Advertisement

Sanjay Kapur Death: करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय कपूर का निधन, पोलो मैच के दौरान आया हार्ट अटैक

करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय कपूर का इंग्लैंड में पोलो खेलते समय निधन हो गया. जानकारी के मुताबिक संजय कपूर के निधन की वजह हार्ट अटैक बताई गई है.

13 Jun, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
03:28 AM )
Sanjay Kapur Death: करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय कपूर का निधन, पोलो मैच के दौरान आया हार्ट अटैक
File Photo

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के पूर्व पति और जाने-माने बिजनेसमैन संजय कपूर का निधन हो गया है. ये दुखद घटना इंग्लैंड के गार्ड्स पोलो क्लब में घटी, जहां वो पोलो खेलते समय अचानक गिर पड़े, उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके.

संजय कपूर के यूं अचानक चले जाने से बॉलीवुड, कॉर्पोरेट जगत और खेल प्रेमियों में शोक की लहर दौड़ गई है.वो एक पैशनेट पोलो प्लेयर और एक सफल उद्योगपति के तौर पर पहचाने जाते थे.

पोलो खेलते हुए गिर पड़े संजय कपूर

घटना के अनुसार, 53 वर्षीय बिजनेसमैन संजय कपूर की अचानक मौत ने सभी को चौंका दिया. वो एक पोलो मैच खेल रहे थे, जब अचानक मैदान पर गिर पड़े. आसपास मौजूद खिलाड़ियों और स्टाफ ने तुरंत प्राथमिक चिकित्सा दी और उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन अफसोस, डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि उनकी मौत की वजह दिल का दौरा (हार्ट अटैक) थी.

करिश्मा कपूर के पूर्व पति थे संजय कपूर

संजय कपूर की शादी बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर से 2003 में हुई थी. इस शादी से उनके दो बच्चे हुए — बेटी समायरा और बेटा कियान. हालांकि ये रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं टिक पाया और 2016 में दोनों का तलाक हो गया.

तलाक की प्रक्रिया विवादों से भरी रही, जहां करिश्मा कपूर ने संजय पर मानसिक और भावनात्मक प्रताड़ना के आरोप लगाए थे. ये मामला लंबे समय तक मीडिया की सुर्खियों में बना रहा.
बता दें करिश्मा से अलग होने के बाद संजय कपूर ने मॉडल और बिजनेसवुमन प्रिया सचदेव से दूसरी शादी की थी. दोनों एक निजी जिंदगी जी रहे थे और सोशल मीडिया से काफी हद तक दूर रहते थे.

हालांकि संजय और करिश्मा के बीच तलाक हो चुका था, लेकिन संजय अपने बच्चों से मिलने और समय बिताने का कोई मौका नहीं छोड़ते थे. वो एक जिम्मेदार पिता के तौर पर भी जाने जाते थे.

सोशल मीडिया पर शोक संदेशों की बाढ़

संजय कपूर की मौत की खबर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर शोक संदेशों की बाढ़ आ गई है. कई लोगों ने उन्हें एक जिंदादिल, स्पोर्ट्स लवर और उदार इंसान के रूप में याद किया. करिश्मा कपूर की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.

यह भी पढ़ें

संजय कपूर का इस तरह अचानक चला जाना परिवार, दोस्तों और चाहने वालों के लिए गहरा आघात है.उनका जीवन एक सफल बिजनेसमैन, खेल प्रेमी और पिता के रूप में याद किया जाएगा. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दे और उनके परिवार को ये गहरा दुख सहने की शक्ति दे.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें