एक साल में तीसरी बार संत प्रेमानंद से मिले विराट कोहली, अनुष्का शर्मा की किस बात पर हंस पड़े महाराज?
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली प्रेमानंद महाराज के सामने हाथ जोड़कर उनके वचन सुने और आशीर्वाद लिया.
Follow Us:
क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) एक बार फिर वृंदावन में प्रेमानंद महाराज के आश्रम पहुंचे. उनके साथ पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) भी केली कुंज आश्रम पहुंची. यहां दोनों ने प्रेमानंद महाराज के दर्शन किए. इस दौरान अनुष्का शर्मा और विराट कोहली प्रेमानंद महाराज के सामने हाथ जोड़कर उनके वचन सुने और आशीर्वाद लिया.
प्रेमानंद महाराज से अनुष्का शर्मा ने कहा, महाराज जी हम आपके हैं और आप हमारे. उनकी बातें सुनकर प्रेमानंद ने हंसते हुए जवाब दिया. उन्होंने कहा, हम सब श्रीजी के हैं. खूब आनंद पूर्वक रहो. मस्त रहो, भगवान के आश्रित रहो.
प्रेमानंद महाराज ने अनुष्का-विराट को क्या संदेश दिया?
प्रेमानंद महाराज ने कहा, ‘अपने काम को भगवान की सेवा समझिए. गंभीर भाव से रहिए. विनम्र रहिए. जिंदगी को उन्नतिशील बनाना है. जब तक भगवान न मिल जाएं, हमारी यात्रा रुकनी नहीं है. हम लौकिक-पारलौकिक सब क्षेत्रों को पार करते हैं. एक बार ठाकुरजी को भी देखें, जिसके हम असली में हैं. एक बार जी भरकर उसे देख लें. अनंत जन्म व्यतीत हो गए. इसी माया में भ्रमित होते हुए, न जाने किस-किस को अपना बनाया. सब छूटते गए. एक बार जो अपना है, उसको तो देख लें. जो अपना असली पिता है, जिसने मुझे प्रकट किया, जिसने मुझे बनाया, एक बाद उसको तो देखें. एक बार उन्हें देखने की लालसा होनी चाहिए.’
Virat Kohli और Anushka Sharma मिलने आए पूज्य महाराज जी से pic.twitter.com/ND93dlFdwu
— Bhajan Marg (@RadhaKeliKunj) December 16, 2025
‘हम सब श्रीजी के बच्चे हैं’
प्रेमानंद महाराज ने अनुष्का शर्मा और विराट कोहली से कहा, हम सब श्रीजी के बच्चे हैं. हम एक छत्र के नीचे हैं. हां, आगे का मार्ग आप नहीं जानते, तो हम आपका हाथ पकड़ लिए. हमारा हाथ कोई और पकड़े है, उसका हाथ कोई और पकड़े हैं और उसका हाथ हमारे इष्ट ने पकड़ रखा है. ऐसे हम क्रम से जा रहे हैं, इष्ट, आचार्य, गुरुदेव. उन्हीं के बल से हम जा रहे हैं. हम लाइन में ही हैं, अंत में हम वहीं पहुंच जाएंगे. प्रेमानंद महाराज ने रावण का उदाहरण दिया. उन्होंने कहा, रावण के पास सब कुछ था, लेकिन विवेक नहीं था. भगवान से विमुख होने के कारण उसका पतन हुआ. इससे सीख लेकर हमें भगवान के सन्मुख रहना चाहिए. महाराज जी ने बताया कि हम सब गुरु, आचार्य और इष्ट के सहारे आगे बढ़ते हैं. यह परंपरा हाथ पकड़कर मंजिल तक पहुंचाने वाली है.
यह भी पढ़ें- मांग में सिंदूर, लाल जोड़ा… सारा खान ने कृष संग हिंदू रीति-रिवाज से रचाई शादी, रामायण से क्या है कनेक्शन?
टेस्ट से संन्यास लेने के बाद आश्रम आए थे विराट कोहली
यह भी पढ़ें
विराट और अनुष्का शर्मा, प्रेमानंद महाराज के वचन को सुनकर हाथ जोड़ते रहे और हां में सिर हिलाया. दोनों ने 15 मिनट प्रेमानंद महाराज से बात की. वहीं, केली कुंज आश्रम में 2 से ज्यादा घंटे का समय बिताया. इससे पहले इससे पहले विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद प्रेमानंद महाराज के आश्रम आए थे. 12 मई को विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से सन्यास का ऐलान किया था. विराट और अनुष्का दोनों समय-समय पर प्रेमानंद महाराज से जीवन मंत्र लेने आते रहते हैं. साल 2025 में ही विराट और अनुष्का शर्मा तीन बार प्रेमानंद महाराज के आश्रम में आए हैं.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें