Advertisement

Ramayana First Look: इंतज़ार ख़त्म! रणबीर, यश और साई पल्लवी की 'रामायण' की पहली झलक रिलीज...देखें कैसा दिखा राम का अवतार

बड़े बजट की इस एपिक सागा का टीजर भारत के नौ शहरों यानी मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, कोलकाता, पुणे और कोच्चि में लॉन्च किया गया. यह फिल्म दो पार्ट में लाइव-एक्शन सिनेमैटिक यूनिवर्स के तौर पर पेश की जाएगी, जिसका स्केल अब तक के सबसे बड़े हॉलीवुड टेंटपोल्स जैसा है. इस फिल्म की ख़ास बात ये है की इसमें हॉलीवुड और भारत के नामचीन कास्ट और टेक्निशियन पहली बार इतनी बड़ी पार्टनरशिप में एक साथ काम करेंगे. ऐसा इससे पहले कभी नहीं हुआ.

03 Jul, 2025
( Updated: 03 Jul, 2025
02:18 PM )
Ramayana First Look: इंतज़ार ख़त्म! रणबीर, यश और साई पल्लवी की 'रामायण' की पहली झलक रिलीज...देखें कैसा दिखा राम का अवतार

अब सबका इंतज़ार हुआ ख़त्म! बहुप्रतीक्षित फिल्म 'रामायण' को लेकर दर्शकों का उत्साह चरम पर है. नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित इस मेगा-प्रोजेक्ट की पहली झलक ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है, जिसमें रणबीर कपूर भगवान राम के रूप में नज़र आ रहे हैं. लंबे इंतज़ार के बाद, फैंस को आखिरकार इस बड़े बजट की फिल्म के किरदारों की पहली झलक देखने को मिली है, और हर कोई रणबीर कपूर को राम के रूप में देखकर हैरान है.

बड़े बजट की इस एपिक सागा का टीजर भारत के नौ शहरों यानी मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, कोलकाता, पुणे और कोच्चि में लॉन्च किया गया. यह फिल्म दो पार्ट में लाइव-एक्शन सिनेमैटिक यूनिवर्स के तौर पर पेश की जाएगी, जिसका स्केल अब तक के सबसे बड़े हॉलीवुड टेंटपोल्स जैसा है. इस फिल्म की ख़ास बात ये है की इसमें हॉलीवुड और भारत के नामचीन कास्ट और टेक्निशियन पहली बार इतनी बड़ी पार्टनरशिप में एक साथ काम करेंगे. ऐसा इससे पहले कभी नहीं हुआ. 

फिल्म की ख़ास बातें:

रामायण को नमित मल्होत्रा के प्राइम फोकस स्टूडियोज और 8 बार ऑस्कर जीत चुके VFX स्टूडियो DNEG प्रोड्यूस कर रहे हैं. 
एक्टर यश के मॉन्स्टर माइंड क्रिएशंस का भी इसमें सहयोग है.
इस फिल्म को खासतौर पर IMAX जैसे बड़े फॉर्मैट के लिए शूट किया जा रहा है. 

देश के 9 शहरों में टीज़र लॉन्च होने के साथ ही न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वेयर पर बिलबोर्ड टेकओवर ने इस लॉन्च को सही मायनों में ग्लोबल बना दिया है. 

रामायण स्टार कास्ट

कास्ट की बात करें तो राम के रोल में रणबीर कपूर हैं, यश रावण की भूमिका निभा रहे हैं, माता सीता के किरदार में साई पल्लवी हैं, हनुमान का रोल सनी देओल निभाएंगे और लक्ष्मण की भूमिका में रवि दुबे नज़र आने वाले हैं. इसके साथ ही पहली बार ऑस्कर जीतने वाले दो म्यूज़िक लीजेंड्स, हंस जिमर और ए.आर. रहमान साथ मिलकर इस फिल्म का संगीत रच रहे हैं.

यश ने इस टीजर को अपने इंस्टाग्राम पर रिलीज करते हुए लिखा, 'दस साल की आकांक्षा, दुनिया के सामने अब तक के सबसे महान महाकाव्य को लाने का अथक दृढ़ संकल्प, दुनिया के कुछ बेहतरीन लोगों के साथ यह सुनिश्चित करने का नतीजा कि रामायण को सबसे ज्यादा श्रद्धा और सम्मान के साथ पेश किया जाए. सबसे पहले आपका स्वागत है, आइए राम बनाम रावण की अमर कहानी का जश्न मनाएं. हमारा सच, हमारा इतिहास'.

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
जब Modi सत्ता में आए तो अरब देशों से भारत के रिश्ते बिगड़ने का डर था ? Lalit Mishra
Advertisement
Advertisement