स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी तय, जानिए कब और कहाँ होंगा शाही आयोजन
आईसीसी वुमन वर्ल्ड कप 2025 विनर स्मृति मंधाना नवंबर 2025 में शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. उनके होने वाले पति कोई और नहीं बल्कि जाने-माने म्यूज़िशियन पलाश मुच्छल हैं, जो बॉलीवुड की दुनिया में एक पहचाना हुआ नाम हैं. आइए जानते हैं, आखिर कौन हैं पलाश मुच्छल और कब होने जा रही है इन दोनों की शादी.
Follow Us:
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना जल्द ही अपनी ज़िंदगी का नया अध्याय शुरू करने जा रही हैं. क्रिकेट के मैदान पर अपने दमदार खेल से लाखों फैंस का दिल जीतने वाली स्मृति अब अपने जीवन साथी के साथ नया सफर शुरू करने की तैयारी में हैं. खबरों के मुताबिक, आईसीसी वुमन वर्ल्ड कप 2025 विनर स्मृति मंधाना नवंबर 2025 में शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. उनके होने वाले पति कोई और नहीं बल्कि जाने-माने म्यूज़िशियन पलाश मुच्छल हैं, जो बॉलीवुड की दुनिया में एक पहचाना हुआ नाम हैं. आइए जानते हैं, आखिर कौन हैं पलाश मुच्छल और कब होने जा रही है इन दोनों की शादी.
कौन हैं स्मृति मंधाना के होने वाले पति पलाश मुच्छल?
पलाश मुच्छल एक सफल संगीतकार (म्यूज़िशियन और कंपोजर) हैं. उनका जन्म 1995 में इंदौर के एक मारवाड़ी परिवार में हुआ था. उनका बचपन संगीत से भरा रहा क्योंकि उनका परिवार खुद संगीत से गहराई से जुड़ा हुआ है. भारतीय शास्त्रीय संगीत में प्रशिक्षित पलाश ने बहुत कम उम्र में ही बॉलीवुड में कदम रख लिया था.
उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2014 में फिल्म ढिश्कियाऊँ से की, जहां उन्होंने बतौर म्यूज़िक कंपोजर काम किया. इसके बाद उन्होंने भूमि और तेरे बिन लादेन डेड ऑर अलाइव जैसी फिल्मों के लिए यादगार गाने दिए, जिन्हें लोगों ने खूब पसंद किया.
फिल्मों के साथ इंडिपेंडेंट म्यूज़िक में भी बनाई पहचान
फिल्मों के अलावा, पलाश मुच्छल ने इंडिपेंडेंट म्यूज़िक वर्ल्ड में भी अपना नाम रोशन किया है. उन्होंने कई फेमस सिंगर्स और राइटर्स के साथ मिलकर कई हिट सिंगल्स बनाए हैं. उनकी खास बात यह है कि वे हमेशा नए एक्सपेरिमेंट्स और युवा दर्शकों के लिए कुछ अलग करने की कोशिश करते हैं.
पलाश, बॉलीवुड की मशहूर सिंगर पलक मुच्छल के छोटे भाई हैं. पलक के सुपरहिट गाने “लापता”, “मेरी आशिकी” और “जुम्मे की रात” आज भी लोगों के प्लेलिस्ट में शामिल हैं. दोनों भाई-बहन मिलकर भारत की सबसे प्रतिभाशाली संगीत जोड़ी के रूप में जाने जाते हैं.
स्मृति और पलाश की शादी कब और कहाँ होगी?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी 20 नवंबर 2025 को होने की उम्मीद है. यह शादी स्मृति के गृहनगर सांगली (महाराष्ट्र) में होगी। बताया जा रहा है कि यह एक प्राइवेट लेकिन ग्रैंड वेडिंग होगी, जिसमें क्रिकेट और बॉलीवुड की कई जानी-मानी हस्तियाँ शामिल होंगी. दोनों परिवार इस समारोह को बेहद खास और यादगार बनाने की तैयारी में जुटे हैं.
स्मृति और पलाश की लव स्टोरी
यह भी पढ़ें
स्मृति और पलाश की मुलाकात साल 2019 में हुई थी. दोनों के बीच दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई, लेकिन इस रिश्ते को उन्होंने कई सालों तक गुप्त रखा. फैंस को इनके रिश्ते के बारे में तब पता चला जब जुलाई 2024 में दोनों ने अपनी पांचवीं एनिवर्सरी पर इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें