Advertisement

IC814 The Kandhar Hijack: हिंदुओं का अपमान मोदी से नहीं हुआ बर्दाश्त, घुटनों पर आया Netflix

बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर अनुभव सिन्हा,जिनके नाम में ही अनुभव है वो अपनी एक नई सीरीज़ की वजह से बुरे फँस गए हैं।उनके साथ साथ इस सीरीज़ को स्ट्रीम करने वाले ओटीटी प्लेटफ़ार्म Netflix की भी परेशानी बढ़ सकती है।बता दें कि 29 अगस्त को अनुभव सिन्हा के डायरेक्शन में बनी वेब सीरीज़ आईसी 814: द कंधार हाईजैक को ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई है।इस सीरीज़ में नसीरूद्दीन शाह विजय वर्मा, पंकज शर्मा, कुमुद मिश्रा और दीया मिर्ज़ा अहम रोल में नज़र आए हैं।ये सीरीज़ सच्ची घटना पर आधारित है। बता दें कि साल 1999 में भारतीय यात्रियों की फ़्लाइट को पाकिस्तानी आतंकवादियों के द्वारा हाईजैक कर लिया गया था।इसी पर ये सीरीज़ बनाई गई है।

04 Sep, 2024
( Updated: 06 Sep, 2024
01:24 AM )
IC814 The Kandhar Hijack: हिंदुओं का अपमान मोदी से नहीं हुआ बर्दाश्त, घुटनों पर आया Netflix
 बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर अनुभव सिन्हा,जिनके नाम में ही अनुभव है वो अपनी एक नई सीरीज़ की वजह से बुरे फँस गए हैं।उनके साथ साथ इस सीरीज़ को स्ट्रीम करने वाले ओटीटी प्लेटफ़ार्म Netflix की भी परेशानी बढ़ सकती है।बता दें कि 29 अगस्त को अनुभव सिन्हा के डायरेक्शन में बनी  वेब सीरीज़ आईसी 814: द कंधार हाईजैक को ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई है।इस सीरीज़ में नसीरूद्दीन शाह  विजय वर्मा, पंकज शर्मा, कुमुद मिश्रा और दीया मिर्ज़ा अहम रोल में नज़र आए हैं।ये सीरीज़ सच्ची घटना पर आधारित है। बता दें कि साल 1999 में भारतीय यात्रियों की फ़्लाइट को पाकिस्तानी आतंकवादियों के द्वारा हाईजैक कर लिया गया था।इसी पर ये सीरीज़ बनाई गई है।

बता दें कि इस सीरीज़ के रिलीज होते ही विवाद शुरू हो गया है। सोशल मीडिया पर लोग जमकर डायरेक्टर अनुभव सिन्हा और नेटफ्लिक्स को खरी खोटी सुना रहे हैं।इस सीरीज़ को देख लोगों का खून खौल उठा है। दरअसल फ़िल्म के मेकर्स ने आईसी 814:द कंधार आई हाईजैक में आतंकवादियों का नाम भोला और शंकर दिखाया है। अब इसी बात से लोगों का दिमाग़ ख़राब हो गया है। आतंकवादियों के नाम भोला और शंकर रखने की वजह से अब बवाल मच रहा है। इतना ही नहीं इस सीरीज में जिस तरह से भारतीय अधिकारियों को कमजोर दिखाया गया है और आतंकवादियों को काफ़ी पॉवरफुल दिखाया है, उसपर भी लोग नाराजगी ज़ाहिर कर रहे है। सोशल मीडिया पर सीरीज़ को बैन करने की मांग चल रही है।X पर सीरीज़ को लेकर बॉयकाट ट्रेंड भी चल रहा है। एक यूज़र ने लिखा - क्या सेंसर बोर्ड के कोई मानक नहीं हैं आईसी 814:द कंधार आई हाईजैक वेब सीरीज में प्लेन हाइजेकर भोला और शंकर बताए हैं जबकि हकीकत घटना में सभी आतंकी मुस्लिम थे।क्या ये झूठ फैलाना नहीं है भारत सरकार नेटफ्लिक्स प्रसारण को बैन करे!

बता दें कि सीरीज को लेकर बढ़े विवाद के बाद केंद्र सरकार ने नेटफ्लिक्स इंडिया की कंटेंट हेड मोनिका शेरगिल को समन किया था, और इस सीरीज़ को लेकर बात की थी…केंद्र सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया था - किसी को भी देश के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का हक नहीं है। भारत की संस्कृति और सभ्यता का सम्मान हमेशा सर्वोपरि है। किसी भी चीज को गलत तरीके से दिखाने से पहले आपको सोचना चाहिए। सरकार इसके प्रति बेहद सख्त है

सरकार से फटकार लगने के बाद नेटफ्लिक्स इंडिया की कंटेंट हेड मोनिका शेरगिल ने अपनी सफ़ाई पेश की है, और सीरीज़ के Disclamir में अपडेट करने की जानकारी दी है….उन्होंने अपने बयान में कहा की - 1999 में इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट 814 के अपहरण से अपरिचित दर्शकों के सुविधा के लिए, वेब सीरिज के शुरुआती डिस्क्लेमर को अपडेट किया गया है, इसमें अपहरणकर्ताओं के वास्तविक नाम और कोड नेम जोड़ दिए गए हैं, वेब सीरीज में कोड नाम वास्तविक घटना के दौरान इस्तेमाल किए गए नामों को दर्शाते हैं, भारत में कहानी कहने की समृद्ध संस्कृति है और हम इन कहानियों और उनके ऑथेंटिक रिप्रजेंटेशन को पेश करने के लिए प्रतिबद्ध हैं

बता दें कि 24 दिसम्बर 1999 की शाम को पांच आतंकवादी IC814 नाम की फ्लाइट में चढ़े थे और प्लेन को हाईजैक कर लिया था.. उन हाईजैकर्स के नाम थे- 1. शाहिद अख्तर सईद 2. इब्राहिम अतहर. 3. सनी अहमद काज़ी 4. मिस्त्री ज़हूर इब्राहिम 5. शाकिर उर्फ राजेश गोपाल वर्मा. लेकिन इन हाईजैकर्स ने अपनी पहचान छुपाने के लिए नकली नामों के साथ प्लेन में सवार हुए थे. उनके नकली नाम थे - 1. चीफ 2. डॉक्टर 3. बर्गर 4. भोला 5. शंकर.

बताते चलें की विवाद होने के बाद ये सीरीज़ नेटफ्लिक्स पर पहले नंबर पर ट्रेंड कर रही है, इस सीरीज़ से विवाद जुड़ने के बाद लोग इसे देखने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं….लेकिन एक बड़ा तबका इस सीरीज़ का बहिष्कार कर रहा है, हालाँकि सरकार से फटकार लगने के बाद नेटफ्लिक्स ने सीरीज़ के Disclamir में अपडेट कर अपनी सफ़ाई पेश कर दी है, वो भविष्य में इस तरह की गलती ना करने का सरकार को आश्वासन दिया है…वैसे आपका इस ख़बर पर क्या कहना है, हमें कमेंट करके ज़रूर बताएँ

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें