Advertisement

15 दिन से अस्पताल में हैं भर्ती, 'यारियां' फेम हिमांश कोहली, वीडियो शेयर कर दिया हेल्थ अपडेट

अस्पताल में भर्ती हिमांश कोहली ने दिया हेल्थ अपडेट, बोले- 'पिछले 15 दिन बहुत मुश्किल थे'

Created By: NMF News
01 Apr, 2025
( Updated: 02 Apr, 2025
09:08 AM )
15 दिन से अस्पताल में हैं भर्ती, 'यारियां' फेम हिमांश कोहली, वीडियो शेयर कर दिया हेल्थ अपडेट
स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों की वजह से अस्पताल में भर्ती अभिनेता हिमांश कोहली ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर प्रशंसकों को “ठीक” होने की जानकारी दी। अभिनेता ने प्रशंसकों को उनकी फिकर करने के लिए धन्यवाद देते हुए बताया कि पिछले 15 दिन काफी मुश्किल भरे थे। 

अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अस्पताल की बेड पर बैठे नजर आए। उन्होंने बताया कि पिछले 10-15 दिन बेहद मुश्किल भरे रहे। अपने परिवार, दोस्तों और मेडिकल टीम के समर्थन की वजह से अब वह बेहतर महसूस कर रहे हैं।
वीडियो को शेयर करते हुए अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, "हर हर महादेव, पिछले 15 दिन स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं के साथ कठिन और चुनौतीपूर्ण थे, लेकिन मेरा परिवार और दोस्त मेरे साथ खड़े रहे। मेरी हालत ठीक नहीं थी, तब उन्होंने मुझे ताकत, प्यार दी और मेरी देखभाल की। रिकवरी ने मुझे स्वास्थ्य को प्राथमिकता देना, स्वच्छ जीवन जीना, सकारात्मक रहना और भगवान की योजना पर भरोसा करना सिखाया। मैं आपके प्यार और दुआ से जल्द ठीक हो जाऊंगा।"

क्लिप में हिमांश कहते नजर आए, "मैं पिछले 10-15 दिनों से गायब था। कुछ चीजें आपके साथ अचानक से होती हैं और यह भी कुछ ऐसा ही था। पिछले 15 दिन बेहद मुश्किल भरे रहे। इस समय मेरे परिवार, दोस्तों ने मेरा साथ दिया। मैं जब मानसिक रूप से कमजोर हो गया था, तब वे मेरे साथ खड़े रहे। मैं आप सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं अभी कमजोरी महसूस कर रहा हूं, लेकिन जल्द ठीक हो जाऊंगा।“

अभिनेता ने आगे कहा, “मुझे एहसास हुआ कि किसी को भी स्वास्थ्य को हल्के में नहीं लेना चाहिए। मेरे ठीक होने के लिए प्रार्थना करें। धन्यवाद।"

कोहली ने यह भी बताया कि वह चाहते थे कि उनके अस्पताल में भर्ती होने की खबर बाहर न आए क्योंकि वह कमजोर या असहाय नहीं दिखना चाहते थे।

वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता हिमांश कोहली जल्द ही हिंदी ड्रामा ‘हमसे है लाइफ’ में राघव ओबेरॉय के किरदार में नजर आएंगे। अभिनेता ने साल 2014 में आई फिल्म ‘यारियां’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

Input: IANS

Tags

Advertisement
Advertisement
इस्लामिक आतंकवाद से पीड़ित 92% लोग मुसलमान है, अब कट्टरपंथ खत्म हो रहा है!
Advertisement
Advertisement