लंदन की सड़कों पर हाथों में हाथ डाल घूमते नजर आए जान्हवी-शिखर, वीडियो हुआ वायरल
जान्हवी कपूर और शिखर पहारिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों लंदन की सड़कों पर हाथों में हाथ डालते घूमते नज़र आ रहे हैं.
Follow Us:
बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर इन दिनों लंदन में अपने बॉयफ्रेंड शिखर पहारिया के साथ कुछ ख़ास समय बिता रही हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दोनों के बीच एक-दूसरे का प्यार भरा पल कैद हुआ है, जब वे शहर की सड़कों पर हाथों में हाथ डाले टहल रहे हैं.
लंदन में हाथों में हाथ डाले दिखे जान्हवी- शिखर!
इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस के फैन अकाउंट द्वारा साझा किए गए वीडियो में जान्हवी को जॉगर पैंट के साथ एक आरामदायक ब्लैक ट्यूब टॉप में देखा जा सकता है. खुले बालों और बमुश्किल मेकअप के साथ उन्होंने अपना लुक कैजुअल रखा. शिखर ने उन्हें कैजुअल टी और सफेद पैंट में कॉम्प्लीमेंट किया, जिसमें वो बेहद स्टाइलिश लग रहे थे.
इस पल में दोनों एक दूसरे के हाथ जोड़े हुए करीब-करीब चलते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि जान्हवी को मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है. परम सुंदरी एक्ट्रेस के साथ उनकी बहन और एक्ट्रेस ख़ुशी कपूर भी थीं, जिन्होंने पैंट के साथ सफेद टॉप पहना था.
जान्हवी ने शिखर को क्यों घूरा?
जान्हवी कपूर ने इसके अलावा अपने इंस्टाग्राम पर भी लंदन से जुड़ी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, वहीं इन तस्वीरें में एक वीडियो भी है, जिसमें जान्हवी कपूर और शिखर खाते दिख रहे हैं, लेकिन तभी जान्वही कुछ ऐसा कर देती हैं कि जिसके बाद शिखर उन्हें घूर रहे हैं. इस पोस्ट के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा था “A Reset”
जान्हवी- शिखर डेटिंग पर दे चुके हैं हिंट!
बता दें कि जान्हवी और शिखर ने कभी भी अपने रिश्ते की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन वो अक्सर संकेत देते रहे हैं. उलज स्टार को एक बार शिखर के नाम का हार पहने देखा गया था, और वो अक्सर अपने सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें साझा करती रहती हैं.
हाल ही में, शिखर इस साल के कान फिल्म महोत्सव में भी जान्हवी के साथ गए थे, जहाँ वो अपनी नई फिल्म होमबाउंड के प्रीमियर के लिए रेड कार्पेट पर चलीं थी. नीरज घायवान के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में ईशान खट्टर और विशाल जेठवा भी अहम रोल में हैं.
जान्हवी का वर्क फ़्रंट
जान्हवी कपूर जल्द ही सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ रोमांटिक कॉमेडी परम सुंदरी में भी दिखाई देंगी, जो केरल की जीवंत पृष्ठभूमि पर आधारित है. फिल्म 25 जुलाई को रिलीज होगी. इसके अलावा वो करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस में बनी पारिवारिक रोमांटिक कॉमेडी सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी में वरुण धवन के साथ फिर से काम कर रही हैं, जो इस साल सितंबर में थियेटर्स पर आएगी.
इतना ही नहीं जान्हवी राम चरण के साथ एक स्पोर्ट्स-केशन फिल्म पेड्डी में एक्टिंग कर रही हैं, जिसका म्यूज़िक एआर रहमान ने दिया है. ये 2026 में रिलीज होने वाली है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें