Advertisement

Highest Tax Payers 2024: Shahrukh ने भरा सबसे ज्यादा Tax, ट़ॉप 10 में Salman से लेकर Amitabh !

बॉलीवुड स्टार्स हो या खेल जगत से जुड़ी हस्तियाँ सभी ने टैक्स भरने में अपना अहम योगदान दिया है।इस साल टैक्स भरने के मामले में जिस सेलिब्रिटी ने टॉप किया है। वो कोई नहीं बल्कि बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान है।दरअसल हाल ही में फॉर्च्‍यून इंडिया  ने सेलिब्रिटीज के टैक्स भरने का आँकड़ा जारी किया है।इस मामले में सबक़ो मात देते हुए शाहरूख ख़ान ने पहले नंबर पर जगह बनाई है।शाहरुख़ खान ने फॉर्च्‍यून इंडिया  celebrity taxpayers 2024.की लिस्ट में पहले पायदान जगह बनाई है.शाहरुख ने इस बार सबसे ज्यादा टैक्स भरा है।

05 Sep, 2024
( Updated: 06 Sep, 2024
11:37 AM )
Highest Tax Payers 2024: Shahrukh ने भरा सबसे ज्यादा Tax, ट़ॉप 10 में Salman से लेकर Amitabh !
बॉलीवुड के बड़े बड़े स्टार्स को ना सिर्फ़ देश बल्कि दुनिया भर में पसंद किया जाता है। करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करने वाले बॉलीवुड स्टार्स हर साल करोड़ों की कमाई करते हैं। वहीं कुछ स्टार्स ऐसे भी हैं जो  टैक्स भरने के मामले में भी किसी से कम नहीं है।बता दें कि बॉलीवुड स्टार्स हो या खेल जगत से जुड़ी हस्तियाँ सभी ने टैक्स भरने में अपना अहम योगदान दिया है।इस साल टैक्स भरने के मामले में जिस सेलिब्रिटी ने टॉप किया है। वो कोई नहीं बल्कि बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान है।दरअसल हाल ही में फॉर्च्‍यून इंडिया  ने सेलिब्रिटीज के टैक्स भरने का आँकड़ा जारी किया है।इस मामले में सबक़ो मात देते हुए शाहरूख ख़ान ने पहले नंबर पर जगह बनाई है।शाहरुख़  खान ने फॉर्च्‍यून इंडिया  celebrity taxpayers 2024.की लिस्ट में पहले पायदान जगह बनाई है.शाहरुख ने इस बार सबसे ज्यादा टैक्स भरा है। फॉर्च्‍यून इंडिया की रिपोटस् के मुताबिक शाहरुख खान ने 92 करोड़ रूपये का टैक्स भरा है। शाहरुख खान जितना टैक्स इस बार भारत में किसी भी हस्ती ने नहीं भरा है।
शाहरुख़ खान ने चुकाया सबसे ज़्यादा टैक्स 
बता दें कि पिछले साल शाहरुख की तीन तीन फिल्में रिलीज हुई थी। साल की शुरूआत में वो पठान लेकर आए थे। जिसने बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रूपये से ज्यादा का बिजनेस किया था। वहीं  उसके बाद शाहरुख की फिल्म जवान रिलीज हुई थी। जिसने दुनियाभर में 1100 करोड़ की कमाई की थी।इसके अलावा पिछले साल के लास्ट में एक्टर की फिल्म डंकी रिलीज हुई थी। जिसने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी।इन फिल्मों के जरिए एक्टर की इनकम में काफी इजाफा हुआ था।वहीं पिछले साल उनकी IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर भी जीती थी। ऐसे में एक्टर ने अच्छी खासी कमाई की थी, यही वजह है की इकनम टैक्स भी इस बार सबसे ज्यादा शाहरुख ने भरा है ।इस मामले में भी किंग खान ने सबको मात दे दी है।

वहीं लिस्ट में दूसरे नंबर पर साउथ सुपरस्टार थलापति विजय का नाम शामिल है।पिछले साल रिलीज़ हुई एक्टर की फ़िल्म लियो ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी।इस फ़िल्म के ज़रिए उनकी इनकम में भी ज़ोरदार इज़ाफ़ा हुआ था। फॉर्च्‍यून इंडिया की रिपोटस् के मुताबिक थलापति विजय ने 80 करोड़ का इनाम टैक्स चुकाया है। इसी के साथ शाहरुख़ के बाद उन्हीं का नाम इस लिस्ट में आया है।वहीं इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर बॉलीवुड के सुल्तान शाहरुख़ खान ने जगह बनाई है।पिछले साल एक्टर की फ़िल्में किसी का भाई किसी की जान और टाइगर 3 रिलीज़ हुई थी।इसके अलावा एक्टर बिग बॉस भी होस्ट करते हैं।जिसके ज़रिए वो अच्छी खासी कमाई भी करते हैं। वहीं इनकम टैक्स का भुगतान करने के मामले में भी सलमान खान किसी से कम नहीं है। फॉर्च्‍यून इंडिया की रिपोटस् के मुताबिक एक्टर ने 75 करोड़ रुपये का टैक्स भरा है।

सदी के महानायक भी इस लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रहे है। इस साल कल्कि जैसी फ़िल्म के ज़रिए सभी से तारीफ़ें बटोरने वाले वाले अमिताभ बच्चन ने इस लिस्ट में चौथे नंबर पर जगह बनाई है।फॉर्च्‍यून इंडिया की रिपोटस् के मुताबिक अमिताभ बच्चन ने 71 करोड़ के टैक्स का भुगतान किया है।इस लिस्ट में पाँचवें नंबर पर कोई एक्टर नहीं बल्कि एक क्रिकेटर है।दरअसल इनकम टैक्स चुकाने के मामले में पांचवे नंबर पर विराट कोहली है।जिन्होंने 66 करोड़ रूपये का टैक्स चुकाया है।इस लिस्ट में आवे नंबर पर बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन का नाम शामिल है। एक्टर ने 42 करोड़ का टैक्स भरा है।वहीं सातवें नंबर पर महेंद्र सिंह धोनी ने जिन्होंने 38 करोड़ का टैक्स चुकाया है। वहीं इस लिस्ट में आठवें पर रणबीर कपूर है। जिन्होंने पिछले साल एनिमल के ज़रिए बॉक्स ऑफिस तबाही मचा दी थी।फॉर्च्‍यून इंडिया की रिपोटस् के मुताबिक रणबीर कपूर ने 36 करोड़ का टैक्स पे किया है।वहीं इस लिस्ट में नौवें नंबर पर रितिक रोशन और सचिन तेंदुलकर का नाम क़ाबिज़ है। दोनों ने 28 करोड़ का टैक्स चुकाया है। वहीं इस लिस्ट में दसवें नंबर पर क़ॉमेडियन कपिल शर्मा है।जिन्होंने 26 करोड़ का टैक्स पे किया है।

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
एक बहू दुनिया के साथ बिहार-यूपी को दिखा रही रास्ता। Julie Banerjee। Knowledge Mentor
Advertisement
Advertisement