Advertisement

रैपर टॉमी जेनेसिस ने हिंदू देवी जैसा मेकअप कर निजी अंगों पर रखा क्रॉस का निशान, VIDEO से मचा बवाल

भारतीय मूल की कनाडाई रैपर और मॉडल जेनेसिस यास्मीन मोहनराज, जिन्हें टॉमी जेनेसिस के नाम से जाना जाता है, अपने नए म्यूजिक वीडियो ‘ट्रू ब्लू’ को लेकर विवादों में फंस गई हैं. आख़िर क्यों हिंदू धर्म और ईसाई धर्म के लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं. चलिए बताते हैं आपको.

23 Jun, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
06:13 PM )
रैपर टॉमी जेनेसिस ने हिंदू देवी जैसा मेकअप कर निजी अंगों पर रखा क्रॉस का निशान, VIDEO से मचा बवाल

हिंदू धर्म और उसकी आस्था के साथ खिलवाड़ आजकल आम बात हो गई है. कभी बॉलीवुड हिंदू धर्म का अपमान करता दिखता है, तो कभी विदेशी इंडस्ट्री के लोग सनातन धर्म का मजाक उड़ाते नजर आते हैं. बार-बार हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने की घटनाएं सामने आ रही हैं. 

टॉमी ने हिंदुओं और ईसाइयों की भावनाओं का उड़ाया मजाक!

इस बार भारतीय मूल की कनाडाई रैपर और मॉडल जेनेसिस यास्मीन मोहनराज, जिन्हें टॉमी जेनेसिस के नाम से जाना जाता है, अपने नए म्यूजिक वीडियो ‘ट्रू ब्लू’ को लेकर विवादों में फंस गई हैं. इस वीडियो में टॉमी ने अपने शरीर को नीले रंग में रंगा है, माथे पर बिंदी लगाई है, और सोने के गहनों के साथ हिंदू देवी (कई लोगों के अनुसार मां काली) जैसा लुक अपनाया है. साथ ही, उन्होंने ईसाई धर्म के पवित्र प्रतीक ‘क्रॉस’ को आपत्तिजनक तरीके से दर्शाया है.  

वीडियो में टॉमी कभी क्रॉस को अपने निजी अंगों पर रखती दिखती हैं, तो कभी उसे अशोभनीय ढंग से चाटती नजर आती हैं. इस वजह से हिंदू और ईसाई समुदाय के लोग सोशल मीडिया पर टॉमी की कड़ी आलोचना कर रहे हैं

सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा!

सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि टॉमी ने जानबूझकर लोकप्रियता और ध्यान आकर्षित करने के लिए ये आपत्तिजनक कृत्य किया. कई यूजर्स ने इसे चीप और घृणित तरीका बताया, जबकि कुछ ने उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की.  

एक यूजर ने लिखा, “एक ही समय में दो धर्मों का अपमान करना कितना घृणित और शर्मनाक है.”  

दूसरे ने तंज कसते हुए कहा, “वह आज ठीक है क्योंकि उसने हिंदू और ईसाई प्रतीकों का मजाक उड़ाया. जरा सोचिए, अगर उसने इस्लाम के साथ ऐसा किया होता, तो क्या होता!”  

एक अन्य यूजर ने लिखा, “हिंदू धर्म का इस्तेमाल करके बदनामी और शोहरत कमाना उनका पुराना तरीका है. कलियुग अपने चरम पर है.”  

एक  यूजर ने कहा, “मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं. ऐसी सामग्री की रिपोर्ट करता हूं जो किसी के धर्म और विश्वास को ठेस पहुंचाती है.”  

एक यूजर ने चेतावनी दी, “यह युवाओं के लिए खतरनाक है और हिंदू धर्म का गुप्त तरीके से मजाक उड़ाया जा रहा है.”  

एक अन्य ने कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा, “अदालत को हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए टॉमी को सजा देनी चाहिए.”  

एक यूजर ने लिखा, “टॉमी जेनेसिस, जिनका असली नाम जेनेसिस यास्मीन मोहनराज है, केरल और तमिल पृष्ठभूमि वाली कनाडाई कलाकार हैं. उनका नया गाना हिंदू और ईसाई धर्मों का खुलेआम अपमान करता है. यह रचनात्मकता नहीं, बल्कि अनादर है. आश्चर्य है कि यह वीडियो @YouTube पर अभी भी मौजूद है.” 

रैपर रफ्तार ने भी जताया गुस्सा

भारतीय रैपर रफ्तार ने भी टॉमी जेनेसिस के इस वीडियो पर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “यह मेरे धर्म के साथ मजाक है. इसे अस्तित्व में नहीं होना चाहिए. इसे रिपोर्ट करें.”  

कौन हैं टॉमी जेनेसिस?

टॉमी जेनेसिस का जन्म वैंकूवर, कनाडा में हुआ था. वह मलयाली, तमिल, और स्वीडिश मूल की हैं. उन्होंने एमिली कैर यूनिवर्सिटी ऑफ आर्ट एंड डिजाइन से फिल्म और मूर्तिकला में ग्रेजुएशन किया है. टॉमी ने 2015 में ऑफुल रिकॉर्ड्स के साथ करार के बाद अपने म्यूजिक करियर की शुरुआत की और अपना पहला मिक्सटेप वर्ल्ड विजन जारी किया. अपने अनोखे स्टाइल से उन्होंने कैल्विन क्लेन के फॉल 2016 कैंपेन और 2017 में मर्सिडीज-बेंज फैशन वीक के दौरान रैपर MIA के साथ काम करके वैश्विक पहचान बनाई.

यह भी पढ़ें

उनकी कुल संपत्ति लगभग 1.5 मिलियन डॉलर बताई जाती है. हालांकि, उनके इस नए म्यूजिक वीडियो ने उन्हें ट्रोलर्स के निशाने पर ला दिया है. टॉमी ने अभी तक इस विवाद पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें