Advertisement

Cannes 2025: नैंसी त्यागी ने चुराया लुक? नेहा भसीन ने किया झूठ का पर्दाफाश!

कान्स 2025 में नैंसी त्यागी के रेड कार्पेट लुक को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. सिंगर नेहा भसीन ने आरोप लगाया है कि नैंसी का ड्रेस डिजाइन चुराया गया था और खुद से बनाया हुआ नहीं था जैसा कि उन्होंने दावा किया था. जानिए इस फैशन विवाद की पूरी सच्चाई और क्या वाकई नैंसी ने झूठ बोला?

20 May, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
12:26 AM )
Cannes 2025: नैंसी त्यागी ने चुराया लुक? नेहा भसीन ने किया झूठ का पर्दाफाश!
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 एक बार फिर से चर्चा का विषय बना हुआ है. रेड कार्पेट पर हर साल की तरह, भारतीय और विदेशी सेलेब्रिटी ने अपने स्टाइल से तहलका मचाया, लेकिन इस बार कानपुर की नैंसी त्यागी ने अपने लुक से सबका ध्यान खींच लिया. नैंसी के गाउन से लेकर ग्लैमरस शॉर्ट ड्रेस तक, हर आउटफिट पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दीं. लेकिन, अब नैंसी के कान्स 2025 लुक को लेकर एक नया विवाद सामने आ गया है, जिससे उनके फैंस को झटका लग सकता है.

नैंसी के लुक को लेकर नेहा भसीन ने क्या कहा?

नैंसी त्यागी ने कान्स के रेड कार्पेट पर जो लुक अपनाया था, उस पर नेहा भसीन, जो कि एक फेमस सिंगर और फैशन आइकन हैं, ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक चौकाने वाला खुलासा किया. नेहा का आरोप था कि नैंसी ने जो कॉर्सेट ड्रेस पहनी थी, वो उनकी खुद की डिजाइन की हुई नहीं थी, बल्कि नेहा भसीन के पिछले लुक से इंस्पायर थी.
नेहा ने इंस्टाग्राम पर नैंसी के द्वारा पहने गए कोर्सेट की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “सोच रही थी... दोनों कॉर्सेट्स काफी हद तक एक जैसे लगते हैं.” इसके बाद उन्होंने अपनी खुद की ड्रेस की तस्वीर भी शेयर की और दोनों लुक्स में समानताएं दिखाईं.

क्या नैंसी ने सच में किया था कॉपी?

नेहा भसीन के आरोपों के बाद ये खुलासा हुआ कि नैंसी ने जिस कॉर्सेट ड्रेस को खुद से डिजाइन किया हुआ बताया था, वो दरअसल द सोर्स बॉम्बे नामक बुटीक स्टोर की डिजाइन थी, जिसे नैंसी ने कान्स से पहले ₹25,000 में खरीदा था. सुरभि गुप्ता, बुटीक की संस्थापक, ने फ्री प्रेस जर्नल से पुष्टि की कि ये डिजाइन उनका था और नैंसी ने इसे अपने हिसाब से पहनने के लिए एक केप एड किया था. सुरभि ने कहा, “यह हमारा डिजाइन है.नैंसी ने इसे खरीदा, तो वो इसे अपनी इच्छानुसार पहन सकती हैं, लेकिन ये हमारा काम है.”

नैंसी त्यागी ने अपनी मां को डेडिकेट किया था लुक

नैंसी त्यागी के फैशन स्टेटमेंट को लेकर पहले फैंस ने उनकी तारीफ की थी. खासकर उनके कान्स लुक के बारे में नैंसी ने एक इमोशनल कैप्शन भी शेयर किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि उन्होंने अपनी ड्रेस को अपनी मां को डेडिकेट किया, क्योंकि ये उनके लिए एक खास रंग था. नैंसी ने बताया कि इसे बनाने में उन्हें पूरे 25 दिन का समय लगा था. इस बयान से नैंसी के फैंस काफी खुश थे, लेकिन अब नेहा भसीन के खुलासे के बाद नैंसी की सच्चाई पर सवाल उठने लगे हैं.

क्या इस विवाद से नैंसी की छवि को नुकसान होगा?
नैंसी त्यागी की फैंस बेसब्री से उनके डिजाइन किए गए DIY ड्रेस और फैशन के लिए उन्हें सराहते रहे हैं, लेकिन अब इस विवाद के बाद उनके फॉलोअर्स के मन में सवाल उठने लगे हैं. क्या नैंसी का ये लुक सच में उनके द्वारा खुद डिजाइन किया गया था, या फिर ये महज एक कॉपी था?

नेहा भसीन के आरोपों ने नैंसी के कान्स लुक पर बहुत बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है, जिससे उनके फैंस को निराशा का सामना करना पड़ सकता है. अब देखना ये होगा कि नैंसी इस विवाद पर क्या प्रतिक्रिया देती हैं और उनके फैंस इस मामले को कैसे लेते हैं.

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें