‘मैं दिलजीत के साथ हूं’... बयान देकर क्यों पीछे हटे नसीरुद्दीन शाह? जानिए पोस्ट डिलीट करने की वजह
प्रसिद्ध पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ इन दिनों विवादों में घिरे हुए हैं. इसका प्रमुख कारण है उनका पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर के साथ काम करना. इसी मुद्दे को लेकर दिलजीत का लगातार बहिष्कार किया जा रहा है.
Follow Us:
Sardarji 3 Controversy: दिलजीत दोसांझ की हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म सरदार जी 3 इन दिनों विवादों में घिरी हुई है. फिल्म को पाकिस्तान और अन्य ओवरसीज़ देशों में तो सराहा जा रहा है, लेकिन भारत में यह अब तक रिलीज़ नहीं की गई है. भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा तनाव को देखते हुए फिल्म की भारत में रिलीज़ पर रोक लगी है इसी बीच सोशल मीडिया पर दिलजीत दोसांझ को ट्रोल किया जा रहा है और कुछ लोग उन पर निशाना साध रहे हैं कि उन्होंने ऐसी फिल्म में काम किया जो पाकिस्तान में रिलीज़ हुई जबकि भारत में नहीं.
नसीरुद्दीन शाह ने किया दिलजीत का समर्थन
फिल्म और कलाकार को मिल रही आलोचना के बीच दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह दिलजीत दोसांझ के समर्थन में सामने आए. उन्होंने सोमवार को अपनी फेसबुक पोस्ट में साफ तौर पर कहा था कि वह दिलजीत के साथ मजबूती से खड़े हैं. उन्होंने कहा कि फिल्म की कास्टिंग का निर्णय निर्देशक का था, न कि दिलजीत का. उनका यह भी कहना था कि दिलजीत ने केवल इसलिए फिल्म में काम किया क्योंकि उनके मन में किसी के प्रति नफरत नहीं है और वो इंसानियत की सोच रखते हैं.
नसीरुद्दीन शाह ने अपनी पोस्ट में लिखा था कि -
"जुमला पार्टी के डर्टी ट्रिक्स डिपार्टमेंट को अब उस पर हमला करने का मौका मिल गया है. फिल्म की कास्टिंग का जिम्मा दिलजीत का नहीं था, बल्कि डायरेक्टर का था. लेकिन लोगों को ये नहीं पता कि डायरेक्टर कौन है. दिलजीत को पूरी दुनिया जानती है. ये गुंडे चाहते हैं कि भारत और पाकिस्तान के लोगों के बीच कोई निजी संपर्क न रहे. पाकिस्तान में मेरे अपने रिश्तेदार और प्यारे दोस्त रहते हैं, और कोई भी मुझे उनसे मिलने या प्यार भेजने से नहीं रोक सकता."
विवादित बयान: “कैलासा जाओ”
इस पोस्ट में नसीरुद्दीन शाह ने उन लोगों को भी जवाब दिया जो ‘पाकिस्तान जाओ’ जैसी टिप्पणियां करते हैं. उन्होंने व्यंग्य में कहा – “जो लोग ‘पाकिस्तान जाओ’ कहते हैं, उनका जवाब है - ‘कैलासा जाओ’.” उनका इशारा कर्नाटक के स्वयंभू धर्मगुरु नित्यानंद द्वारा बसाए गए कथित देश कैलासा की ओर था, जिससे वे यह बताना चाह रहे थे कि ‘पाकिस्तान भेजने’ वाली मानसिकता कितनी खोखली और बचकानी है.
कुछ ही घंटों में हटाई पोस्ट
हालांकि, इस पोस्ट को लेकर माहौल गर्म होने के कुछ ही घंटों बाद नसीरुद्दीन शाह ने अपना बयान फेसबुक से हटा लिया. उन्होंने यह नहीं बताया कि उन्होंने पोस्ट क्यों हटाई. न ही उन्होंने कोई नया बयान जारी किया. उनकी इस चुप्पी से कई सवाल उठने लगे हैं , क्या उन्होंने दबाव में आकर पोस्ट हटाई? या फिर वे नहीं चाहते थे कि उनका नाम विवादों में और खींचा जाए?
फिल्म की ओवरसीज़ में सराहना, लेकिन भारत में तनाव बरकरार
सरदार जी 3 को पाकिस्तान और अन्य देशों में दर्शकों द्वारा सराहा गया है. दिलजीत दोसांझ की लोकप्रियता और अभिनय की तारीफ हो रही है. लेकिन भारत में फिल्म की रिलीज़ न होना और इसके इर्द-गिर्द पनपा विवाद, इस बात को उजागर करता है कि आज भी भारत और पाकिस्तान के बीच कला और संस्कृति को लेकर संवाद बहुत सीमित और संवेदनशील बना हुआ है.
विवाद का कारण
यह भी पढ़ें
गौरतलब है कि प्रसिद्ध पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ इन दिनों विवादों में घिरे हुए हैं. इसका प्रमुख कारण है उनका पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर के साथ काम करना. इसी मुद्दे को लेकर दिलजीत का लगातार बहिष्कार किया जा रहा है.इस विवाद ने और तूल तब पकड़ा जब FWICE (फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज) ने 'बॉर्डर 2' के निर्माताओं से मांग की कि दिलजीत को फिल्म से हटा दिया जाए. संगठन का मानना है कि इस प्रकार की साझेदारी राष्ट्रीय एकता और हमारे सैनिकों की भावनाओं को ठेस पहुंचा सकती है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें