Advertisement

अबू धाबी के स्वामीनारायण मंदिर में दर्शन करने पहुंचे 'महाभारत के कृष्ण', मंदिर को बताया एकता और शांति का प्रतीक

सौरभ राज जैन को अबू धाबी में बने बीएपीएस मंदिर, यानी स्वामीनारायण मंदिर, के दर्शन करते हुए देखा गया. वे अपने परिवार के साथ मंदिर के दर्शन करने पहुंचे थे.

अबू धाबी के स्वामीनारायण मंदिर में दर्शन करने पहुंचे 'महाभारत के कृष्ण', मंदिर को बताया एकता और शांति का प्रतीक

स्टार प्लस की 'महाभारत' में भगवान श्री कृष्ण का रोल निभाने वाले सौरभ राज जैन इन दिनों अपने परिवार के साथ संयुक्त अरब अमीरात में वेकेशन पर हैं. एक्टर ने वहां बने हिंदू मंदिर के दर्शन किए और मंदिर के गौरवपूर्ण इतिहास और सनातन धर्म के बारे में बात की. एक्टर का कहना है कि ये मंदिर एकता, समानता और शांति का प्रतीक है.

वाकई ये मंदिर एकता, समानता और शांति का प्रतीक है

सौरभ राज जैन को अबू धाबी में बने बीएपीएस मंदिर, यानी स्वामीनारायण मंदिर, के दर्शन करते हुए देखा गया. वे अपने परिवार के साथ मंदिर के दर्शन करने पहुंचे थे. उन्होंने मंदिर की फोटोज शेयर कर लिखा, "बीएपीएस मंदिर, अमीरात, अबू धाबी में. ये भव्य मंदिर, जिसकी ज़मीन शेख मोहम्मद बिन जायद ने दान में दी और जिसे पूरी तरह से बनाने में कई लोग जो कि अलग-अलग संप्रदाय से जुड़े हैं, उन सबके साथ में काम किया. वाकई ये मंदिर एकता, समानता और शांति का प्रतीक है. 'सृष्टि सार्वभौमिक है और निर्माता भी सार्वभौमिक है.’ "

‘पूरे परिवार के साथ मंदिर में दर्शन करने का मौका मिलेगा’

उन्होंने आगे लिखा, सोचा नहीं था कि अबू धाबी की यात्रा पर पूरे परिवार के साथ मंदिर में दर्शन करने का मौका मिलेगा, लेकिन इस दर्शन ने पूरी यात्रा को हमेशा के लिए खास बना दिया.

पीएम मोदी ने कब किया था मंदिर का उद्घाटन

बता दें कि बीएपीएस मंदिर का उद्घाटन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 साल पहले किया था. यह मंदिर अबू धाबी की जमीन पर बना पहला हिंदू मंदिर है, जिसका निर्माण बीएपीएस ने कराया. बीएपीएस के मंदिर दुनिया भर में बने हैं और दिल्ली में अक्षरधाम मंदिर भी बीएपीएस की देन है. मंदिर की सारी दीवारों पर भगवान विष्णु की कई अलग-अलग आकृतियों को बारीकी से उकेरा गया है. मंदिर बहुत भव्य है.

सौरभ जैन ने शिल्पा शिंदे को दिया था करारा जवाब

बात अगर सौरभ राज जैन की करें तो हाल ही में अभिनेता ने 'भाभी जी घर पर हैं 2.0' से वापसी करने वाली अभिनेत्री शिल्पा शिंदे को करारा जवाब दिया था. दरअसल शिल्पा ने 'भाभी जी घर पर हैं' में उनको रिप्लेस करने वाली शुभांगी अत्रे की एक्टिंग पर सवाल उठाए थे और उनपर कॉपी करने का आरोप लगाया था. उनके इस बयान पर सौरभ ने लिखा था कि "जिस एक्ट्रेस को रिप्लेस किया गया, उसने करीब 10 साल तक दर्शकों का मनोरंजन किया. अब 10 साल बाद की वापसी के बाद वे मीडिया के सामने कह रही हैं कि वे उनकी जितनी बड़ी स्टार नहीं हैं.”

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
भारत के हर राज्य में होगी BJP की सरकार ! RSS : The King Maker ऐसे करता है काम | Rahul Kaushik
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें