उर्फी जावेद के एक फैसले ने बिगाड़ दिया पूरा चेहरा, सूजे होंठ और लाल हुआ चेहरा, वायरल हुआ वीडियो!
उर्फी जावेद का एक वीडियो सुर्खियों में आ गया है, जिसमे उर्फी ने बताया कि उन्होंने अपने लिप फिलर्स को हटवाने का फैसला किया है. पिछले कई सालों से उनके होंठों में फिलर्स थे, लेकिन वे हमेशा सही जगह पर नहीं रहते थे और उन्हें काफी परेशानी होती थी. इसलिए उन्होंने अब इसका ट्रीटमेंट करवाया.
Follow Us:
सोशल मीडिया और रियलिटी शो की चर्चित हस्ती उर्फी जावेद ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक ऐसा वीडियो शेयर किया, जिसे देख फैंस हैरान रह गए. वीडियो में उर्फी का चेहरा और होंठ काफी सूजे हुए नजर आ रहे हैं, जिसे देखकर उनके चाहने वालों में इस बात की चिंता शुरू हो गई कि उन्हें आखिरकार क्या हुआ है. लेकिन, इसके पीछे वजह कुछ और ही है.
उर्फी जावेद के होंठ और चेहरे को क्या हुआ?
उर्फी ने खुद इसके पीछे की वजह का खुलासा अपनी पोस्ट के कैप्शन में किया. उर्फी ने बताया कि उन्होंने अपने लिप फिलर्स को हटवाने का फैसला किया है. पिछले कई सालों से उनके होंठों में फिलर्स थे, लेकिन वे हमेशा सही जगह पर नहीं रहते थे और उन्हें काफी परेशानी होती थी. इसलिए उन्होंने एक भरोसेमंद डॉक्टर के पास जाकर यह ट्रीटमेंट करवाया.
वीडियो में देखा जा सकता है कि डॉक्टर उनके होंठों पर इंजेक्शन लगा रहे हैं. वहीं, उर्फी दर्द से कराह रही हैं. उनके चेहरे और होंठ सूज गए हैं. इसके बावजूद वह मुस्कुराती हुई नजर आ रही हैं.
‘मैं फिर से लिप फिलर ट्रीटमेंट करवाऊंगी’
उर्फी ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ''नहीं, यह कोई फिल्टर नहीं है. मैंने अपने लिप फिलर्स को रिमूव कराने का फैसला किया है, क्योंकि वे हमेशा गलत जगह पर लगे रहते थे. मैं फिर से लिप फिलर ट्रीटमेंट करवाऊंगी, लेकिन प्राकृतिक रूप से. मैं फिलर्स के लिए बिल्कुल भी मना नहीं कर रही हूं, लेकिन इसे रिमूव कराना बेहद दर्दनाक होता है. इसके अलावा, यह बहुत जरूरी है कि आप फिलर्स के लिए किसी अच्छे डॉक्टर के पास जाएं, क्योंकि इसे बहुत सावधानी से कराना चाहिए.’’
18 साल की उम्र में कराया था लिप फिलर ट्रीटमेंट
उर्फी ने लिप फिलर ट्रीटमेंट 18 साल की उम्र में कराया था और अब नौ साल बाद इसे हटवा रही हैं. उर्फी जावेद का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है और उनके फैंस उनकी हिम्मत की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
उर्फी जावेद ने जीता ट्रेटर्स
बता दे कि हाल ही में उर्फी जावेद करण जौहर के नए ट्रेटर्स में दिखाई दी थी. ये शो ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हुआ था. इस शो में टीवी और सोशल मीडिया से जुड़े मशूहर सितारे बतौर कटेस्टेंट्स पहुंचे थे. उर्फी जावेद ने शुरु से ही शो के अंदर अरनी धाक जमाकर रखी थी. यही वजह है की वो ट्रेटर्स के पहले सीज़न की विनर भी बनी है. उर्फी के साथ निकिता लूथर भी शो की विनर रही.
शो के विनर्स को मिली इतनी रकम
खास बात है कि इस शो के दोनों विनर्स को 1 करोड़ रुपये की बड़ी धन राशि दी गई है. करण जौहर के पहले शो का सीजन समाप्त हो चुका है और इसके तुरंत बाद लोगों ने इसके दूसरे सीजन की चर्चा करनी शुरू कर दी है.
उर्फी जावेद का वर्क फ़्रंट
बात करें एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की तो उर्फी जावेद कई टीवी शोज़ में काम कर चुकी हैं. लेकिन एक्ट्रेस को असली पहचान बिग बॉस ओटीटी सीज़न 1 से मिली थी. वो इस शो में सिर्फ़ एक ही हफ़्ते तक रही थीं. लेकिन इस शो के ज़रिए वो काफ़ी पॉपुलर हो गई थी. इस शो के बाद उर्फी Splitsvilla में नज़र आई थी. इतना ही नहीं वो दिबाकर बनर्जी की फिस्म LSD 2 में भी दिखाई थी. उसके बाद वो अपने शो Follow Kar Lo yaar की वजह से चर्चाओं रहीं थी.वहीं हाल ही में उन्होंने करण जौहर का शो द ट्रेटर्स जीता है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें