Advertisement

‘रामायणम्’ में भगवान राम बने रणबीर कपूर पर इंदिरा कृष्णन का बड़ा बयान, बोलीं- मैं उन्हें सभी कलाकारों में नंबर वन मानती हूं

रामायणम् लगातार चर्चाओं में बनी हुई है. वहीं ये फिल्म भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म बन गई है. वहीं इस बीच एक्ट्रेस इंदिरा कृष्णन ने भगवान राम का किरदार निभा रहे रणबीर की जमकर तारीफ़ की है.

30 Jul, 2025
( Updated: 30 Jul, 2025
10:20 AM )
‘रामायणम्’ में भगवान राम बने रणबीर कपूर पर इंदिरा कृष्णन का बड़ा बयान, बोलीं- मैं उन्हें सभी कलाकारों में नंबर वन मानती हूं

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की फिल्म रामायणम् का जबसे पहली झलक सामने आई है, तभी से ये फिल्म चर्चाओं में बनी हुई है. रामायणम् की पहली झलक को ऑडियंस का तगड़ा रिस्पांस मिल रहा है. छोटे से वीडियो ने ही फिल्म को लेकर लोगों में क्रेज बढ़ा दिया है. वहीं ये फिल्म अपनी स्टारकास्ट की वजह से भी खबरों में बनी हुई हैं. 

रणबीर कूपर से लेकर यश, साई पल्लवी से लेकर सनी देओल फिल्म में लीड किरदारों में नज़र आएंगे. वहीं फिल्म कौशल्या का किरदार निभा रहीं इंदिरा कृष्णन ने हाल ही में भगवान राम का किरदार निभा रहे रणबीर कपूर के बारे में बात की है और उनकी तारीफों के पुल बांधे हैं. एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया है कि भगवान राम का किरदार निभाने के लिए रणबीर कपूर ने ख़ुद को पूरी तरह से बदल लिया है. 

‘रणबीर का डेडिकेशन 200 प्रतिशत था’
एक्ट्रेस इंदिरा कृष्णन ने कहा, “रणबीर ने न सिर्फ अपनी शारीरिक बनावट पर, बल्कि अपनी आंखों पर भी काम किया है. जैसे भगवान राम के कंधे मजबूत माने जाते हैं क्योंकि वे धनुष-बाण धारण करते हैं, वैसे ही रणबीर ने अपने कंधों और शरीर पर काम किया है. वो 3-4 घंटे वर्कआउट करते थे और सेट पर हमेशा समय के पंक्चुअल रहते थे. पैक-अप के बाद भी, वो फिर से वर्कआउट पर लग जाते थे. उनका डेडिकेशन 200 प्रतिशत था.”

‘वो ऐसे बैठे थे जैसे भगवान राम बैठे होंगे’
एक्ट्रेस ने आगे कहा, “मुझे याद है पहला दिन, हम चंदन सेरेमनी की शूटिंग कर रहे थे और जिस तरह से वो बैठे थे, वो ऐसे बैठे थे जैसे कोई कल्पना करता है कि भगवान राम बैठे होंगे.  उन्होंने अपने ऊपरी शरीर, अपने चेहरे, अपनी आंखों को कैसे रखा, ये आसान नहीं है. क्योंकि उनका ऊपरी शरीर बिना कपड़ों के था, क्योंकि उस सीन में भगवान राम ने सिर्फ धोती पहनी हुई थी. जिस तरह का कंफर्ट का लेवल उन्होंने दिखाया और मुझे लगता है कि ये रामायण का प्लस पॉइंट है. आप ‘एनिमल’ में ये अंतर देख सकते हैं. ‘एनिमल’ में उनका जो दादागिरी थी और दिव्यता को प्रस्तुत करना, वो रणबीर के लिए बिल्कुल अलग था और मैं अकेली हूं जिसने ये अंतर देखा है. यहां तक कि जिस तरह से वो सेट पर लोगों से बातचीत करते थे, वो अपने किरदार में थे.”

‘मैं उन्हें सभी कलाकारों में नंबर वन मानती हूं’
एक्ट्रेस यहीं नहीं रूकी उन्होंने कहा,  “जब मैं उनसे ‘एनिमल’ के सेट पर मिली थी, तो उनकी आंखों में वो बात थी, आप उनकी आंखों में उनके किरदार को देख सकते थे और वो सेट पर हमेशा एकांत में रहते थे. वो अपना काम बखूबी जानते हैं. वो अपने काम में जो इंटेंसिटी लाते हैं, उसके लिए . वो आटे की तरह हैं, आप उन्हें किसी भी तरह ढाल लें, वो फुल्के की तरह ही निकलेंगे. वो एक बहुत ही सामान्य इंसान हैं. वो खुद को कभी किसी सेलिब्रिटी या कपूर परिवार से होने जैसा पेश नहीं करते. वो वैसा ऑरा लेकर नहीं आते, लेकिन स्वाभाविक रूप से उनमें एक ऑरा है.”

4000 करोड़ के बजट में बन रही रामायणम्!
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार खबरें थी कि रामायणम् का पहला पार्ट 900 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुआ है, वहीं दूसरे पार्ट का बजट 700 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, ऐसे में दोनों ही फिल्मों की प्रोडक्शन कॉस्ट को जोड़ दिया जाए तो ये फिल्म 1600 करोड़ रुपये के बजट में बनकर तैयार होने वाली है. इस फिल्म को प्रोड्यूसर नामित मल्होत्रा और यश के प्रोडक्शन के बैनर तले किया जा रहा है. फिल्म को लेकर लगातार नए नए अपडेट्स सामने आ रहे हैं. 

कुछ दिनों पहले फिल्म के प्रोड्यूसर नमित ने इसके बजट को लेकर खुलासा किया था, जो कि हैरान कर देने वाला था. रिपोर्ट्स में बताया गया था कि फिल्म का बजट 1600 करोड़ से कहीं ज्यादा है, जिसकी पुष्टि ख़ुद नमित ने की थी.  कुछ दिनों पहले  नमित प्रखर गुप्ता के प़ॉडकास्ट में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने बताया था कि वो इस फिल्म पर ख़ुद ही फंडिंग कर रहे हैं और किसी से पैसा नहीं लिया है. उन्होंने ये भी बताया था कि वो इस पिछले 6- 7 साल से काम कर रहे हैं और तभी से ही इस फिल्म को लेकर सीरियस हो गए थे. नमित ने इस दौरान ये भी बताया था कि इस फिल्म के दोनों पार्ट का बजट 500 मिलियन डॉलर है. भारतीय रूपए में ये 4000 करोड़ होता है. इंडियन सिनेमा में ये पहली बार हो रहा है, जब कोई फिल्म इतने बड़े लवल पर बनाई जा रही है. 

फिल्म की ख़ास बातें
रामायणम् को नमित मल्होत्रा के प्राइम फोकस स्टूडियोज और 8 बार ऑस्कर जीत चुके VFX स्टूडियो DNEG प्रोड्यूस कर रहे हैं. वहीं एक्टर यश अपने प्रोडक्शन हाउस मॉन्स्टर माइंड क्रिएशंस के जरीए इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे है. इस फिल्म को खासतौर पर IMAX जैसे बड़े फॉर्मैट के लिए शूट किया जा रहा है. 

दमदार होगा फिल्म का म्यूज़िक
बताया जा रहा है कि फिल्म का म्यूज़िक काफी दमदार होने वाला है. जिसकी झलक इसके अनाउंसमेंट वीडियो में देखने को मिल गई है. दरअसल पहली बार ऑस्कर जीतने वाले दो म्यूज़िक लीजेंड्स, हंस जिमर और ए.आर. रहमान साथ मिलकर इस फिल्म का म्यूज़िक तैयार कर रहे हैं. जिसकी वजह से ये फिल्म और भी ज्यादा में आ गई है. 

रामायणम् की धांसू स्टार कास्ट! 
फ़िल्म में रणबीर भगवान राम और सई पल्लवी माता सीता के रोल में नज़र आएंगी. इसके अलावा भी फिल्म में कई बड़े स्टार्स नज़र आने वाले हैं. दरअसल रामायणम् में साउथ सुपरस्टार यश रावण के रोल में नज़र आएंगे, सनी देओल भगवान हनुमान के किरदार में दिखाई देंगे. वहीं टीवी एक्टर रवि दुबे लक्ष्मण के रोल में नज़र आएंगे. इसके अलावा लारा दत्त कैकेयी, अरुण गोविल दशरथ, काजल अग्रवाल मंदोदरी और शीबा चड्ढा मंथरा के रोल में नज़र आएँगे. नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म के लिए रणबीर कपूर ने मीट और शराब से भी दूरी बना ली है. 

यह भी पढ़ें

जानिए कब रिलीज़ होगी फिल्म?
बताया जा रहा है की नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बनी रही इस फिल्म को 2 पार्ट्स में रिलीज़ किया जाएगा. फिल्म का पहला पार्ट 2026 की दीवाली पर रिलीज़ होगा, जबकि इसका दूसरा पार्ट दीवाली 2027 पर रिलीज़ किया जाएगा. खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की नितेश तिवारी की रामायणम् लोगों का दिल जीतने में कामयाब हो पाती है या नहीं. 

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
कांग्रेस के खात्मे पर मुहर लगाकर ही हटेंगे Modi, 50 साल तक नहीं आएगी कांग्रेस ! Shahnawaz Hussain
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें