Advertisement

Most Awaited Films 2026–2027: आने वाले दो सालों में सिनेमाघरों में होगा धमाल! 7 सबसे बड़ी फिल्में होंगी रिलीज, ‘वाराणसी’ से ‘किंग’ तक है शामिल

Most Awaited Films: 15 नवंबर को उन्होंने अपनी नई फिल्म ‘वाराणसी’ का पहला टीज़र रिलीज किया, जिसे देखते ही फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. टीज़र से साफ दिखता है कि फिल्म टाइम-ट्रैवल पर आधारित है और इसकी कहानी लगभग 512 ईसा पूर्व की दुनिया से जुड़ी है. महेश बाबू का रुद्र के रूप में पहला लुक काफी दमदार है, जहां वे बैल की सवारी करते दिखाई देते हैं

18 Nov, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
01:50 AM )
Most Awaited Films 2026–2027: आने वाले दो सालों में सिनेमाघरों में होगा धमाल! 7 सबसे बड़ी फिल्में होंगी रिलीज, ‘वाराणसी’ से ‘किंग’ तक है शामिल
Image Source: Social Media

Most Awaited Films: बाहुबली’ और ‘आरआरआर’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बाद निर्देशक एसएस राजामौली एक बार फिर चर्चा में हैं. 15 नवंबर को उन्होंने अपनी नई फिल्म ‘वाराणसी’ का पहला टीज़र रिलीज किया, जिसे देखते ही फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. टीज़र से साफ दिखता है कि फिल्म टाइम-ट्रैवल पर आधारित है और इसकी कहानी लगभग 512 ईसा पूर्व की दुनिया से जुड़ी है. महेश बाबू का रुद्र के रूप में पहला लुक काफी दमदार है, जहां वे बैल की सवारी करते दिखाई देते हैं. फैंस का कहना है कि यह किरदार भगवान शिव के अवतार से प्रेरित लगता है. फिलहाल टीज़र ने ही माहौल गर्म कर दिया है और लोग इसके रिलीज का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं.


2026–2027 में आएंगी 7 मेगा फिल्में


अगर आपको लगता है कि आने वाले सालों में भारतीय सिनेमा में बड़ी फिल्में कम होंगी, तो यह गलतफहमी अब दूर हो सकती है. आने वाले दो साल 2026 और 2027 भारतीय फिल्म प्रेमियों के लिए बेहद खास रहने वाले हैं. इन दो वर्षों में एक नहीं बल्कि 7 विशाल प्रोजेक्ट्स रिलीज होंगे. इनमें सबसे पहले नाम आता है रणबीर कपूर की बहुचर्चित फिल्म ‘रामायण पार्ट 1’ का, जो 2026 में रिलीज होगी, जबकि इसका दूसरा हिस्सा 2027 में सिनेमाघरों में उतरेगा. दोनों ही फिल्मों को लेकर उत्साह पहले से ही काफी ज्यादा है, क्योंकि यह भारत की सबसे बड़ी फिल्म फ्रेंचाइज़ में से एक बन सकती है.

शाहरुख खान की ‘किंग’ कब आएगी?


शाहरुख खान के फैंस के लिए भी खुशखबरी है. हाल ही में उनके जन्मदिन पर उनकी अपकमिंग फिल्म ‘किंग’ की पहली झलक दिखाई गई थी, जिससे फैंस का उत्साह कई गुना बढ़ गया है. इस फिल्म की खास बात यह है कि पहली बार शाहरुख अपनी बेटी सुहाना खान के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. फिल्म में अभिषेक बच्चन और दीपिका पादुकोण भी अहम भूमिकाओं में हैं. लंबे समय से इस फिल्म की चर्चा चल रही है और अब इसकी रिलीज डेट तय हो चुकी है 2026. फैंस को उम्मीद है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख की एक और बड़ी वापसी साबित होगी.

‘वाराणसी’ कब रिलीज होगी?


टीज़र के बाद अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि ‘वाराणसी’ आखिर कब देखने को मिलेगी? जानकारी के अनुसार यह फिल्म 2027 में रिलीज होने वाली है. फिल्म में महेश बाबू के साथ प्रियंका चोपड़ा, जो मंदाकिनी के किरदार में नजर आएंगी, और पृथ्वीराज सुकुमारन, जो कुंभा की भूमिका निभा रहे हैं, मुख्य कलाकार होंगे. बड़े कलाकारों और भव्य कहानी के साथ यह फिल्म आने वाले साल की सबसे बड़ी रिलीज होने की तैयारी में है.

बाकी मेगा रिलीज जो धमाल मचाएंगी


यह भी पढ़ें

2026 में कई और मेगा फिल्में भी लाइन में हैं. इनमें जूनियर एनटीआर और प्रशांत नील की फिल्म ‘ड्रैगन’ (टेंटेटिव टाइटल), यश की ‘टॉक्सिक: अ फेयरी टेल फ़ॉर ग्रोन-अप्स’, और प्रभास की हाई-ऑक्टेन फिल्म ‘स्पिरिट’ शामिल हैं. इसके साथ ही एटली द्वारा निर्देशित, अल्लू अर्जुन और दीपिका पादुकोण की बड़ी फिल्म AA22XA6 भी 2026 में रिलीज होगी. इतने सारे बड़े नाम और बड़े बजट के साथ, आने वाले दो साल भारतीय सिनेमा के लिए बेहद रोमांचक होने वाले हैं.
 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें