Advertisement

Saif Ali Khan पर हमला करने वाले का नाम शाहिद, पुलिस कर रही पूछताछ

पुलिस द्वारा जारी की गई सीसीटीवी फुटेज में व्यक्ति को टी-शर्ट और जींस पहने हुए देखा जा सकता है, जिसके हाथ में एक बैग है और उसके कंधे पर नारंगी रंग का दुपट्टा है। वीडियो में उसे सीढ़ियों से चढ़ते हुए दिखाया गया है। इस दौरान वह आस-पास के कमरों की तरफ देख रहा है।

Author
17 Jan 2025
( Updated: 10 Dec 2025
01:23 AM )
Saif Ali Khan पर हमला करने वाले का नाम शाहिद, पुलिस कर रही पूछताछ
सैफ़ अली खान पर हुए हमले के बाद से ही बॉलीवुड में हंगामा मचा हुआ है। मुंबई पुलिस ने एक्टर  सैफ अली खान के घर में घुसकर उन पर हमला करने वाले कथित हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है। 


सैफ़ पर हमले करने वाले का नाम शाहिद ! 

वहीं इस बीच ख़बरें आ रही हैं की सैफ़ पर हमले करने वाले का नाम भी सामने आ गया है । मीडिया रिपोट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है की संदिग्ध का नाम शाहिद है और मुंबई पुलिस फिलहाल उससे पूछताछ कर रही है।  मुंबई के ताड़देव पुलिस स्टेशन की टीम ने उसे फॉकलैंड रोड, गिरगांव से हिरासत में लिया है। शाहिद के खिलाफ घर में सेंधमारी के चार से पांच मामले दर्ज हैं। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि क्या वह वही शख्स है जिसने सैफ अली खान पर हमला किया था।

 

संदिग्ध का नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया !

वहीं सैफ अली खान को उनके बांद्रा स्थित घर में चाकू मारने वाले संदिग्ध का नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। वीडियो में संदिग्ध व्यक्ति को चेहरा ढके हुए रात करीब 1:30 बजे इमारत के फायर एग्जिट से घुसते हुए देखा जा सकता है।पुलिस द्वारा जारी की गई सीसीटीवी फुटेज में व्यक्ति को टी-शर्ट और जींस पहने हुए देखा जा सकता है, जिसके हाथ में एक बैग है और उसके कंधे पर नारंगी रंग का दुपट्टा है। वीडियो में उसे सीढ़ियों से चढ़ते हुए दिखाया गया है। इस दौरान वह आस-पास के कमरों की तरफ देख रहा है।

लीलावती अस्पताल में हुआ सैफ का इलाज ! 

वहीं करीना कपूर खान को लीलावती अस्पताल के बाहर देखा गया, जहां उनके पति सैफ अली खान का इलाज चल रहा है।सूत्रों ने बताया है कि इब्राहिम अली खान ने अपने पिता पर हुए हमले के बीच अपनी फिल्म दिलेर की शूटिंग स्थगित कर दी है। सूत्रों की मानें तो इब्राहिम अपने पिता के घर आने और पूरी तरह से ठीक होने तक उनके साथ रहना चाहते हैं।

आइसीयू वार्ड से स्पेशल रूम में शिफ्ट हुए सैफ !
सैफ का इलाज करने वाले डॉक्टरों का कहना है कि अब वे खतरे से बाहर हैं। सैफ को आइसीयू वार्ड से स्पेशल रूम में शिफ्ट कर दिया गया है।लीलावती अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि सैफ अली खान के शरीर से निकाला गया चाकू अगर 2 मिमी और अंदर तक घुस जाता तो अभिनेता की रीढ़ की हड्डी को नुकसान पहुंच सकता था।

--आईएएनएस

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें