बिग बॉस में मचेगा चौगुना धमाल! इस बार 1 नहीं, 4 होस्ट और 5 महीने का नॉनस्टॉप एंटरटेनमेंट
बिग बॉस सीजन 19 धमाकेदार होने वाला है. इतने लंबे समय तक शो का चलना यह सुनिश्चित करेगा कि दर्शकों को भरपूर ड्रामा, रिश्तों की उलझनें, टास्क और सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट्स के बीच होने वाली तकरार देखने को मिले. सूत्रों के अनुसार, सलमान खान के अलावा ये सीजन करण जौहर, फराह खान और अनिल कपूर भी कुछ कुछ समय के लिए होस्ट करेंगे. ऐसा पहली बार होगा जब मल्टिपल होस्ट को पहले से फिक्स किया जाएगा.

रियलिटी टेलीविजन का सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल और पसंदीदा शो, बिग बॉस, एक बार फिर दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए तैयार है. लेकिन इस बार मेकर्स कुछ ऐसा लेकर आ रहे हैं जो पहले कभी नहीं हुआ. लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, इस बार बिग बॉस के घर को सिर्फ एक नहीं, बल्कि चार-चार होस्ट मिलकर संभालेंगे. इतना ही नहीं, यह धमाकेदार सीजन पूरे पांच महीने तक चलने वाला है, यानी दर्शकों को मिलने वाला है नॉनस्टॉप ड्रामा, इमोशन और एंटरटेनमेंट का डबल डोज़! इस बड़े बदलाव ने शो के फैंस को उत्साहित कर दिया है और सोशल मीडिया पर चर्चाओं का बाज़ार गर्म है.
बिग बॉस सीजन 19 धमाकेदार होने वाला है. इतने लंबे समय तक शो का चलना यह सुनिश्चित करेगा कि दर्शकों को भरपूर ड्रामा, रिश्तों की उलझनें, टास्क और सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट्स के बीच होने वाली तकरार देखने को मिले. सूत्रों के अनुसार, सलमान खान के अलावा ये सीजन करण जौहर, फराह खान और अनिल कपूर भी कुछ कुछ समय के लिए होस्ट करेंगे. ऐसा पहली बार होगा जब मल्टिपल होस्ट को पहले से फिक्स किया जाएगा.
कितने समय के लिए सलमान करेंगे होस्ट?
सलमान खान इस सीजन के लिए सिर्फ 3 महीने का कॉन्ट्रैक्ट साइन करेंगे. इसके बाद शो की ज़िम्मेदारी फराह खान, करण जौहर और अनिल कपूर की होगी. ये तीनों सेलेब्स एक-एक कर शो की होस्टिंग करेंगे. फराह, करण और अनिल तीनों पहले भी बिग बॉस को होस्ट कर चुके हैं. ऐसा कहा जा रहा है की सलमान खान ग्रैंड फिनाले वाले दिन वापस लौटेंगे.
पहली बार AI रोबोट भी बतौर कंटेस्टेंट होगा शामिल!
बिग बॉस सीजन 19 ऐसा पहला रियलिटी शो होगा जहाँ इंसानों के साथ ही AI रोबोट को भी बतौर कंटेस्टेंट शामिल किया जाएगा. शो में AI रोबोट हबूबू के नजर आने की खबरें हैं.
कौन होंगे कंटेस्टेंट?
मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया में ऐसी अटकलें हैं की लता सबरवाल, आशीष विद्यार्थी, चिंकी मिंकी, राज कुंद्रा, पूरव झा, अपूर्वा मखीजा, पारस कलनावत बिग बॉस सीजन 19 में बतौर कंटेस्टेंट शामिल हो सकते हैं.
बिग बॉस का यह सीजन अगस्त के लास्ट वीकेंड यानी 29-30 अगस्त 2025 को स्ट्रीम होने की संभावना है.