O’ Romeo Teaser: शाहिद के जंगली अवतार ने किया हैरान, धमाकेदार है ‘ओ रोमियो’ का टीज़र, फैंस बोले- रोंगटे खड़े हो गए
फिल्म ‘ओ रोमियो’ का टीजर रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर छा गया है और फिल्म में कबीर सिंह से मिलते-जुलते शाहिद को दिखाया गया है, जो पहले से कहीं ज्यादा खूंखार हो गए हैं. हाथों में बंदूक और खून से लथपथ शाहिद एक साथ कई गुंडों से लड़ते दिख रहे हैं.
Follow Us:
'तेरी बातों में उलझा जिया' के बाद खूंखार अवतार में शाहिद कपूर पर्दे पर धमाका मचाने के लिए तैयार है, क्योंकि उनकी मच अवेटेड फिल्म ‘ओ रोमियो’ का टीजर सामने आ चुका है. फिल्म में फरीदा जलाल और नाना पाटेकर को दमदार डायलॉग बोलते भी देखा जा रहा है. कुल मिलाकर टीजर की झलक में 'कबीर सिंह' और 'कमीने' दोनों की झलक देखने को मिल रही है.
कैसा है फिल्म का टीज़र?
फिल्म ‘ओ रोमियो’ का टीजर रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर छा गया है और फिल्म में कबीर सिंह से मिलते-जुलते शाहिद को दिखाया गया है, जो पहले से कहीं ज्यादा खूंखार हो गए हैं. हाथों में बंदूक और खून से लथपथ शाहिद एक साथ कई गुंडों से लड़ते दिख रहे हैं. वहीं टीजर में विक्रांत मैसी, तमन्ना भाटिया, दिशा पाटनी और तृप्ति डिमरी की झलक दिखाई गई है. टीजर में फरीदा जलाल, अभिनेता से कहती हैं, "इश्क में जो तर जाए वो रोमियो और मर जाए वो ....."
ऐसा पहली बार है जब सीधी साधे रोल निभाने वाली फरीदा को बोल्ड डायलॉग बोलते हुए देखा गया है.
तृप्ति डिमरी के प्यार में खूंखार रोमियो बने शाहिद
टीज़र में नाना पाटेकर की भी झलक दिखाई गई है, वो अपने पुराने व्यंगात्मक अंदाज में दिखे हैं. बताया जा रहा है कि फिल्ममेकर-कंपोजर विशाल भारद्वाज की फिल्म 'ओ रोमियो' गैंग वॉर और गैंगस्टर पर बेस्ड होने वाली है और फिल्म की कहानी को एक्स्ट्रा स्पाइसी बनाने के लिए लव स्टोरी का सहारा लिया गया है. ये फिल्म कुछ-कुछ 'कबीर सिंह' वाली वाइब दे रही है, जिसमें पहले शाहिद प्रीति के पीछे पागल थे और इसमें वो तृप्ति डिमरी के लिए लोगों का गला काट रहे हैं.
टीजर देख क्या बोले फैंस?
फिल्म का टीज़र रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, लोग जमकर ओ रोमियो के टीज़र की तारीफ़ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा,”What a casting. OG Shahid Kapoor O Romeo intensity level.”
इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा, ”Omggggg maza agyaaaaaaaaaa”
इतना ही नहीं एक और यूजर ने लिखा, Omg!!! What a trailer
वहीं एक औक यूजर ने लिखा, “Aag lga di shahid”
इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा,”Goosebumps already Shahid + Vishal Bhardwaj = cinema explosion loading”
कब रिलीज होगी फिल्म?
टीज़र से पहले फिल्म का पोस्टर भी रिलीज हुआ था, जिसमें अभिनेता खून से लथपथ, चीखते-चिल्लाते दिखे थे. फिल्म को वैलेंटाइन वीक पर रिलीज किया जाएगा, जब पहले ही देशभर में 'लव इन द एयर' होगा. ऐसे में 13 फरवरी को रिलीज होने वाली आज के आशिकों को कितनी पसंद आती है, ये तो आने वाला समय ही बताएगा. हालांकि अब ट्रेलर रिलीज के बाद फैंस फिल्म के रिलीज का इंतजार कर रहे हैं.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें