Advertisement

पाकिस्तान की TRP डूबी, भारतीयों से 'डिजिटल भीख' मांगने पर मचा बवाल

पाकिस्तान की टीवी इंडस्ट्री टीआरपी के लिए तड़प रही है. HUMTV ने भारतीयों से VPN लगाकर शो देखने की अपील की, जिस पर भारतीयों ने सोशल मीडिया पर जमकर लताड़ लगाई.

15 May, 2025
( Updated: 04 Dec, 2025
03:42 AM )
पाकिस्तान की TRP डूबी, भारतीयों से 'डिजिटल भीख' मांगने पर मचा बवाल
लगता है पाकिस्तान की टीवी इंडस्ट्री को अब असली ड्रामा समझ में आ गया है.एक जमाना था जब उनके सीरियल्स भारत में भी देखे जाते थे, लेकिन अब हालत ये हो गई है कि पाकिस्तान का मशहूर HUMTV भारतीयों से VPN लगाकर उनकी सीरीज देखने की भीख मांग रहा है! कहिए जनाब, आईएमएफ से लोन नहीं मिला तो अब टीआरपी के लिए भारत के पीछे?

बीते कुछ दिनों में भारत ने पाकिस्तान को कई मोर्चों पर जवाब दिया चाहे वो ऑपरेशन सिंदूर हो या डिजिटल बहिष्कार. पाकिस्तान को अब ये समझ में आ गया है कि भारत से रिश्ता सिर्फ नुकसान का सौदा है.
पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान से हर तरह के सांस्कृतिक, मीडिया और डिजिटल रिश्ते तोड़ दिए.
पाकिस्तानी ड्रामा सीरियल्स बैन

एक्टर्स के सोशल मीडिया अकाउंट ब्लॉक

न्यूज चैनल्स का भारत से क्लीन कट

अब पाकिस्तान को समझ आ गया है कि भारत की दोस्ती फायदे की साझेदारी थी, और जब वो खत्म हुई तो TRP की लत भी टूट गई.

VPN लगाकर देख लो? भारतीयों ने किया जमकर ट्रोल

HUMTV ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर की जिसमें उसने भारतीय दर्शकों से VPN लगाकर उनके शो देखने की अपील की. लेकिन इस मासूम सी दिखने वाली पोस्ट ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी.

एक यूज़र ने लिखा – "पहले IMF से भीख, अब VPN से टीआरपी? शर्म भी कोई चीज़ होती है!"
दूसरे ने ताना मारा – "हमारे पास कंटेंट की कमी नहीं है। पहले अपने देश के हाल सुधारो!"
किसी ने पाकिस्तान को "भिखारी" कहा तो किसी ने तंज कसते हुए बोला, "हमें नहीं, तुम्हें VPN लगाकर इंडिया का कंटेंट देखना चाहिए  शायद दिमाग खुले!"

TRP गई तो तमीज भी चली गई?

पाकिस्तान के लिए ये स्थिति सिर्फ शर्मनाक नहीं, बल्कि एक आईना भी है.जिस मुल्क को कभी लगता था कि उसके ड्रामे पूरी दुनिया देखती है, आज वो इंटरनेट की गलियों में भारत से viewership की भीख मांग रहा है. और भारतीयों ने भी दिखा दिया कि जो देश आतंकियों की मदद करता है, उसे हमारी स्क्रीन पर कोई जगह नहीं मिलेगी.

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें