शाहिद कपूर ने सैफ पर हमले को लेकर दिया बयान, कहा- "ये चौंकाने वाली बात है, वो जल्दी ठीक हो जाएंगे"
सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद शाहिद कपूर ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसे चौंकाने वाली घटना बताया और उम्मीद जताई कि सैफ जल्दी ठीक हो जाएंगे।

Follow Us:
सैफ पर हुए हमले पर शाहिद का बयान
इस बीच, सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर की बिल्डिंग से एक नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। क्लिप में 16 जनवरी 2025 की सुबह 1 से 3 बजे के बीच सीढ़ियों पर चढ़ते-उतरते एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया।
वहीं, शाहिद कपूर अपनी अपकमिंग ‘देवा’ की रिलीज को लेकर उत्साहित हैं। फिल्म में शाहिद के साथ अभिनेत्री पूजा हेगड़े स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। फिल्म में शाहिद पुलिस अधिकारी की भूमिका में तो वहीं पूजा हेगड़े एक पत्रकार की भूमिका में नजर आएंगी।
‘देवा’ का निर्देशन मलयालम फिल्म निर्माता रोशन एंड्रयूज ने किया है। वहीं, जी स्टूडियोज और रॉय कपूर फिल्म्स ने निर्माण किया है। शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े के अलावा साथ देवा में पावेल गुलाटी, प्रवेश राणा और कुब्रा सैत भी अहम भूमिका में हैं।‘देवा’ 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Insput: IANS