Advertisement

Nupur Sanon-Stebin Ben Sangeet: बहन नूपुर के संगीत में जमकर नाची कृति सेनन, फ्लोर पर लगाई आग

उदयपुर में फेयरमोंट पैलेस में नूपुर सेनन और सिंगर स्टेबिन बेन की शादी की रस्मों के वीडियो सामने आए हैं. कुछ वीडियो हल्दी की हैं, जिसमें पीले आउटफिट में हर कोई मस्ती करता दिख रहा है. नूपुर सेनन की हर रस्म में कृति को खूब डांस करते हुए देखा जा रहा है. संगीत के फंक्शन में भी कृति अपने दोस्तों के साथ डांस करती दिख रही हैं.

Nupur Sanon-Stebin Ben Sangeet: बहन नूपुर के संगीत में जमकर नाची कृति सेनन, फ्लोर पर लगाई आग

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं और हल्दी से लेकर संगीत तक के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. 

नुपूर सेनन- स्टेबिन बेन की शादी की रस्में शुरु

अभी तक कृति ने इंस्टाग्राम पर फोटोज पोस्ट नहीं की हैं, लेकिन शादी में शामिल हुए कुछ लोगों ने तस्वीरों और वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें कृति से लेकर दुल्हन नुपूर सेनन और दूल्हा सिंगर स्टेबिन बेन डांस फ्लोर पर मस्ती करते दिख रहे हैं. 

हल्दी और संगीत में जमकर नाची कृति सेनन

झीलों की नगरी उदयपुर में फेयरमोंट पैलेस में नूपुर सेनन और सिंगर स्टेबिन बेन की शादी की रस्मों के वीडियो सामने आए हैं. कुछ वीडियो हल्दी की हैं, जिसमें पीले आउटफिट में हर कोई मस्ती करता दिख रहा है. नूपुर सेनन की हर रस्म में कृति को खूब डांस करते हुए देखा जा रहा है. संगीत के फंक्शन में भी कृति अपने दोस्तों के साथ डांस करती दिख रही हैं. संगीत में दूल्हा-दुल्हन भी साथ में रोमांटिक डांस कर रहे हैं.

दोनों बेटियों पर प्यार लुटाती दिखीं मां 

कृति को बॉलीवुड से लेकर भोजपुरी गानों तक पर डांस करते हुए देखा जा रहा है. वीडियो में कृति की मां भी दोनों बेटियों पर प्यार लुटाती दिख रही हैं. सोशल मीडिया पर हल्दी और संगीत के वीडियो वायरल हो रहे है, और कमेंट सेक्शन में हर कोई दोनों बहनों के प्यार की सराहना कर रहा है. 

कब होगी नूपुर सेनन और सिंगर स्टेबिन बेन की शादी

बता दें कि नूपुर सेनन और सिंगर स्टेबिन बेन की शादी 11 जनवरी को संपन्न होगी.  इस शादी में बॉलीवुड से कम ही लोगों को न्योता दिया गया है और परिवार व करीबी लोगों के बीच ही शादी की रस्में निभाई जा रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शादी के बाद ग्रैंड रिसेप्शन की भी तैयारी है, जो मुंबई में रखा जाएगा. हालांकि अभी तक रिसेप्शन की तारीख का खुलासा नहीं हुआ है. 

कथित ब्वॉयफ्रेंड कबीर बहिया के साथ दिखीं कृति सेनन

कृति बहन की शादी में अपने कथित ब्वॉयफ्रेंड कबीर बहिया के साथ दिखीं. कबीर और कृति ने अपने रिश्ते पर खुलकर बात नहीं की है, लेकिन वेकेशन से लेकर हर इवेंट पर कृति कबीर के साथ दिखती हैं.

यह भी पढ़ें

हालांकि, पैपराजी को देखते ही दोनों कुछ भी कहने से बचते हैं.

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
'सरकार ने हथियार चलाने के लिए दिए हैं', ACP ने बता दिया अपराधियों को कैसे ठोकते हैं! Ritesh Tripathi
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें