Advertisement

Kangana Ranaut ने अनोखे अंदाज में भाइयों को भाई दूज में दीं शुभकामनाएं

कंगना रनौत ने भाई दूज के मौके पर अपने खास अंदाज में भाइयों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने भाई-बहन के रिश्ते की अहमियत को बताया और सभी भाइयों के लिए प्यार भरे संदेश भेजे।

Created By: NMF News
03 Nov, 2024
( Updated: 06 Dec, 2025
08:22 AM )
Kangana Ranaut  ने अनोखे अंदाज में भाइयों को भाई दूज में दीं शुभकामनाएं
देश भर में भाई-बहन को समर्पित त्योहार भाई दूज धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। इस बीच बॉलीवुड ‘क्वीन’ कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर भाइयों को खास अंदाज में बधाई दी है।   

अपनी आगामी “इमरजेंसी” की रिलीज को लेकर उत्साहित अभिनेत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन पर भाइयों के साथ एक खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर कैप्शन में लिखा,"भाई दूज वह त्योहार है, जिसमें बहन अपने भाई की गरिमा, गौरव और कल्याण के साथ रक्षा करने की प्रतिज्ञा करती है।"

तस्वीरों की पोस्ट पर अभिनेत्री ने अपने भाइयों वरुण रनौत, अक्षत रनौत, करण रनौत पर टैग भी किया।कंगना रनौत अपने प्रशंसकों से जुड़े रहने के लिए अक्सर सोशल मीडिया का सहारा लेती नजर आती हैं। इससे पहले अभिनेत्री ने राजस्थान से कुछ तस्वीरें शेयर की थी, जिसमें वह मीराबाई के महल में सुकून के पल बिताती नजर आ रही हैं। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ किले के साथ वह अपने कुलदेवी के मंदिर पहुंचीं, जिसकी झलकियां उन्होंने दिखाई थी।

वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'इमरजेंसी' की रिलीज को लेकर उत्साहित हैं। फिल्म में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आएंगी। इमरजेंसी को हाल ही में केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) से सेंसर सर्टिफिकेट मिला है। फिल्म का निर्देशन कंगना रनौत कर रही हैं। ‘इमरजेंसी’ ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ के बाद कंगना की दूसरी निर्देशित फिल्म है। फिल्म में कंगना रनौत के साथ श्रेयस तलपड़े समेत फिल्म जगत के कई सितारे अहम भूमिका में नजर आएंगे।

देशभर में भाई दूज का पर्व मनाया जा रहा है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भाई दूज के दिन बहनें व्रत रहने के साथ कथा सुनती हैं। कथा में बहन, भाई को श्राप देती हैं। उसके बाद बहन उस श्राप से मुक्ति की कामना भी करती हैं। कथा सुनने के बाद बहनें, भाई को मिठाई खिलाने के बाद व्रत को पूरा करती हैं और भाई की लंबी उम्र की प्रार्थना करती है। बहनें सुबह से ही पूजा के लिए खास तैयारी करती हैं।

Input : IANS

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें