'दुनिया के 15 देशों ने की ब्रह्मोस मिसाइल की डिमांड...', रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में कहा - इसने ऑपरेशन सिंदूर में कमाल कर दिया
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार को लखनऊ के एक कॉलेज में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ब्रह्मोस मिसाइल की ताकत का जिक्र करते हुए कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर में ब्रह्मोस मिसाइल ने कमाल कर दिखाया और इतना ही नहीं, ब्रह्मोस मिसाइल के इस चमत्कार के बाद दुनिया के लगभग 14-15 देशों ने इस मिसाइल की मांग की है.'

देश के रक्षा मंत्री रविवार को यूपी की राजधानी और अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान ब्रह्मोस मिसाइल की ताकत को लेकर जमकर तारीफ की. उन्होंने बताया कि कैसे यह मिसाइल ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और अन्य देशों के लिए सबसे खास बन गई है. इस मिसाइल को लेकर 1 दर्जन से ज्यादा देशों ने रुचि दिखाई है.
'ब्रह्मोस मिसाइल में 1 दर्जन देशों ने दिखाई दिलचस्पी'
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि 'कुछ दिन पहले ही मैंने लखनऊ में ब्रह्मोस एयरस्पेस इंटीग्रेशन और परीक्षण केंद्र का उद्घाटन किया था. आपने देखा होगा कि ऑपरेशन सिंदूर में ब्रह्मोस मिसाइल ने कमाल कर दिखाया है और इतना ही नहीं, ब्रह्मोस मिसाइल के इस चमत्कार के बाद दुनिया के लगभग 14-15 देशों ने भारत से ब्रह्मोस मिसाइल की मांग की है. ब्रह्मोस मिसाइल अब लखनऊ से भी निर्यात की जाएगी. मेरा मानना है कि यह सुविधा रक्षा क्षेत्र में हमारे देश की आत्मनिर्भरता को मजबूत करेगी और साथ ही रोजगार भी पैदा करेगी. मेरा प्रयास है कि यहां और भी उद्योग आएं, ताकि लखनऊ के साथ-साथ राज्य का भी तेजी से विकास हो.'
'उत्तर-प्रदेश ज्यादा से ज्यादा उद्योगों को आकर्षित कर रहा'
राजनाथ सिंह ने यह भी दावा किया कि 'मजबूत कानून-व्यवस्था और मजबूत बुनियादी ढांचे के बल पर उत्तर प्रदेश ज्यादा से ज्यादा उद्योगों को आकर्षित कर रहा है. बुनियादी ढांचे में ऐतिहासिक बदलाव हो रहे हैं. एक्सप्रेसवे, हवाई अड्डा, मेट्रो, मेडिकल कॉलेज, ये सभी विकास की नई तस्वीर पेश कर रहे हैं.'
'यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्र भानु गुप्ता की प्रतिमा का अनावरण किया'
बता दें कि राजनाथ सिंह ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रहे चंद्रभानु गुप्ता की भी प्रशंसा की, जो 3 बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'चंद्रभानु गुप्ता जी ने स्वतंत्रता आंदोलन में एक साधारण कार्यकर्ता के रूप में शुरुआत की और अपने त्याग, प्रतिबद्धता और नेतृत्व से लाखों लोगों के दिलों में जगह बनाई. चंद्रभानु गुप्ता का जीवन हमें बताता है कि सत्ता का मतलब केवल पद या अधिकार नहीं है, बल्कि जिम्मेदारी, त्याग और जनता के हितों की रक्षा करना है. उनका जीवन हमें यह संदेश भी देता है कि राजनीति में मतभेद हो सकते हैं, लेकिन दुश्मनी नहीं होनी चाहिए. वह एक नेता से ज्यादा एक जनसेवक थे.' इस दौरान राजनाथ सिंह ने लखनऊ के नेशनल पीजी कॉलेज में उत्तर-प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रभानु गुप्ता की प्रतिमा का अनावरण भी किया और उन्हें श्रद्धांजलि स्वरूप एक डाक टिकट जारी किया.