Advertisement

सोशल मीडिया का शौक ले जा सकता है जेल तक! पब्लिक प्लेस में रील बनाते वक्त जानिए ये कानून

किसी को जबरदस्ती वीडियो में शामिल न करें. अगर कोई मना करे, तो तुरंत वीडियो बनाना बंद कर दें. और अगर आप किसी ग्रुप के साथ शूट कर रहे हैं, तो इस बात का ख्याल रखें कि आसपास के लोगों को दिक्कत न हो.

08 Sep, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
02:09 PM )
सोशल मीडिया का शौक ले जा सकता है जेल तक! पब्लिक प्लेस में रील बनाते वक्त जानिए ये कानून
Image Credit: Law (File Photo)

Instagram Reels Rules: आजकल रील बनाना बहुत आम बात हो गई है. हर कोई अपने मोबाइल से कहीं भी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर देता है. खासकर पार्क, मेट्रो स्टेशन, सड़क, मार्केट जैसी पब्लिक जगहों पर रील बनाने का ट्रेंड खूब बढ़ गया है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि पब्लिक प्लेस पर रील बनाना दूसरों के लिए परेशानी की वजह बन सकता है? बहुत बार ऐसा देखा गया है कि रील बनाते समय लोगों की आवाजाही रुक जाती है, ट्रैफिक जाम हो जाता है या आसपास खड़े लोगों को असहज महसूस होता है. कुछ लोग जबरदस्ती लोगों के साथ वीडियो बनाने लगते हैं, जिससे उनकी प्राइवेसी (निजता) पर असर पड़ता है. यही नहीं, ऐसा करने से कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है.

कानून क्या कहता है? 

अगर आप सोचते हैं कि रील बनाना कोई बड़ा काम नहीं, तो थोड़ा रुकिए और ये बात जान लीजिए. कानून कहता है कि अगर कोई व्यक्ति पब्लिक प्लेस पर ऐसा कोई काम करता है जिससे आम लोगों को परेशानी हो या उनकी सुरक्षा खतरे में पड़े, तो यह एक अपराध माना जाएगा.भारत में लागू BNS (भारतीय न्याय संहिता) की धारा 353 और 355 के तहत पुलिस को यह अधिकार है कि वह ऐसे व्यक्ति को तुरंत गिरफ्तार कर सकती है जो पब्लिक ऑर्डर (यानी लोगों की सुविधा और कानून-व्यवस्था) को तोड़ता है. और खास बात ये है कि पुलिस को इसके लिए वारंट की जरूरत भी नहीं होती. यानी अगर आप रील बनाते वक्त नियम तोड़ते हुए पाए गए, तो पुलिस मौके पर ही आपके खिलाफ एक्शन ले सकती है.

 बिना इजाज़त किसी की वीडियो बनाई, तो हो सकती है बड़ी परेशानी

एक और बात जो लोग अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं वो है किसी की इजाज़त के बिना उसकी वीडियो बनाना. अगर आप पब्लिक प्लेस में किसी अजनबी की वीडियो बना रहे हैं, और उन्होंने मना किया या उन्हें अच्छा नहीं लगा, तो ये भी एक अपराध माना जा सकता है.ऐसे मामलों में सिर्फ BNS ही नहीं, बल्कि IT Act (सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम) की धाराएं भी लग सकती हैं. यानी आपके खिलाफ साइबर अपराध के तहत भी केस दर्ज हो सकता है.

क्या करें ताकि परेशानी न हो?

यह भी पढ़ें

रील बनाना गलत नहीं है, लेकिन कानून और दूसरों की सुविधा का ध्यान रखना बहुत जरूरी है. अगर आप किसी ऐसी जगह वीडियो बनाना चाहते हैं जहां लोग आ-जा रहे हैं या जहां सुरक्षा व्यवस्था है (जैसे मेट्रो, स्टेशन, सरकारी इमारत, स्कूल, अस्पताल आदि), तो सबसे पहले वहां की परमिशन लें.
किसी को जबरदस्ती वीडियो में शामिल न करें. अगर कोई मना करे, तो तुरंत वीडियो बनाना बंद कर दें. और अगर आप किसी ग्रुप के साथ शूट कर रहे हैं, तो इस बात का ख्याल रखें कि आसपास के लोगों को दिक्कत न हो. सोशल मीडिया पर वायरल होना अच्छा है, लेकिन अगर आपके एक वीडियो से किसी को दिक्कत होती है या कानून का उल्लंघन होता है, तो यह आपके लिए बड़ी मुसीबत बन सकता है. इसलिए रील बनाएं, लेकिन समझदारी से.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें