8 साल पुरानी वो बात याद कर Donald Trump की बेटी Ivanka हुईं भावुक
Donald Trump दूसरी बार America के राष्ट्रपति बने तो बेटी इवांका ट्रंप को याद आई व्हाइट हाउस की आठ साल पुरानी खूबसूरत यादें, देखिये क्या कहा ?
Follow Us:
जब नाना ही अमेरिका जैसे ताकतवर देश के राष्ट्रपति हों तो नाती इसी तरह से अमेरिकी राष्ट्रपति भवन व्हाइट हाउस को नाना का घर समझ कर मखमली कालीन पर रेंगता है। डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद ये खूबसूरत तस्वीर भले ही वायरल हो रही हो, लेकिन ये तस्वीर है साल 2017 की, जब डोनाल्ड ट्रंप पहली बार अमेरिका के राष्ट्रपति बने थे। और उनकी बेटी इवांका ट्रंप अपने परिवार के साथ व्हाइट हाउस आई थीं।
करीब आठ साल बाद व्हाइट हाउस की इन तस्वीरों और रेंगते बच्चे की चर्चा दरअसल इसलिये हो रही है, क्योंकि डोनाल्ड ट्रंप के दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बनने से पहले उनकी बेटी इवांका ट्रंप ने करीब आठ साल पुरानी खूबसूरत यादों को साझा करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा था।
एक और ट्वीट में इवांका ट्रंप ने अपने छोटे बच्चे थियोडोर के रेंगने की खूबसूरत यादों की एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा था…
आठ साल पुरानी यादों को ताजा करते हुए इवांका ट्रंप ने एक और ट्वीट में अपने पिता डोनाल्ड ट्रंप के दूसरी बार राष्ट्रपति बनने पर खुशी जताते हुए लिखा था…
इवांका ट्रंप की ये बातें बता रही हैं कि वो अपने पिता डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे बार राष्ट्रपति बनने पर कितनी उत्साहित हैं। ये उत्साह इसलिये है क्योंकि इवांका ट्रंप एक बार फिर उसी व्हाइट हाउस में जाएंगी, जहां की आठ साल पुरानी खूबसूरत यादें उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा की हैं। यही वजह है कि इवांका ट्रंप का ये उत्साह ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भी देखने को मिला, जब वो अपने पति और बच्चों के साथ अमेरिकी संसद पहुंचीं और पिता के शपथ ग्रहण की गवाह बनीं।
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement