Advertisement

Overeating से हो सकती हैं स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं... जानिए इससे बचने के उपाय

ज़्यादा खाना खाने से शरीर में थकान और सुस्ती की समस्या भी पैदा होती है. Overeating आपके दिल की सेहत के लिए भी है बेहद नुकसानदायक. इससे आपका कोलेस्ट्रॉल लेवल और ब्लड प्रेशर काफी बढ़ सकता है, जिससे हार्ट से जुड़ी बीमारियां और स्ट्रोक का खतरा बढ़ सकता है.

02 May, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
10:02 AM )
Overeating से हो सकती हैं स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं... जानिए इससे बचने के उपाय
आजकल की लाइफस्टाइल और दौड़ भाग वाली ज़िंदगी में लोग अपना ध्यान रखना भूल गए हैं. आराम से बैठकर खाना खाने का भी लोगों के पास समय नहीं है. लोग अपनी डाइट का भी ध्यान नहीं रख पाते हैं और जल्दबाज़ी की वजह से जंकफूड का सेवन ज़्यादा करते हैं. अक्सर ऐसा भी होता है की एक टाइम की मील स्किप करने की वजह से भूख ज़्यादा लग जाती है और लोग एक बार में ज़रुरत से ज़्यादा खाना खा लेते हैं. ऐसा तब भी होता है अगर आपके सामने आपका मनपसंद खाना लाकर रख दिया जाए. इसी overeating की वजह से न सिर्फ आपका वजन बढ़ता है बल्कि आपको स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी होने लगती हैं. तो चलिए जानते हैं ओवरईटिंग से होने वाले नुकसान के बारे में. 

Overeating से होती हैं ये दिक्कतें 

ज़रुरत से ज़्यादा खाने पर हमारे शरीर का हंगर रेगुलेशन बिगड़ जाता है. ज़रुरत से ज़्यादा खाने पर हमारे शरीर को यह पता नहीं चल पाता की उसे खाने की आवश्यकता कब है. इसके अलावा ओवरईटिंग से पेट और आंतों पर दबाव पड़ सकता है, जिससे खाना digest होने में परेशानी हो सकती है. Overeating से आपको टाइप 2 डायबिटीज का खतरा भी बढ़ जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि ज़्यादा खाने से आपका शरीर इंसुलिन के प्रति कम रिस्पॉन्सिव हो जाता है. 

ज़्यादा खाना खाने से शरीर में थकान और सुस्ती की समस्या भी पैदा होती है. Overeating आपके दिल की सेहत के लिए भी है बेहद नुकसानदायक. इससे आपका कोलेस्ट्रॉल लेवल और ब्लड प्रेशर काफी बढ़ सकता है, जिससे हार्ट से जुड़ी बीमारियां और स्ट्रोक का खतरा बढ़ सकता है. 

Overeating से कैसे बचें?

Overeating से बचने के लिए सबसे पहले आपको अपने खाने की टाइमिंग सेट करनी पड़ेगी. खाना खाने का एक समय तय करें ताकि शरीर को पता हो की उसे कब खाना मिलेगा. एक ही बार में अपनी प्लेट भरने से बचें. पहली बार में कम खाना लें जिससे आपको ज़बरदस्ती खाना ख़त्म करने की ज़रुरत नहीं पड़ेगी. जंक फ़ूड avoid करें और heavy meals न लें. खाना खाने से पहले एक गिलास पानी पी लें ताकि आपको ज़रुरत से ज़्यादा भूख न लगे. और सबसे ज़रूरी बात ये की healthy diet को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं जिससे की आपकी सेहत को कभी नुकसान न हो.

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें