Advertisement

ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा चैप्टर 1' Oscar 2026 की दौड़ में हुई शामिल, खुशी से झूम उठे विवेक ओबेरॉय, बोले- यह हमारे पूर्वजों की दहाड़ है

98वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में बेस्ट पिक्चर कैटेगरी के लिए क्वालिफाई कर कांतारा ने भारतीय सिनेमा को बड़ी उपलब्धि दी है. इस खुशी को साझा करते हुए एक्टर विवेक ओबेरॉय ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट किया, जिसमें वह निर्देशक और अभिनेता ऋषभ शेट्टी को बधाई देते नजर आए.

ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा चैप्टर 1' Oscar 2026 की दौड़ में हुई शामिल, खुशी से झूम उठे विवेक ओबेरॉय, बोले- यह हमारे पूर्वजों की दहाड़ है

कन्नड़ सुपरहिट फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' ने एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. यह फिल्म अब 98वें अकादमी अवॉर्ड्स (ऑस्कर) में बेस्ट पिक्चर कैटेगरी के लिए क्वालिफाई हो गई है.इस खुशी को साझा करते हुए एक्टर विवेक ओबेरॉय ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट किया, जिसमें वह निर्देशक और अभिनेता ऋषभ शेट्टी को बधाई देते नजर आए. 

ऑस्कर की दौड़ में शामिल हुई 'कांतारा' तो ख़ुश हुए विवेक ओबेरॉय

विवेक ओबेरॉय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किए भावुक पोस्ट में ऋषभ शेट्टी को बधाई देते हुए लिखा, “कांतारा... जो कभी तुलुनाड की आत्माओं द्वारा संरक्षित एक पवित्र अनुष्ठान था, वह अब एक वैश्विक आग में बदल गया है. भूता कोला ने सीमाओं को पार कर लिया है, चुप्पी तोड़कर एक विश्वव्यापी घटना बन गया है. मेरे भाई ऋषभ शेट्टी, 98वें एकेडमी अवॉर्ड्स में बेस्ट पिक्चर की दौड़ के लिए क्वालिफाई करने पर आपको बहुत-बहुत बधाई!"

‘यह हमारे पूर्वजों की दहाड़ है’

अभिनेता ने आगे लिखा, "यह सिर्फ एक नॉमिनेशन नहीं है, यह हमारे पूर्वजों की दहाड़ है जो दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित मंच पर गूंज रही है. आप भारत के सच्चे, धड़कते दिल को वैश्विक मंच पर ले गए हैं. हमारी जमीन की मिट्टी अब सिनेमाई इतिहास में अपनी जगह बना रही है. ऑस्कर को घर ला रहे हैं.”

किस पर बेस्ड है 'कांतारा चैप्टर 1' 

'कांतारा चैप्टर 1' ऋषभ शेट्टी की शानदार फिल्म है, जो साल 2022 में आई 'कांतारा' की सीक्वल है. यह कहानी को और गहराई से पेश करती है.यह फिल्म तुलुनाड की संस्कृति, भूता कोला अनुष्ठान, प्रकृति पूजा और मानव-देवता के संबंधों पर आधारित है. पहली फिल्म ने देश-विदेश में खासी सराहना बटोरी थी और अब चैप्टर 1 ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और बड़ा नाम कमाया है.

ऑस्कर में बेस्ट पिक्चर कैटेगरी के लिए क्वालिफाई कर कांतारा ने भारतीय सिनेमा को बड़ी उपलब्धि दी है.

पहले पार्ट में नज़र आए थे ये स्टार्स 

कांतारा में ऋषभ शेट्टी मुख्य भूमिका में हैं, जिसमें वह शिवा और कादुबेट्टू शिवा के ड्यूल रोल में नजर आए. इसके अलावा, सप्तमी गौड़ा लीला के किरदार में दिखीं. फिल्म में किशोर कुमार जी. ने वन अधिकारी मुरलीधर का रोल किया, जबकि अच्युत कुमार ने देवेंद्र और प्रमोद शेट्टी ने सुधाकर का किरदार निभाया.

कांतारा: चैप्टर 1 में नज़र आए थे स्टार्स

दूसरी ओर, कांतारा: चैप्टर 1 में भी ऋषभ शेट्टी मुख्य भूमिका में हैं. इसके अलावा, रुक्मिणी वसंत ने निभाई, जबकि जयराम ने राजशेखर और गुलशन देवैया ने कुलशेखर (एंटागोनिस्ट) का रोल किया. प्रमोद शेट्टी ने भोगेंद्र और नवीन डी. पडिल ने बूबा का किरदार निभाया.

'तन्वी द ग्रेट' भी ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट हुई

यह भी पढ़ें

वहीं ‘होमबाउंड' के अलावा अनुपम खेर की फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' भी ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट हो गई है. फिल्म के ऑस्कर के लिए चयनित होने से अभिनेता अनुपम खेर बहुत खुश हैं और उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपनी खुशी को जाहिर किया है.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'सरकार ने हथियार चलाने के लिए दिए हैं', ACP ने बता दिया अपराधियों को कैसे ठोकते हैं! Ritesh Tripathi
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें