Advertisement

कौन से हैं वो पौधे जिन्हें घर में लगाने से मक्खी और मच्छर रहते हैं दूर?

लैवेंडर, लेमनग्रास, तुलसी और पुदीना जैसे पौधे केवल घर की शोभा नहीं बढ़ाते, बल्कि ये प्राकृतिक रूप से मच्छरों और मक्खियों को दूर रखने में भी बेहद प्रभावी हैं. रासायनिक कीटनाशकों के हानिकारक प्रभावों से बचते हुए, ये पौधे न केवल कीटों से राहत दिलाते हैं बल्कि घर के वातावरण को भी शुद्ध और सुगंधित बनाते हैं.

23 May, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
10:16 PM )
कौन से हैं वो पौधे जिन्हें घर में लगाने से मक्खी और मच्छर रहते हैं दूर?
घर में साफ़ सफाई रहने के बावजूद कभी-कभी मच्छर और मक्खियां तंग करने आ ही जाते हैं. अपने साथ ही यह अलग अलग तरह की बीमारियां भी लेकर आती हैं जैसे मलेरिया, डेंगू, टायफाइड इत्यादि. मच्छरों और मक्खियों से बचने के लिए हम अक्सर दवाइयों, स्प्रे या कॉइल का इस्तेमाल करते हैं. यह सारी चीज़ें हमारी सेहत के लिए हानिकारक है क्योंकि इनमें ज़हरीले chemicals मौजूद होते हैं. तो, इन chemicals से बचने का एक सुरक्षित और प्राकृतिक उपाय है कुछ विशेष पौधों को अपने घर के आसपास लगाना. ये पौधे प्राकृतिक कीटनाशकों का काम करते हैं, जिनसे मच्छर और मक्खियाँ दूर भागते हैं.

क्या हैं इन पौधों के नाम?


लैवेंडर - लैवेंडर का पौधा मच्छरों और मक्खियों को दूर भगाने में बहुत प्रभावी है. यह सिर्फ़ अपने खूबसूरत बैंगनी फूलों और मनमोहक खुशबू के लिए ही नहीं जाना जाता, बल्कि यह इन कीटों को भगाने में भी बेहद मददगार है. इसकी तेज़ सुगंध में लिनालूल एसीटेट जैसे प्राकृतिक तत्व होते हैं, जो कीटों को बिलकुल पसंद नहीं. इस गंध से मच्छर और मक्खियाँ दूर भागते हैं, जिससे लैवेंडर एक प्राकृतिक कीटनाशक का काम करता है. इसे घर में लगाना भी आसान है, क्योंकि इसे कम पानी और देखभाल की ज़रूरत होती है.

लेमनग्रास - अपने नाम के अनुसार, नींबू जैसी तेज़ सुगंध के लिए जाने जाने वाले लेमनग्रास में सिट्रोनेला नामक प्राकृतिक तेल होता है, जो मच्छरों और मक्खियों जैसे कीटों के लिए असहनीय होता है. वे इस तेज़ गंध को सहन नहीं कर पाते और दूर रहते हैं. लेमनग्रास को धूप पसंद होती है और यह बहुत तेज़ी से बढ़ता है, इसलिए इसे लगाना बेहद आसान है. आप चाहें तो लेमनग्रास के पत्तों को तोड़कर घर के कोनों में भी रख सकते हैं; यह न केवल मच्छर भगाने में मदद करेगा, बल्कि घर को भी खुशबूदार बनाएगा.

तुलसी - तुलसी का पौधा, जो आमतौर पर पूजा-पाठ और आयुर्वेदिक औषधियों में इस्तेमाल होता है, मच्छर और मक्खियों को भगाने में भी बेहद प्रभावी है. इसमें यूजेनॉल और सिट्रोनेलॉल जैसे प्राकृतिक तत्व पाए जाते हैं जो मच्छरों को पास नहीं आने देते. अगर आप अपनी खिड़की, दरवाज़े या बालकनी के पास तुलसी का पौधा लगाते हैं, तो वहाँ मच्छर कम दिखाई देंगे. इसके तेल को पानी में मिलाकर स्प्रे करने या पत्तियों को जलाने से भी इन कीटों से राहत मिलती है. यह पूरी तरह से प्राकृतिक और पर्यावरण के लिए सुरक्षित उपाय है.

पुदीना - पुदीने का पौधा जितना भोजन का स्वाद बढ़ाने में उपयोगी है, उतना ही यह मच्छर और मक्खियों को भगाने में भी असरदार होता है. इसकी पत्तियों में मेंथॉल नामक तेल होता है, जो एक प्राकृतिक कीटनाशक की तरह काम करता है. पुदीने की पत्तियां तोड़कर घर के कोनों में रखने से मच्छर नहीं आते और घर की हवा भी ताज़ी बनी रहती है. पुदीने का पौधा उगाना काफी आसान है; यह थोड़ी धूप और पानी में भी अच्छे से पनप जाता है. इसकी पत्तियों का इस्तेमाल चाय, खाने में स्वाद बढ़ाने या औषधि के रूप में भी किया जा सकता है.

लैवेंडर, लेमनग्रास, तुलसी और पुदीना जैसे पौधे केवल घर की शोभा नहीं बढ़ाते, बल्कि ये प्राकृतिक रूप से मच्छरों और मक्खियों को दूर रखने में भी बेहद प्रभावी हैं. रासायनिक कीटनाशकों के हानिकारक प्रभावों से बचते हुए, ये पौधे न केवल कीटों से राहत दिलाते हैं बल्कि घर के वातावरण को भी शुद्ध और सुगंधित बनाते हैं. इन्हें उगाना आसान है और ये एक सुरक्षित तथा पर्यावरण-अनुकूल तरीका प्रदान करते हैं ताकि आप अपने घर को कीट-मुक्त रख सकें.

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें