Heeramandi Starcast Fees: Sonakshi Sinha से लेकर Manisha Koirala तक की फीस जान उड़ जाएंगे होश
साली की सीरीज़ हीरा मंडी द डायमंड बाज़ार 1 मई को Netflix पर स्ट्रीम कर दी गई है…मीडिया रिपोट्स की माने तो हीरा मंडी को 200 करोड़ के बजट में बनाया गया है…इस सीरीज़ में बॉलीवुड की कई जानी मानी हस्तियां नज़र आईं हैं, सोनाक्षी सिन्हा,आदिति राव हैजरी,रिचा चड्ढा,मनीषा कोइराला संजीदा शेख़ और फ़रदीन खान जैसी हस्तियाों ने इस सीरीज़ में काम किया है..अगर कोई जानना चाहता है की आख़िर फ़िल्म की स्टारकास्ट ने कितनी फ़ीस वसूली है..
07 May 2024
(
Updated:
11 Dec 2025
03:28 AM
)
Follow Us:
महंगे सेट, हेवी ज्वैलरी और लाजवाब कॉस्टयूम कॉस्ट्यूम इन सब चीजों को सोचते हुए अगर जहन में कोई सबसे पहले आता है। तो वो हैं बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली।जिनकी फ़िल्मों की भव्यता देखते ही बनती हैं।फ़िलहाल भंसाली अपनी वेब सीरीज़ हीरा मंडी को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं।भंसाली की सीरीज़ हीरा मंडी द डायमंड बाज़ार 1 मई को Netflix पर स्ट्रीम कर दी गई है।मीडिया रिपोट्स की माने तो हीरा मंडी को 200 करोड़ के बजट में बनाया गया है।इस सीरीज़ में बॉलीवुड की कई जानी मानी हस्तियां नज़र आईं हैं। सोनाक्षी सिन्हा,आदिति राव हैजरी,रिचा चड्ढा,मनीषा कोइराला संजीदा शेख़ और फ़रदीन खान जैसी हस्तियाों ने इस सीरीज़ में काम किया है।अगर कोई जानना चाहता है की आख़िर फ़िल्म की स्टारकास्ट ने कितनी फ़ीस वसूली है।तो चलिए इंतज़ार किस बात का बताते हैं आपको हीरा मंडी के लिए किसने कितनी वसूली है।
1: Sonakshi Sinha: भंसाली की वेब सीरीज़ में सोनाक्षी सिन्हा ने कमाल कर दिया है।उनकी एक्टिंग काफ़ी पसंद की जा रही है।सोनाक्षी ने फ़िल्म में फ़रदीन का किरदार निभाया है। मीडिया रिपोट्स की माने तो एक्ट्रस को हीरा मंडी के लिए लगभग 2 करोड़ रूपये मिले हैं।बताया जा रहा है की एक्ट्रेस ने ही इस सीरीज़ के लिए सबसे ज़्यादा फ़ीस चार्ज की है।
2: Aditi Rao Hydari: भंसाली की फ़िल्म पद्मावत में काम कर चुकीं आदिती रॉय हैदरी ने हीरा मंडी में बिब्बोजान का किरदार निभाया है। मीडिया रिपोट्स की माने तो एक्ट्रस को इस सीरीज के लिए 1.5 करोड़ रूपये मिले हैं।
3: Manisha Koirala : एक्ट्रेस ने लगभग 3 दशकों बाद भंसाली के साथ काम किया है।भंसाली ने 1996 में खामोशी द म्यूजीकल में एक्ट्रस संग काम किया था।वहीं हीरा मंडी में मनीषा के रोल की काफ़ी तारीफ़ की जा रही है।एक्ट्रस ने फ़िल्म में मल्लिकाजान का किरदार निभाया है। मीडिया रिपोट्स की माने तो एक्ट्रेस ने इस सीरीज़ के लिए 1 करोड़ रूपये वसूलें हैं।
4: Richa Chadha: बॉलीवुड की दमदार एक्ट्रस रिचा चड्ढा ने भी काफ़ी दमदार को प्ले किया है, एक्ट्रस ने इस सीरीज़ में लज्जो का किरदार निभाया था।मीडिया रिपोट्स की माने तो एक्ट्रस को हीरा मंडी के लिए 1 करोड़ रूपये मिले हैं।
5:Sharmin Segal: इस सीरीज़ में संजय लीला भंसानी की भतीजी शरमीन सेगल भी अहम रोल मेम नज़र आईं हैं। उन्होंने सीरीज़ में आलमजेब का किरदार निभाया है।मीडिया रिपोटस की माने तो एक्ट्रेस हीरा मंडी के लिए 35 लाख रुपये वसूले हैं।
6: Sanjeeda sheikh: टीवी से लेकर बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरने वाली Sanjeeda ने इस सीरीज़ में वहीदा का किरदार निभाया है।मीडिया रिपोट्स की माने तो एक्ट्रस ने इस फ़िल्म के लिए 40 लाख रूपये वसूले हैं।
7: Fardeen Khan : इस सीरीज़ के जरीए फ़रदीन खान ने सालो बाद बॉलीवुड में कमबैक किया है।एक्टर ने हीरा मंडी में वली मोहमम्मद का किरदार निभाया है.।मीडिया रिपोट्स की माने तो एक्टर को इस सीरीज़ के लिए 75 लाख रूपये मिल रहे हैं।
तो ये थी हीरा मंडी की स्टारकास्ट की फ़ीस।बता दें कि हीरामंडी की कहानी 1940 के टाइम की है जब अंग्रेज भारत पर राज कर रहे थे। ये सीरीज लाहौर की मशहूर हीरा मंडी में वेश्याओं की जिंदगी पर आधारित है। बताते चलें की इस सीरीज़ को काफ़ी पसंद किया जा रहा है। वैसे आपको हीरा मंडी कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएँ ।
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें