टी-सीरीज का भोजपुरी गाना 'बलमुआ के बलम' ने यूट्यूब पर 20 करोड़ व्यूज के साथ मचाई धूम
टी-सीरीज का भोजपुरी गीत 'बलमुआ के बलम' यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है, जिसने 20 करोड़ व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है। इस गीत की धुन और बोल ने श्रोताओं का दिल जीत लिया है और इसे जबरदस्त लोकप्रियता मिल रही है।

डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर भोजपुरी गाने की सफलता
टी-सीरीज के नेतृत्व में यह गाना डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर क्षेत्रीय संगीत को मुख्यधारा में लाने के अवसरों को उजागर करता है। भोजपुरी ट्रैक की मांग बढ़ रही है।
भोजपुरी गाने 'बलमुआ के बलम' को गायक-अभिनेता समर सिंह और गायिका नेहा राज ने अपनी आवाज दी है। गाने में समर सिंह के साथ अभिनेत्री-मॉडल नम्रता मल्ला हैं। गाने के बोल आलोक यादव ने लिखे हैं और संगीत ए.डी.आर. आनंद ने तैयार किया है।
'बलमुआ के बलम' के निर्देशक आशीष सत्यार्थी हैं। इसे असलम ने कोरियोग्राफ किया है। संगीत लेबल टी-सीरीज ने गाने का निर्माण किया है, जिसके प्रोजेक्ट मैनेजर सोनू श्रीवास्तव हैं।
Input : IANS