के अनुरोध पर अप्रैल 2022 में इस मामले में एक केस दर्ज किया गया था. इसके बाद मामले पर तेजी से कार्रवाई की गई. सीबीआई ने दिलशाद के पैतृक गांव का पता लगाया, जो उत्तर प्रदेश के बिजनौर में स्थित है, फिर मोहम्मद दिलशाद के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर नोटिस जारी किया गया. हालांकि, तमाम जांच पड़ताल के बाद भी कोई भी जानकारी नहीं निकल पा रही थी. इसी दौरान पता चला कि आरोपी ने गिरफ्तारी से बचने के लिए अपनी नई पहचान बना ली है. उसी के आधार पर उसने कई देशों की यात्रा की है. इनमें कुवैत, सऊदी अरब और  अन्य देश शामिल हैं. काफी जांच पड़ताल के बाद हमने विभिन्न तकनीकी सुरागों के माध्यम से दिलशाद के नए पासपोर्ट की जानकारी निकलवाई. उसके बाद उसकी गिरफ्तारी हुई.

11 अगस्त को दिल्ली एयरपोर्ट से हुई गिरफ्तारी 

यह भी पढ़ें

एजेंसी ने बताया कि 'हमें सूचना मिली की दिलशाद 11 अगस्त को मदीना से जेद्दा होते हुए भारत वापसी कर रहा है. इस दौरान हमारी टीम ने उसे इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया. वर्तमान में दिलशाद की उम्र 52 वर्ष है, वह सऊदी अरब की मदीना स्थित एक कंपनी में काम करता है, फिलहाल उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.' 

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
अधिक
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें