Advertisement

Anupama-Raghav की बढ़ती नजदीकियों से भड़के फैंस, मेकर्स पर फूटा गुस्सा

सीरियल अनुपमा में राघव और अनुपमा की बढ़ती नजदीकियों से दर्शक नाराज़ हैं. मदर्स डे एपिसोड के बाद सोशल मीडिया पर मेकर्स को ट्रोल किया जा रहा है. फैंस पूछ रहे हैं – अगर प्यार ही दिखाना था तो अनुज को क्यों हटाया? जानिए पूरी कहानी और आने वाले लीप से जुड़े ट्विस्ट.

14 May, 2025
( Updated: 14 May, 2025
05:39 PM )
Anupama-Raghav की बढ़ती नजदीकियों से भड़के फैंस, मेकर्स पर फूटा गुस्सा
स्टार प्लस के पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ (Anupama) में इन दिनों जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं. जहां एक तरफ अनुपमा अपनी ज़िंदगी को दोबारा पटरी पर लाने की कोशिश कर रही है, वहीं दूसरी ओर राघव के साथ उसका नाम जुड़ना दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आ रहा.
हाल ही के एपिसोड्स में अनुपमा और राघव की नजदीकियों ने शाह परिवार और दर्शकों दोनों को चौंका दिया है. सोशल मीडिया पर लोग जमकर मेकर्स को ट्रोल कर रहे हैं और सवाल उठा रहे हैं कि अगर यही दिखाना था तो अनुज को शो से क्यों हटाया गया?

मदर्स डे स्पेशल एपिसोड बना विवाद की वजह

अपकमिंग एपिसोड में दर्शक देखेंगे कि शाह परिवार मदर्स डे सेलिब्रेट करता है, जिसमें राघव भी शामिल होता है. परिवार एक गेम प्ले करता है, जिसमें राघव को आंखों पर पट्टी बांधकर अनुपमा की मूर्ति पर बिंदी लगानी होती है. जैसे ही वो ये करता है, बा की भौंहें तन जाती हैं और उनका गुस्सा साफ नजर आता है.
बा तंज कसते हुए कहती हैं,
"आज तो सिर्फ बिंदी लगाई है, कल को मांग में सिंदूर भी भर देगा!"

फैंस का गुस्सा सोशल मीडिया पर फूटा

इस सीन के बाद सोशल मीडिया पर #AnupamaTrolling ट्रेंड करने लगा. फैंस का कहना है कि अगर अनुपमा और राघव की लव स्टोरी ही दिखानी थी तो अनुज को शो से क्यों हटाया गया? कई यूज़र्स ने लिखा कि शो की असली जान अनुज और अनुपमा की जोड़ी थी, जिसे मेकर्स ने टीआरपी के लिए बर्बाद कर दिया.

फैंस की नाराज़गी

एक यूज़र ने लिखा, "हर बार अनुज के प्यार की कुर्बानी क्यों? अब तो मेकर्स ने उसे पूरी तरह बाहर ही कर दिया!"
दूसरे ने लिखा,"राघव और अनुपमा की जोड़ी को जबरदस्ती घुसाया जा रहा है। इससे अच्छा तो शो को खत्म कर देते।"

 लीप से पहले होगा बड़ी उलटफेर
खबरों की मानें तो अनुपमा और राघव की ये कहानी लीप की नींव है. शो में जल्द ही बड़ा टाइम लीप आने वाला है, जिसमें अनुपमा बदनामी के चलते शहर छोड़ देगी, और राघव का किरदार हमेशा के लिए खत्म कर दिया जाएगा.

क्या अनुपमा को मिलेगा फिर से सच्चा प्यार?
अब देखना दिलचस्प होगा कि मेकर्स शो को किस मोड़ पर ले जाते हैं. क्या अनुपमा को एक बार फिर नया प्यार मिलेगा या वो अपने सफर में अकेली ही आगे बढ़ेगी?
एक बात तय है दर्शक फिलहाल इस ट्रैक से खुश नहीं हैं और #BringBackAnuj जैसे हैशटैग्स ट्रेंड कर रहे हैं.

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
Modi बोलता हुआ कोहिनूर हैं, असल खेल तो अब शुरु होने वाला हैं ! Waqf Bill | Maulana Kaukab Mujtaba
Advertisement
Advertisement