Advertisement

‘तैयारी कर ले बेटा, तेरा टाइम आ गया’, पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख को मिली जान से मारने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

पंजाबी गायक मनकीरत औलख को एक विदेशी नंबर से जान से मारने की धमकी मिली है, जिसका पता इटली से चला है. धमकी देने वाले ने गायक से कहा कि अब उसका समय आ गया है.

21 Aug, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
03:55 AM )
‘तैयारी कर ले बेटा, तेरा टाइम आ गया’, पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख को मिली जान से मारने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

विदेशों में बैठे गैंगस्टर काफी टाइम से पंजाबी कलाकारों को धमका कर रहे हैं, कभी कपिल शर्मा तो कभी एपी ढिल्लों को जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं. 

मनकीरत औलख को मिली जान से मारने की धमकी

वहीं अब पंजाबी गायक मनकीरत औलख को एक विदेशी नंबर से जान से मारने की धमकी मिली है, जिसका पता इटली से चला है. धमकी देने वाले ने गायक से कहा किअब उसका समय आ गया है. दरअसल मनकीरत को विदेशी नंबर से उनके पर्सनल नंबर पर काल और वाट्सऐप पर मैसेज कर धमकाया गया है. साथ ही उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी मिली है. 

मनकीरत ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई

पंजाब के मोहाली में रहने वाले मनकीरत औलख ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. मनकीरत को जो मैसेज आया है, वो पंजाबी में है. सिंगर  द्वारा पुलिस के साथ साझा किए गए व्हाट्सएप चैट के स्क्रीनशॉट में लिखा है,  तैयारी कर ले बेटा, तेरा टाइम आ गया, चाहे तेरी पत्नी हो या चाहे तेरा बच्चा हो, हमें कोई फर्क नहीं पड़ता है. बेटा तेरा नंबर लगाना है. यह न समझना कि तुझसे धमकी में कोई मजाक किया गया है. नंबर लगाना है बेटे, देख कैसे लगता है. देखते चल बेटे, अब तेरे साथ क्या-क्या होता है.

ज़ांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने औलख की शिकायत मिलने के बाद जाँच शुरू कर दी है और उस नंबर का पता लगाने की कोशिश कर रही है जिससे धमकी दी गई थी. 

मनकीरत ने पुलिस से सुरक्षा बढ़ाने की भी माँग की थी

बता दें कि मनकीरत औलख उन कई पंजाबी गायकों में शामिल थे जिन्होंने मई 2022 में सिद्धू मूसे वाला की हत्या के कुछ दिनों बाद जान से मारने की धमकियाँ मिलने के बाद पुलिस सुरक्षा की माँग की थी. दविंदर बंबीहा गिरोह से मिली धमकियों के बाद मनकीरत ने पंजाब पुलिस से अपनी सुरक्षा बढ़ाने की भी माँग की थी.

2022 गैंगस्टर दविंदर बंबीहा ग्रुप ने दी थी धमकी

यह भी पढ़ें

बता दें कि मनकीरत औलख मोहाली के सेक्टर-71 स्थित होम लैंड हाइट में परिवार के साथ रहते हैं.  साल 2022 में गैंगस्टर दविंदर बंबीहा ग्रुप ने फेसबुक पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी. इस मामले के सामने के आने के बाद सिंगर को सिक्योरिटी दी गई थी. हालांकि अब उनको फिर से किसी ने धमकी दी है. 

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
अधिक
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें