Dhurandhar ने रचा इतिहास, बनी 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म, छावा से छीन लिया सिंहासन
‘धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है. फिल्म ने अब तक कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं, फिल्म ने 8वें दिन यानि दूसरे शुक्रवार को सबसे ज्यादा कमाई करने का ख़िताब अपने नाम कर लिया है.
Follow Us:
रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफ़िस पर कमाल कर रही है. फिल्म की कहानी, कास्टिंग, डायरेक्शन और गाने खूब तारीफ बटोर रहे हैं. आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी हस्तियां भी इस फिल्म की खूब तारीफ कर रही हैं.
धुरंधर ने रचा इतिहास
वहीं रणवीर सिंह की ये फिल्म बॉक्स ऑफ़िस पर ऐसा कमाल कर रही है, जिसने कई बड़ी फिल्मों को धूल चटा दी है. वहीं 19वें दिन धुरंधर ने बॉक्स ऑफ़िस पर इतिहास रच दिया है, दरअसल धुरंधर साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है. इसने इस साल रिलीज़ हुई सभी हिंदी फिल्मों को धूल चटा दी है.
धुरंधर बनी 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
धुरंधर ने अब तक कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं, फिल्म ने 19वें दिन साल की सबसे ज्यादा कमाई करने का ख़िताब अपने नाम कर लिया है. इसने विक्की कौशल की छावा को मात दे दी है. दरअसल 2025 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का ख़िताब अब तक छावा के नाम था, जिसने भारत में 600 करोड़ कमाई की है. वहीं धुरंधर ने 19वें दिन 20.40 करोड़ की कमाई की है. इसी के साथ फ़िल्म ने भारत में 619.30 करोड़ की कमाई कर डाली है और 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.
धुरंधर के निशाने पर ये दो फिल्में
छावा को पछाड़ने के बाद धुरंधर के निशाने पर हिंदी सिनेमा की दो बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्में शामिल हैं. जिनमें शाहरुख खान की फिल्म जवान और राजकुमार राव की फिल्म स्त्री 2 है. आने वाले फेस्टिव सीज़न में धुरंधर बड़ी ही आसानी से इन दोनों ही फिल्मों को कमाई के मामले में मात दे सकती है.जहां जवान ने 643 करोड़ का बिज़नेस किया था. वहीं स्त्री 2 ने 627 करोड़ का कारोबार किया है.
फिल्म की दमदार कास्ट
बता दें कि विवेक रंजन अग्निहोत्री, ऋतिक रोशन, राकेश पंडित और तारा शर्मा समेत कई सितारों ने फिल्म धुरंधर की तारीफ की. 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘धुरंधर’ में रणवीर सिंह लीड रोल में हैं, जबकि अक्षय खन्ना, आर माधवन, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन और राकेश बेदी जैसे कलाकार अहम किरदारों में हैं. फिल्म को ज्योति देशपांडे और लोकेश धर ने प्रोड्यूस किया है.
धुरंधर ने दुनियाभर में कमाए इतने करोड़
यह भी पढ़ें
धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर भी कमाल कर रही है, फिल्म ने दुनिया भर में 900 करोड़ का बिज़नेस कर लिया है, इसका मतलब ये फिल्म ना सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी पसंद की जा रही है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें