Advertisement

Dhadak 2 Poster Out: प्यार में डूबे नजर आए तृप्ति डिमरी-सिद्धांत चतुर्वेदी, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

करण जौहर ने सोशल मीडिया पर अपनी फिल्म "धड़क 2" का नया पोस्टर साझा किया है. इंस्टाग्राम पर धड़क-2 का पोस्टर शेयर किया, जिसमें अभिनेत्री तृप्ति डिमरी और अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी हैं. पोस्टर में, दोनों एक-दूसरे के प्यार में डूबे हुए नजर आ रहे हैं.

10 Jul, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
04:17 PM )
Dhadak 2 Poster Out: प्यार में डूबे नजर आए तृप्ति डिमरी-सिद्धांत चतुर्वेदी, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

धड़क 2 का फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं, जबसे इस फिल्म का ऐलान  हुआ है, तभी से फैंस के बीच इस फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है. 

‘धड़क 2’ का पहला पोस्टर आउट
अब फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर ने सोशल मीडिया पर अपनी फिल्म "धड़क 2" का नया पोस्टर साझा किया है. इंस्टाग्राम पर धड़क-2 का पोस्टर शेयर किया, जिसमें अभिनेत्री तृप्ति डिमरी और अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी हैं. पोस्टर में, दोनों एक-दूसरे के प्यार में डूबे हुए नजर आ रहे हैं, जिससे इस मोस्ट अवेडेट सीक्वल के लिए उत्सुकता बढ़ गई है. जहां सिद्धांत आंखें बंद किए हुए दिखाई दे रहे हैं, वहीं तृप्ति उन्हें प्यार से निहार रही हैं और दोनों एक-दूसरे के सिर को छूते हुए पोज दे रहे हैं.

करण जौहर ने पोस्टर शेयर कर कैप्शन में लिखा, "दो दिल एक धड़क, धड़क-2 का ट्रेलर शुक्रवार को आएगा." फिल्म सिनेमाघरों में 1 अगस्त को रिलीज होगी.”

‘धड़क 2’ का पोस्टर देख क्या बोले फैंस
अब फैंस को ये पोस्टर काफी पसंद आ रहा है, यूजर्स इस पर खूब कमेंट कर रहे हैं. यूजर ने लिखा, Congratulations super

वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा "All the best"

इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा, "Okkk , so ab nepotism pakad me aaya hai to kuch films outsiders ko dege . Phir interviews m bolenge k dhadak 2 me to nepo kids nai thee, wowww"

इतना ही नहीं एक और यूजर ने लिखा, "Can't wait!! Love this romantic pair"

वहीं एक और यूजर ने लिखा, "Massive hit"

बता दें कि 8 जुलाई को, सिद्धांत चतुर्वेदी ने 'धड़क-2' के साउंडट्रैक में शामिल होने वाले कुछ रोमांचक पार्ट्स की लिस्ट जारी की. इसके साथ उन्होंने लिखा, "शैलेंद्र की एक कविता. भगत सिंह का एक दोहा. किशोर कुमार की आवाज. थॉमस जेफरसन के शब्द. थोड़ा सा शाहरुख खान. और बुडापेस्ट में किया गया ऑर्केस्ट्रेशन."

ये 2018 की फिल्म 'धड़क' का सीक्वल है
सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी अभिनीत 'धड़क 2' का निर्देशन शाज़िया इकबाल ने किया है. यह फिल्म 2018 की फिल्म 'धड़क' की सीक्वल है, जिसमें ईशान खट्टर और जान्हवी कपूर मुख्य भूमिका में थे. फिल्म निर्माण से धर्मा प्रोडक्शंस, जी स्टूडियोज और क्लाउड 9 पिक्चर्स के बैनर तले करण जौहर, हीरू जौहर, अपूर्व मेहता, सोमेन मिश्रा, उमेश बंसल, मीनू अरोड़ा और अदार पूनावाला जुड़े हुए हैं.

फिल्म की स्टारकास्ट
सिद्धांत और तृप्ति के साथ, आगामी फिल्म में विपिन शर्मा, मंजिरी पुपाला, दीक्षा जोशी, प्रियांक तिवारी, अमित जाट, मयंक खन्ना और अश्वंत लोधी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. 'धड़क 2' फिल्म 1 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

तृप्ति डिमरी-सिद्धांत चतुर्वेदी की पिछली फिल्में
सिद्धांत चतुर्वेदी को आखिरी बार 'युधरा' में देखा गया था, जहां उन्होंने सार्थक खुराना और मालविका मोहनन के साथ स्क्रीन स्पेस साझा किया था. दूसरी ओर, तृप्ति डिमरी को हाल ही में कार्तिक आर्यन-स्टारर हॉरर-कॉमेडी 'भूल भुलैया 3' में देखा गया था. जहां  'युधरा' बॉक्स ऑफ़िस पर बुरी तरहसे फ़्लॉप साबित हुई थी. वहीं 'भूल भुलैया 3' बॉक्स ऑफ़िस पर रिक़ॉर्ड तोड़ कमाई करने में कामयाब रही थी. खैर देखने वाली बात तो अब .ये होगी की धड़क 2 बॉक्स ऑफ़िस पर चल पाएगी या नहीं. 

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें