Advertisement

Sitaare Zameen Par की स्क्रीनिंग पर सलमान ने लिए आमिर खान के मजे, बोले- मैं फाड़ दूंगा इस पिक्चर में

फिल्म सितारे ज़मीन पर की हाल ही में स्क्रीनिंग रखी गई थी, जिसमें सलमान खान अपने दोस्त आमिर को सपोर्ट करने पहुंचे थे. वहीं इस दौरान पैपराजी से बात करते हुए सलमान ने आमिर के मजे ले डाले.

Sitaare Zameen Par की स्क्रीनिंग पर सलमान ने लिए आमिर खान के मजे, बोले- मैं फाड़ दूंगा इस पिक्चर में

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की फिल्म सितारे ज़मीन पर रिलीज़ हो गई है. वहीं हाल ही में एक्टर ने अपनी इस फिल्म की ख़ास स्क्रीनिंग रखी थी. जिसमें बॉलीवुड की तमाम बड़ी बड़ी हस्तियों ने शिरकत की थी. 

स्क्रीनिंग में दिखे सलमान, शाहरुख और आमिर
सितारे ज़मीन पर की स्क्रीनिंग पर सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर की गर्लफ़्रेंड गौरी, रेखा और विक्की कौशल समेत कई हस्तियां पहुंची थी. वहीं इस स्क्रीनिंग के दौरान सलमान और आमिर ने खूब मस्ती की थी. वहीं सितारे ज़मीन पर की स्क्रीनिंग के दौरान सलमान ने आमिर संग मजाक करते हुए एक बड़ा राज भी खोल दिया. 

दरअसल सलमान खान ने इस दौरान बताया है की फ़िल्म सितारे ज़मीन पर उन्हें ऑफ़र हुई थी. और उन्होंने फिल्म के लिए हां भी कर दी थी. लेकिन ऐसा फिर क्या हुआ की आमिर ने ख़ुद इस फिल्म को करने का फैसला लिया. वहीं इस दौरान सलमान ने एक्टर की पर्सनल लाइफ पर भी मजाक किया, जिसने सभी को हंसने पर मजबूर कर दिया था. 

सलमान ने लिए आमिर के मजे
बता दें कि सलमान खान अपने दोस्त आमिर को सपोर्ट करने पहुंचे थे. वहीं इस दौरान पैपराजी से बात करते हुए सलमान ने आमिर के मजे लेते हुए कहा “इसने मेरे को बुलाया था ये सबजेक्ट देखने के लिए. मैं चला गया. मुझे बहुत अच्छी लगी पिक्चर, मैंने हां भी कह दी. फिर फोन आया कि आमिर खुद पिक्चर कर रहा है. पोकर फेस के साथ मुस्कुराते हुए उन्होंने कहा, मैंने इतनी तारीफ करी थी पिक्चर की आमिर बोला, मैं फाड़ दूंगा इस पिक्चर में.”

सलमान ने आगे कहा कि “आमिर को फिल्म पसंद थी लेकिन कुछ चीजों की वजह से वह इसकी कमिटमेंट नहीं दे पा रहा था. इसने भी बोला मेरे को भी ये पिक्चर बहुत अच्छी लगी पर उस वक्त ये काम नहीं कर रहा था. उस वक्त थोड़ा सा लोड था. स्क्रिप्टिंग. पेपरवर्क पे काम चल रहा था इसका उस वक्त.”

‘एक तो मै इंटरव्यू दे रहा हूं’
वहीं इस दौरान जब पैपराजी चिल्लाने लगे तो एक्टर चिढ़ गए. सलमान ने कहा “एक तो मै इंटरव्यू दे रहा हूं और तुम लोग ले नहीं रहे हो... मैंने बोला था कि बहुत अच्छी है ये पिक्चर और मैं इसे करना चाहता हूं, फिर एक दिन आमिर का फोन आता है और वे कहते हैं कि ये पिक्चर मैं कर चुका हूं. “

इतना कहकर सलमान खान हंसने लग जाते हैं और फिर आमिर कहते हैं ऐसा हो सकता है क्या कि अगर ये हां बोले तो मैं इसके बीच में आऊं . अब आमिर और आमिर का ये मजकिया अंदाज़ लोगों को काफी पसंद आ रहा है. 

क्या है फिल्म की कहानी?
बता दें कि फिल्म सितारे ज़मीन पर में आमिर खान एक बास्केटबॉल कोच का किरदार निभा रहे हैं, जिन्हें दिव्यांगों की टीम ट्रेंड करना होता है. फिल्म में जेनेलिया देशमुख भी अहम रोल में नज़र आई हैं, इस फिल्म को  हॉलीवुड फिल्म चैंपियंस का हिंदी रीमेक बताया जा रहा है. कई लोग इसे चैपियंस की हूबहू कॉपी बता रहे हैं. सितारे ज़मीन पर को R. S Prasanna ने डायरेक्ट किया है. 

ये 10 स्पेशली एबल्ड बच्चे हैं फिल्म की जान
फिल्म की सबसे बड़ी खासियत इसका कास्ट है, जिसमें 10 पेशली एबल्ड बच्चों ने अभिनय किया है.ये बच्चे हैं – अरूष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, संवित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहानी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर. इन सभी की ऊर्जा, मासूमियत और अभिनय प्रतिभा ने फिल्म में जान डाल दी है और यही इसे एक खास अनुभव बनाते हैं.

पहले दिन कमाएगी इतने करोड़!
आमिर खान की फिल्म सितारे ज़मीन पर को लेकर ऐसा कहा जा रहा है की ये फिल्म पहले दिन 10 से 12 करोड़ की कमाई कर सकती है. फिल्म को लेकर जो रिस्पांस मिल रहा है, उसे देखकर लग रहा है कि फिल्म को माउथ पब्लिसिटी का फायदा मिल सकता है. हालांकि फिल्म की एडवांस बुकिंग कुछ ख़ास नहीं हुई है. 

यह भी पढ़ें

आमिर की जिद उनपर ही भारी ना पड़ जाए!
सितारे ज़मीन पर की रिलीज़ से पहले आमिर खाम ने एक बड़ा कदम उठाया है, जिसने इंडस्ट्री के भी होश उड़ा दिए हैं. दरअसल आमिर की ये फिल्म सिर्फ थियेटर्स में ही रिलीज़ होगी. इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम नहीं किया जाएगा. बीते कुछ सालों से देखने को मिल रहा है कि थियेटर्स में फिल्म रिलीज़ होने के 2 महिने बाद ही मेकर्स अपनी फिल्म को ओटीटी पर स्ट्रीम कर देते हैं. लेकिन आमिर ये फैसला किया है कि वो अपनी फिल्म सितारे ज़मीन पर को सिर्फ थियेटर में ही रिलीज़ करेंगे. 

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें