Advertisement

Kartik Aaryan ने 'भूल भुलैया 3' का नया पोस्टर किया शेयर ,जानें कब होगी रिलीज

कार्तिक आर्यन ने 'भूल भुलैया 3' का नया पोस्टर किया शेयर ,जानें कब होगी रिलीज

Created By: NMF News
26 Sep, 2024
( Updated: 06 Dec, 2025
11:59 PM )
Kartik Aaryan ने 'भूल भुलैया 3' का नया पोस्टर किया शेयर ,जानें कब होगी रिलीज
मुंबई, 25 सितंबर । बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन ने अपनी आगामी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ की रिलीज के लिए दिवाली बुक कर ली है। अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का एक नया पोस्टर शेयर किया है।

उन्होंने कैप्शन में लिखा, “दरवाजा खुलेगा… इस दिवाली , भूलभुलैया 3”

इसके साथ ही यह फिल्‍म बॉक्स-ऑफि‍स पर रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स से जुड़ी एक और विरासत वाली फि‍ल्म ‘सिंघम अगेन’ से टकराने वाली है।

फिल्म में ओजी मंजुलिका के रूप में विद्या बालन भी हैं, इसलिए पोस्टर में ‘भूल भुलैया’ के पहले भाग का संदर्भ दिया गया है, जहां मंजुलिका की आत्मा महल के एक कमरे में बंद है।

‘भूल भुलैया 3’ हॉरर-कॉमेडी फ्रैंचाइजी ‘भूल भुलैया’ का अगला पार्ट है। ‘भूल भुलैया’ में बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने अभिनय किया था। यह फि‍ल्म मलयालम सुपरस्टार फहाद फाजि‍ल के पिता फाजि‍ल द्वारा निर्देशित मलयालम फि‍ल्म ‘मणिचित्राथजू’ का हिंदी रीमेक है।

‘भूल भुलैया 2’ में कार्तिक ने अक्षय कुमार की जगह ली और रूह बाबा की भूमिका निभाई। 'भूल भुलैया' में कार्तिक ने कियारा आडवाणी के किरदार के साथ ऑन-स्क्रीन रोमांस किया था। वहीं इसके तीसरे पार्ट में वह 'एनिमल' स्टार तृप्ति डिमरी के साथ अभिनय करते नजर आएंगे। फिल्म में बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा विद्या बालन और माधुरी दीक्षित भी हैं।

इससे पहले कार्तिक ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म के रैप अप की घोषणा की। अभिनेता द्वारा शेयर किए गए वीडियो में फिल्म के निर्देशक अनीस बज्मी को फिल्म की टीम को डांटते हुए दिखाया गया है, जब उनके सामने मॉनिटर पर कार्तिक फिल्म के रैप अप की घोषणा करते हुए दिखाई दे रहे थे।

इसके बाद अनीस कार्तिक के पास गए और दोनों ने गले मिलकर केक काटा और अपनी टीम के साथ प्रोडक्शन के समापन का जश्न मनाया।

टी-सीरीज फिल्म्स और सिने1 स्टूडियो द्वारा निर्मित 'भूल भुलैया' दिवाली के दौरान रिलीज होने वाली है।

Source: IANS

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
अधिक
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें