कॉमेडी किंग कपिल शर्मा बने कैफे के मालिक...कनाडा के सरे में खोला 'Kap’s Cafe', लगीं लंबी लाइनें!
कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी ने कनाडा के सरे, ब्रिटिश कोलंबिया में अपना नया कैफे 'Kap’s Cafe' खोला है. सरे अपनी बड़ी साउथ एशियन आबादी के लिए जाना जाता है, और यह जगह कपिल के कैफे के लिए एकदम परफेक्ट साबित हुई है.

कॉमेडी के किंग कपिल शर्मा ने अब सिर्फ एंटरटेनमेंट की दुनिया में ही नहीं, बल्कि हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में भी अपना परचम लहरा दिया है. उन्होंने कनाडा में अपना पहला कैफे खोल दिया है, और इसकी लॉन्चिंग के बाद से ही फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी है. लोग इस कैफे में बैठने के लिए लंबी-लंबी लाइनों में लगने को भी तैयार हैं, जो कपिल की ग्लोबल पॉपुलैरिटी का सबूत है. लेकिन ये कैफे आखिर है कहां और ऐसा क्या खास है जो लोग इसे देखने के लिए बेताब हैं?
कनाडा के सरे में खुला 'Kap’s Cafe'
कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी ने कनाडा के सरे, ब्रिटिश कोलंबिया में अपना नया कैफे 'Kap’s Cafe' खोला है. सरे अपनी बड़ी साउथ एशियन आबादी के लिए जाना जाता है, और यह जगह कपिल के कैफे के लिए एकदम परफेक्ट साबित हुई है.
यह भी पढ़ें
क्या है इस कैफे में इतना खास?
कैफे खुलने की खबर सोशल मीडिया पर तेज़ी से फैली, और उसके बाद से ही फैंस और आम लोगों की भीड़ यहां जुटनी शुरू हो गई है. कैफे का डिज़ाइन बेहद आकर्षक है. इसे पेस्टल पिंक और व्हाइट थीम पर सजाया गया है, जिसमें क्रिस्टल झूमर, सुंदर फूलों की सजावट और आरामदायक बेबी पिंक वेलवेट सोफे लगे हैं. कैफे का हर कोना ऐसा है जहाँ लोग तस्वीरें लेना पसंद कर रहे हैं, जिससे यह सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
'Kap’s Cafe' में भारतीय स्वाद का तड़का भी है और ट्रेंडी चीज़ें भी. यहां 'गुड़ वाली चाय' जैसे पारंपरिक पेय के साथ-साथ मॉडर्न कैफे की पेशकशें जैसे Matcha Latte और Vanilla Cold Brew भी मिलती हैं. डेसर्ट में लेमन पिस्ता केक, फ़जी ब्राउनी, डोनट्स और कई तरह की कुकीज़ शामिल हैं.
'Kap’s Cafe' का एड्रेस
कैफे का ambience और इंटीरियर इसे इंस्टा परफेक्ट बनाता है जिसकी वजह से ये सोशल मीडिया में भी धूम मचा रहा है, साथ ही लोगों के दिलों में भी जगह बना रहा है. नॉर्थ अमेरिका की सबसे बड़ी साउथ एशियन कम्युनिटीज में से एक के बीचोंबीच स्थित है ये कैफे. 'Kap’s Cafe' अपने शानदार मेनू की वजह से फूड लवर्स के बीच भी काफी लोकप्रिय हो रहा है. कपिल शर्मा ने खुद सोशल मीडिया पर इस कैफे का एड्रेस शेयर किया है - 8496 120 Street, Surrey, British Columbia V3N 3N5
'Kap’s Cafe' कपिल शर्मा का हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री में पहला बड़ा कदम है. यह दर्शाता है कि कपिल अपनी कॉमेडी के अलावा भी नए क्षेत्रों में अपनी पहचान बनाना चाहते हैं. एक ओर वे नेटफ्लिक्स पर 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के साथ दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर वे इस नए प्रयास के साथ लोगों का दिल जीतना चाहते हैं.